मेरा फ्रिज कट कट आवाज़ कर रहा है|fridge compressor noise fix?

फ्रिज आवाज क्यों करता है|ये तरीके करें 100 % समस्या दूर होंगी|is a noisy fridge dangerous|

 
फ्रिज आवाज़ क्यों करता है अक्सर लोग इस समस्या से परेशान रहते है ये क्यों आती है इससे पहले हम जानते है फ्रिज हमारे खाने पीने के सामानो को लम्बे समय तक बैक्टीरिया से बचा के रखता है इस कारण से घरेलू रूप से इसका इस्तेमाल काफ़ी ज़्यादा है|विद्युत् घरेलू उपकरण होने के साथ साथ इसमें कई तरह की फॉल्ट भी आती है जो इसके कारण कार्य में बाधा पैदा होती है|

अचानक से फ्रिज ख़राब होने से हमें परेशानी हो जाती है विद्युत् के कम ज़्यादा होने से भी फ्रिज मुख्य रूप से ख़राब होते है|फ्रिज सही से ठंडा व सही काम करे इसके लिए ज़रूरी वे बिजली ठीक आये व बेहतर कार्य करें|




क्यूंकि फ्रिज एक मैकेनिकल सिस्टम पर काम करता है 

या कई बार कंप्रेसर को चलाने वाली रिले भी खराब हो जाती है|इसके अलावा फ्रिज कूलिंग कम करता है या चोकिंग की समस्या आ जाती है|आज हम आपको फ्रिज में एक समस्या के बारे में बतायेगे जिससे आप काफ़ी परेशान रहते है|

अक्सर फ्रिज चलने पर कट कट की आवाज़ आने लगती है|ये एक दो मिनट बाद फिर आती है|इस कारण कंप्रेसर से फ्रिज में ठंडक भी हो पाती है|

चलिए इसके कारण को जानने की कोशिश करते है जिसे जानकर आप घर पर आसानी से फ्रिज को ठीक कर सकेंगे|


                   Table of Content
                 --------------------------------

> फ्रिज में कट कट की आवाज़ क्यों आती है?

> फ्रिज में कट कट की आवाज क्यों आती है?

> पावर पॉइंट या बोर्ड में खराबी?

> फ्रिज की ओवरलोड प्रोटेक्टर की खराबी?

> फ्रिज में कंप्रेसर आयल और गैस का गलत मिश्रण?

> अन्य कारण कट कट आवाज़ आने के?

>फ्रिज मे रिले और ओवरलोड प्रोटेक्टर कार्य क्या      है|

>फ्रिज का कंप्रेसर चलने पर कम्पन करता है?

> कंप्रेसर का अधिक गर्म होने का कारण?

> फ्रिज का पावर पॉइंट  या केबल ख़राब हो गया है?

> फ्रिज के पीछे कट कट की आवाज़ आना सामान्य         घटना है या नहीं?

> फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज का फैन अटक या रुक रहा है?

> कंप्रेसर की गलत(माउंटिंग)फिटिंग करना?

> फ्रिज का unbalance खड़ा होना?

> फ्रिज की बॉडी जंग के कारण ख़राब हो गई है?

> क्या इन्वेर्टर फ्रिज आवाज़ नहीं करता है?

> फ्रिज का डोर हिंज लूज़ (ढीला) हो गया है?

> मेरा फ्रिज गुनगुनाने की आवाज़ क्यों कर रहा है?

> फ्रिज मे गैस ज़्यादा हो गई है?

> फ्रिज खाली रखा हैं?

>फ्रिज की अंदुरुनी सेल्फ, चिलर ट्रे ठीक नहीं लगी हैं?

> फ्रिज के पास से बदबूदार स्मेल और आवाज आ रही है?

> फ्रिज की बोतल रैक ठीक से नहीं लगी है?

>फ्रिज बंद होने पर नॉक या खट सी आवाज़ आती है?

> फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज के फ्रीज़र चैम्बर खोलने पर आवाज़ आती है?

> फ्रीज मे रिपेयर कंप्रेसर लगवाने के बाद आवाज़?

> फ्रिज चॉक हो रहा है?

>फ्रीज़र ठीक से फिट नहीं हुआ है?

> फ्रिज का ड्रेन पाइप पीछे से हट गया है?

> कैपेसिटर का ख़राब होना?

> कौन सा फ्रिज शांत होता है?

> क्या फ्रिज की तेज आवाज़ नुक्सान देती है?

>FAQ

>CONCLUSION


 >फ्रिज में कट कट की आवाज़ आने के कारण?


फ्रिज आमतौर से एक विद्युत् उपकरण होता है कई बार वोल्टेज ठीक ना आने पर फ्रिज का कंप्रेसर चालू नही होता है|इस कारण से इसके कट कट की आवाज़ आती है|वोल्टेज एक बड़ा फैक्टर होता है बार बार बिजली जाने से ये समस्या भी आती है|

आप फ्रिज को जल्दी से बंद कर दे जिससे फ्रिज में बड़ी समस्या पैदा ना हो|


इन्ही भी पढ़े :-




i) >सबसे पहले आप फ्रिज के प्लग को अपने बिजली बोर्ड से निकाल ले इसके बाद फ्रिज को रौशनी वाले स्थान पर रखे|जिससे फ्रिज की पीछे की साइड आसानी से दिख सके |


एक्सटेंशन इलेक्ट्रिकल बोर्ड - Check Price

i bell extension board - Check price 


ii) >अब आप फ्रिज में कंप्रेसर पर लगी रिले और ओवरलोड प्रोटेक्टर को आराम से बाहर निकाल ले|इसके बाद आप फ्रिज के कंप्रेसर की कंटिन्यूटी चैक कर ले|रिले को कंटिन्यूटी से चैक करें अगर इसकी लाइट जलती है तो रिले ठीक है और ओवरलोड भी ऐसे हीं चैक करे|

कंप्रेसर के टर्मिनल में तीन पॉइंट होते है कॉमन पॉइंट, रनिंग और स्टार्टिंग पॉइंट|सबसे ऊपर वाला पॉइंट कॉमन होता है और रनिंग सीधे साइड और उल्टे साइड स्टार्टिंग पॉइंट होता है|

एक कंटिन्यूटी की सहायता से कंप्रेसर को चैक करें कॉमन, रनिंग और स्टार्टिंग पर बारी बारी से कंटिन्यूटी चैक करें लाइट जलनी चाहिए|इसके बाद आप कंप्रेसर की अर्थिंग चैक करें कॉमन पर एक सिरा कंटिन्यूटी का लगाए और दूसरा फ्रिज की बॉडी पर अगर कंटिन्यूटी जलती है तो कंप्रेसर अर्थ है या मोटर जल गई है

इन्हे भी पढ़े -




iii) >अब आप कंप्रेसर को डायरेक्ट चलाये इसके लिए आप एक वायर लीड ले इस पर दो थिम्बल लगाए|आप एक थिम्बल का सिरा कॉमन पॉइंट पर लगाए और दूसरा रनिंग पॉइंट पर लगाए|

एक पेचकस की मदद से आप कॉमन और रनिंग पॉइंट को शॉर्ट करें और क्लेम्प मीटर से इसका करेंट नापे|अगर कंप्रेसर चल जाता है करेंट 0.6 एमपीयर लेता है और कट की आवाज़ नही आती है तो कंप्रेसर ठीक है कोई समस्या नहीं है|


iv) >इसके बाद आप पुरानी रिले और ओवरलोड को कंप्रेसर में लगाए और फ्रिज को दोबारा से चालू करें|आप क्लेम्प मीटर से करेंट भी चैक करें अगर फिर से कट कट की फ्रिज में आवाज़ आती है तो आपकी रिले में खराबी है रिले मे|



पावर पॉइंट या बोर्ड में खराबी?


फ्रिज में कट कट की आवाज़ आने के कारण में लूज़ या ढीले कनेक्शन भी हो सकते है अक्सर जिसमे फ्रिज का प्लग लगा होता है वो पॉइंट जल गया होता है या अन्य बिजली कनेक्शन लूज़ हो सकते है|



आप पावर पॉइंट को चैक करें अगर समस्या है तो ठीक करवाये या करें जानकारी हो ये बेहतर रहेगा|

फ्रिज का ओवरलोड प्रोटेक्टर की खराबी?


फ्रिज में ओवरलोड प्रोटेक्टर को कंप्रेसर को ओवरलोड होने व जलने से बचाता है अगर कभी फ्रिज के पास कंप्रेसर के पास कट कट की आवाज़ आती है तो ये ओवरलोड के कारण आ सकती है तो ऐसे मे इसको बदलने की ज़रूरत पडती है|
                                     
ओवरलोड और रिले - ख़रीदे 


कई बार ओवरलोड में अंदुरुनी खराबी हो जाती है ऐसे में आपको इसको बदलना पड़ता है अगर आपके फ्रिज में भी इस तरह की समस्या आ रही है कट कट की फ्रिज के पीछे तो इस पार्ट्स को बदले पहले|कई बात ओवरलोड लम्बे समय तक ख़राब रहता है हम बदलते नहीं है तो इससे कंप्रेसर ख़राब भी हो जाते है वैसे ये सुरक्षा ही है एक प्रकार की|




फ्रिज में कंप्रेसर आयल व रेफ्रीजिरेन्ट का गलत मिश्रण?


फ्रिज में चीट चिट की आवाज़ आती है इसके आने के कुछ कारण होती है ये समस्या गलत गैस चार्ज करने के कारण होती है|अगर आप एक R-12 गैस के फ्रिज में R-134 गैस को चार्ज करते है तो एक अजीब सी चिट चिट की आवाज़ आती है मानो जैसे गर्म तेल में पानी गिरता है|


फ्रिज आवाज़ क्यों करता है?


फ्रिज R134a कंप्रेसर आयल - ख़रीदे


इसके पीछे गलत गैस का चार्ज करना होता है इसलिए आप वही रेफ्रीजिरेन्ट को फ्रिज में डाले जो फ्रिज में बताया गया है|तो ये समस्या समाप्त हो जाएगी और इसकी लाइफ पर असर नहीं होगा साथ ही कूलिंग भी ठीक नहीं आती है|


इन्हे भी पढ़े - Vlog क्या होता है 

अन्य कारण -कट कट आवाज़ आने की फ्रिज में -



अगर आपके फ्रिज में कट कट की आवाज़ आ रही है तो इसका कारण फ्रिज में गैस ज़्यादा होना हो सकता है कई बार जल्दबाज़ी में गैस चार्जिंग के दौरान गैस ज़्यादा फ्रिज में डल जाती है इससे फ्रिज का कार्य ठंडक कम होने लगती है|

लोड पड़ने पर कंप्रेसर में से आवाज़ आती है कट कट की|इसके लिए फ्रिज की चार्जिंग लाइन पर गेज प्रेशर लगाकर फ्रिज का बेक प्रेशर जाचे|एक नार्मल फ्रिज में गैस का प्रेशर 15 psi रहता है ये गैस पर निर्भर करता है काफ़ी हद तक|



फ्रिज में गैस चार्जिंग कैसे करें?
फ्रिज गैस चार्जिंग 



अधिक गैस होने पर 25 psi प्रेशर होता है ये ओवरलोड की कंडीशन है आप गैस कम करें और फिर चालू करें फ्रिज में आवाज़ समाप्त हो जाएगी ऐसा करने से|


डिजिटल मल्टीमीटर - Check Price 


इन्हे भी पढ़े -


2) >फ्रिज में कट कट की आवाज़ इसलिए आती है क्यूंकि फ्रिज का कंप्रेसर स्टार्ट हीं नही होता है|कई बार फ्रिज का स्टेबलाइज़र खराब होने के कारण भी आवाज़ आने की सम्भावना अधिक रहती है|

आप स्टेबलाइज़र की आउटपुट वोल्टेज को मल्टीमीटर से चैक करें अगर वोल्टेज ज़्यादा आ रही है तो इसको किसी अच्छे इलेक्ट्रीशियन से चैक करवाये|फ्रिज को बिना स्टेबलाइज़र के चैक करें अगर आवाज़ नही आती है तो समस्या उसी में है|



3) >वोल्टेज का 230 से अधिक आना बहुत बार गावों में देखा गया है कई बार डबल फेज आने के कारण भी इस तरह की समस्या आ सकती है|

इसलिए घर की वोल्टेज की ठीक करने के बाद हीं फ्रिज को दोबारा से चलाये अगर आप ऐसे हीं फ्रिज को चलाते है तो फ्रिज कंप्रेसर खराब होने का डर रहता है|



फ्रिज में रिले और ओवरलोड प्रोटेक्टर का काम क्या है


फ्रिज में रिले का काम कंप्रेसर को चालू करना होता है ये वोल्टेज के सिद्धांत पर काम करती है अगर वोल्टेज ज़्यादा आ रही है या कम तो ये कंप्रेसर को चालू नही करती है जो एक अच्छा कार्य है सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर भी|



फ्रिज की रिले कैसे चैक करें?

रिले का चित्र 


इससे कंप्रेसर खराब होने से बच जाता है|वास्तव में ये एक एक बहुत अच्छा सुरक्षा उपकरण होता है|उसके अलावा कंप्रेसर की कॉमन पॉइंट पर एक ओवरलोड प्रोटेक्टर उपकरण लगाया जाता है|ये ओवर करंट होने पर कंप्रेसर को ऑन नही होने देता जिससे कंप्रेसर की मोटर अधिक लोड के कारण जलने से बच जाती है|

इनकी कीमत वास्तव में कम होती है परन्तु ये कंप्रेसर के ज़रूरी सुरक्षा उपकरण में से एक होते है|रिले आजकल पीटीसी टाइप आ रही है ये अधिक तापमान पर भी काम कर लेती है इसकी कीमत 150/- से 200/- तक होती है वही ओवरलोड प्रोटेक्टर 150/- होती है|
फ्रिज का कंप्रेसर चलने पर कम्पन करें फ्रिज का कार्य तो ये समस्या का संकेत देती है परन्तु ये प्रथम हमें एक चीड़ चिढ़ाहट पैदा करता है इसके होने के कुछ कारण होते है जो ये है-

इन्हे भी पढ़े - फ्रिज कौन सा ख़रीदे?


> फ्रिज के कंप्रेसर में कम्पन को समाप्त करने के कंप्रेसर की माउंटिंग के साथ रबर ग्रुमेट लगाते है कई बार ये रबर घिस जाती है ये नहीं लग पाती है तो ये समस्या करता है|

> कंप्रेसर में अंदुरुनी समस्या होने के कारण कम्पन की भी समस्या आती है|


> कंप्रेसर का अधिक गर्म होने कारण?


फ्रिज में कंप्रेसर एक ज़रूरी पार्ट होता है और महगा भी|अधिक वोल्टेज आने कारण भी कंप्रेसर में से अजीब आवाज़ आती है जैसे कोई अंदुरुनी पार्ट में समस्या हो|

अगर आपके सामने फ्रिज में आवाज़ ज़्यादा आती है तो आप फ्रिज बंद कर दे|फ्रिज कंप्रेसर ख़राब कैसे होता है कुछ देर ठंडा होने पर आप कंप्रेसर को चालू करे कंप्रेसर एक अच्छी आवाज़ से चलेगा समस्या सॉल्व हो जायेगे|

> फ्रिज का पावर पॉइंट ख़राब हो गया है?


फ्रिज में पावर जिस पावर पॉइंट या बोर्ड से दी जाती है उसमे खराबी होने के कारण भी फ्रिज में कट कट की आवाज़ आती है लूज़ कनेक्शन से ये समस्या आती है सॉकेट का पॉइंट अंदर की तरफ चला जाता है जिससे फ्रिज के प्लग को अच्छे से सप्लाई भी नहीं मिल पाती है|

इस समस्या के लिए सॉकेट को बदल दीजिये समस्या ठीक हो जाएगी इस तरह की|




फ्रिज के पीछे कट कट की आवाज़ आना सामान्य घटना है या नहीं?


फ्रिज के पीछे कट कट की आवाज़ आना एक सामान्य घटना है भी और नहीं भी इसका पता आप आसानी से मालूम कर सकते है|फ्रिज का कार्य सामान्य रूप से होना चाहिए किसी तरह की आवाज़ इसके ख़राब की ओर संकेत करता है|

> अक्सर बार बार पावर जाने पर कंप्रेसर बार बार चालू बंद होता है इस कारण ओवरकरंट कंप्रेसर लेता है इसमें लगा ओवरलोड प्रोटेक्टर कंप्रेसर से सप्लाई को हटा देता है जिससे कंप्रेसर की वाइंडिंग जलने से बच जाती है|ओवरलोड प्रोटेक्टर में लगी स्प्रिंग ओवरलोड करंट पर फेल जाती है|

> कट कट की आवाज़ अगर एक दो बार आने के कंप्रेसर चालू हो जाता है तो समस्या नहीं है ये आवाज़ ओवरलोड प्रोटेक्टर के अंदर से आती है|

> कट कट की आवाज़ 3 या 4 बार आने पर कंप्रेसर चालू नहीं होता है तो इस समस्या के दो या दिन कारण हो सकते है|

> वोल्टेज का सही नहीं होना|

> कंप्रेसर की खराबी या समस्या होना 

> ओवरलोड प्रोटेक्टर और रिले ख़राब या मालफंक्शन की समस्या होना अक्सर आती है परन्तु चैक करने में ठीक होते है|

इन्हे भी पढ़े - फ्रिज कौन सा ख़रीदे?

फ्रिज के पीछे लगा कंडन्सर कॉइल लूज़ है?

>फ्रीज़र के पीछे जो लोहे की जाली या कंडन्सर कॉइल लगी होती है उसका नट या स्क्रू ढीला हो जाता है मरम्मत कार्य करते समय इसलिए आप इसे चेक करें अगर कट कट की आवाज़ आती है|


फ्रिज आवाज़ क्यों करता है?


>इसके अलावा कंडन्सर कॉइल का कॉइल पाइप फ्रिज बॉडी के साथ अटैच हो रहा है इससे भी कम्पन के कारण आवाज़ आ सकती है|आप उस पाइप पाइप रबर की पैकिंग लगा दीजिये ये ठीक हो जायेगा|


कॉम्बिनेशन प्लायर सेट- ख़रीदे 

फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज का पंखा अटक या रुक रहा है?

फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में कट कट की आवाज़ कई बार आती है कूलिंग कॉइल में जब ज़्यादा बर्फ जमने लगती है बर्फ जमने का कारण इसमें कुछ इलेक्ट्रिकल पार्ट होते है वे ख़राब होते है|डिफ़्रॉस्ट हीटर, या डिफ़्रॉस्ट टाइमर या बाईमेंटल थरमोस्टेट ख़राब होने के कारण कॉइल पर बर्फ अधिक जम जाती है|

सैमसंग फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज फैन मोटर -- ख़रीदे

गोदरेज फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज फैन मोटर -- ख़रीदे 

व्हिर्लपूल फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज फैन मोटर -- ख़रीदे 


आप ये चेक करें की बर्फ अधिक कॉइल पर तो नहीं जम गयी है अगर ऐसा हो तो इस सभी पार्ट्स को चेक करिये ख़राब होने पर बदलिए समस्या ठीक हो जाएगी|इस फ्रिज में डक्ट होती है ठंडी हवा देने के लिए डक्ट की जमीं बर्फ जब मेल्ट होती है तब भी कट कट आवाज़ बर्फ गिरने की आती है|


कंप्रेसर की गलत (माउंटिंग) फिटिंग होना? 

कंप्रेसर की गलत फिटिंग भी इसकी आवाज़ में जिम्मेदार होता है जब हम ख़राब कंप्रेसर के बदले उसमे एक दूसरा कंप्रेसर लगवाते है तो उसके चारो माउंटिंग बोल्ट फिक्स नहीं हो पाते है|फ्रिज केवल दो माउंटिंग बोल्ट पर फिट होता है|अगर कम्पन या अन्य आवाज़ आ रही है तो आप इसको चैक करिये की कंप्रेसर ठीक चारो बोल्ट पर फिट है|

फ्रिज का unbalance खड़े होना?


फ्रिज कैसे रखना चाहिए?



फ्रिज ट्राली -Price Check 


अक्सर फ्रिज समतल सतह पर रखा नहीं होता है फ्रिज में लगे पैर ऊंचे नीचे होने के कारण भी इसमें आवाज़ आ सकती है इसलिए आप फ्रिज की सतह को चैक करें की वे प्लेन है|

फ्रिज की बॉडी जंग के कारण ख़राब हो गई है?



फ्रिज ख़राब कैसे होते है?


WD-40 जंग हटाने वाला स्प्रे - ख़रीदे 


आवाज़ आने की समस्या फ्रिज में जंग लगने के कारण भी आती है इसके कारण निचला हिस्सा ख़राब हो जाता है कंप्रेसर का बेस प्लेट हट जाती है जंग के कारण|आप इस समस्या के समाधान के लिए फ्रिज को बदल दे अन्यथा फ्रिज की बॉडी को मैकेनिक से ठीक रिपेयर करवा लीजिये|




> क्या इन्वेर्टर कंप्रेसर आवाज़ नहीं करता है?


इन्वेर्टर फ्रिज नई तकनीक है इस फ्रिज में कंप्रेसर लगातार चलता रहता है ये तापमान कम ज़्यादा होने पर अपनी गति को कम ज़्यादा करता बंद नहीं होता है|नार्मल कंप्रेसर तापमान आने पर फ्रिज बंद हो जाते है|


फ्रिज आवाज़ क्यों करता है?


तापमान बढ़ने पर फ्रिज चालू हो जाता है बार बार चलने के कारण इसका ओवरलोड प्रोटेक्टर ख़राब हो जाता है या इसकी रिले|इस कारण से इन्वेर्टर फ्रिज आवाज़ आने की समस्या से दूर रहते है ये शोर कम करते है बिजली बचत और कूलिंग भी ज़्यादा|इन सभी बातो से ये साबित हो गया है हाँ अन्य कारण से आवाज़ आती है तो अलग बात है|

फ्रिज का डोर हिंज( ढीला) लूज़ हो गया है?


फ्रिज में हिंज का काम दरवाजे के लोड या दरवाजे को रोककर रखना होता है इसी को हिंज कहते है फ्रिज के दरवाजे के ऊपर एक हिंज लगता है और दूसरा दरवाजे के ठीक नीचे अक्सर कई बार हिंज जंग के कारण टूट या फ्रिज से अलग हो जाता है|

ऐसे में हम रिपेयरिंग के लिए उसका दरवाजा ठीक करवाने को देते है तो कभी कभी ठीक होने के बाद फ्रिज में चु चु की आवाज़ आती है ये उस समय आती है जब हम फ्रिज के गेट को खोलते व बंद करते है|

ऐसा इस कारण हो सकता है गेट हिंज अच्छे से सेट नहीं हुआ है और या गलती से उसका पुराना हिंज जंग के कारण ख़राब हो गया है मरम्मत के समय नया हिंज के कारण ऐसा हो सकता है इसलिए हिंज वही लगवाएं जो पहले फिट था इस कारण से आवाज़ नहीं आएगी|



>मेरा फ्रिज गनगुनाने की आवाज़ कर रहा?

इस तरह की आवाज़ पंपिंग डाउन पर  भी आती है अथवा गैस चॉक होने पर|

फ्रिज मे गैस ज़्यादा हो गई है?

फ्रिज मे आवाज़ आने के कारण मे ये पॉइंट भी काफ़ी मायने रखता है क्यूंकि कंप्रेसर की एक अपनी साउंड होती है चलने पर पर उसमे गैस चार्ज होती है तो उसकी आवाज़ कुछ बदल जाती है परन्तु आवश्यकता से अधिक गैस चार्ज होने पर इस कंप्रेसर की साउंड सामान्य से असामान्य हो जाती लोड के कारण अगर इस तरह की समस्या कभी आती है तो इस चीज़ो को अवशय चैक करवाये|

फ्रिज R600a गैस - ख़रीदे

फ्रिज R134a गैस  -- ख़रीदे

फ्रिज गैस चार्जिंग सेट -- ख़रीदे 

• आप गैस चार्जिंग मीटर से गैस का प्रेशर चैक करें चलने पर गैस का बेक प्रेशर सभी गैसो का अलग अलग होता है R-134a का 12-18 psi होना चाहिए हम 12 psi रखते है और R600a का प्रेशर 0 होता है गैस होने पर भी आप चौकना मत 0 psi आ रहा है गैस चार्ज तो कर दी है चॉक तो नहीं है ऐसा नहीं है|सक्शन लाइन पर बर्फ जमने लगती मोटी मोटी इससे कंप्रेसर गैस को अच्छे ढंग से पंप नहीं कर पाता है आवाज़ आये तो इनको  भी अवशय चैक करें|

फ्रिज खाली रखे है?

कई बार फ्रिज में हम कुछ भी सामान नहीं रखते हैं जिससे आवाज़ आ जाती हैं ऐसा तब होता हैं जब हमारा फ्रिज बड़ी क्षमता का होता हैं और हम उसके अंदर ज़्यादा सामान स्टोर भी ही नहीं कर पाते|


फ्रिज की अंदुरुनी ट्रे सेल्फ, चिलर ट्रे अच्छे से नहीं लगी हैं?

अक्सर फ्रिज मे आवाज़ फ्रिज की क्लीनिंग करने के बाद आती हैं क्यूंकि इसकी चिलर ट्रे ओर अंदुरुनी सेल्फ अच्छे से नहीं लग पाती हैं अगर कभी आवाज़ आये तो आप इसको अवशय चैक करें|


>फ्रिज के पास से बदबूदार स्मेल और आवाज़ आ रही है?


अगर ऐसा कुछ हो रहा है फ्रिज में छोटी लीकेज चार्जिंग पिन वाल्व से हो रहा है फ्रिज बंद करके तुरंत मैकेनिक को बुलाये|

अगर आपके फ्रिज में इस तरह की समस्या आ रही है तो ये फ्रीज़र से आने की अधिक सम्भावना हो सकती है अक्सर जब फ्रिज में गैस चोकिंग होती है तो ये आवाज़ आती है क्यूंकि गैस का प्रवाह अच्छे से नहीं हो पाता|


> फ्रिज की बोतल रैक ठीक से नहीं लगी है?

अक्सर बोतल रैक टूटने के कारण हम इसमें बाजार से लाकर नयी लगा देते है परन्तु ये गलत तरीके से लगने के कारण आवाज़ आती है इसलिए जब भी पुराना पार्ट लेकर जाए समस्या नहीं आएगी आपको बिल्कुल|

 फ्रिज बंद होने पर नॉक या खट की आवाज़ आती है?

आपके फ्रिज में तापमान या पावर जाने पर फ्रिज की कूलिंग समाप्त हो जाती है तो इस दौरान फ्रिज के अंतर से नॉक या खट से आवाज़ आती है तो इसका कारण तापमान का कम ज़्यादा होना होता है|

 उदाहरण फ्रिज कंप्रेसर चलता है तो कूलिंग रहती है तापमान कम रहता है वही जब कंप्रेसर बंद होता है तो तापमान बढ़ जाता है फ्रिज के अंदर इस दशा में फ्रिज के प्लास्टिक पार्ट्स सुकड़ते है और फेलते है जिसके कारण आपको एक आवाज़ आती है ये इसी कारण से आती है आप चिंता ना करें ये कूलिंग प्रीक्रिया का हिस्सा है|

फ्रॉस्ट फ्री फ्रिजर चैम्बर खोलने पर आवाज़ आती है?

अगर आपके फ्रॉस्ट फ्रिज में आवाज़ आती है वे भी कंप्रेसर कूलिंग साइकिल होने के 8 घंटे के बाद तो ये साधारण घटना होती है|

क्यूंकि हर 8 घंटे के बाद बर्फ को हटाने के हीटर साइकिल चालू होती है 15 मिनट तक चलती है जब हीटर गर्म होता है और बर्फ को पिघला रहा होता है चिट चिट की आवाज़ आती है यही घटना साधारण होती है आप इसको आसामान्य मानते है|

फ्रीज में रिपेयर कंप्रेसर लगवाने के बाद आवाज़?

अक्सर रिपेयर कंप्रेसर लगवाने पर आवाज़ आती है इसके अंदुरुनी पार्ट्स में तो इसमें अंदर समस्या है इसलिए नया कंप्रेसर ही लगवाएं वो बेहतर होता है लाइफ भी अच्छी होतीहै जिससे मरम्मत लागत कम हो जाती है|



फ्रिज चॉक हो रहा है?

फ्रिज के फ्रीज़र या कंडसर में आयल जम जाने से गैस का प्रवाह रुकने लगता जिससे फ्रिज में ठंडक कम होने लगती है इसी क़ो चॉक कहते है|कंप्रेसर गैस क़ो पूरे सिस्टम मे घुमाता है ये आयल बाधा उत्पन्न करने एक आवाज़ आने लगती है|

अन्य पढ़े :-






>फ्रीज़र ठीक से फिट नहीं हुआ है?

अक्सर मरम्मत कार्य के दौरान फ्रीज़र ठीक से फिट या स्क्रू ढीला रह जाता है जिसके कारण वाइब्रेशन होती है आप इस समस्या के लिए चेक करें ढीला स्क्रू टाइट करें|

> फ्रिज का ड्रेन पाइप पीछे से हट गया है?

ड्रेन पाइप फ्रीज़र के पानी को कंप्रेसर के ऊपर लगी केप में गिराता है किसी कारणवश से ये ख़राब या निकल जाता है पानी पीछे गिरता है तों आवाज़ आती है इस समस्या के लिए आप पाइप को चेक करें लगा है कि नहीं|

> कैपेसिटर का ख़राब होना?

फ्रिज के कंप्रेसर मे कैपेसिटर का प्रयोग होता है ताकि लोड होने पर वोल्टेज के कारण तो कंप्रेसर की वाइंडिंग ख़राब ना हो|कई बार ये वीक हो जाता है जिससे लोड कंप्रेसर नहीं लेता है और आवाज़ आने लगती है आपको इस समस्या के लिए इसको चेक करें|फिजिकली कंडीशन चेक करें अगर जला है तो आप इसको चेक करें व बदले|



> कौन सा फ्रिज शांत होता है?

आज तकनीकी क्षेत्र में काफ़ी प्रगति हो गयी है  पहले के मुकाबले फ्रिज काफ़ी अच्छे हो गए वे कूलिंग की बढ़ोतरी के साथ शांत भी आ रहे है अगर बात करें तो इन्वर्टर फ्रिज इसका जीता जगता सबूत है जो चलने पर काफ़ी शांत है|

 इसके पीछे कारण क्यूंकि यह नार्मल फ्रिज की तरह बंद चालू नहीं होता है तापमान प्राप्ति पर|इन्वेर्टर फ्रिज तापमान आने पर बंद नहीं होते है इसका कंप्रेसर की धीमी गति हो जाती है जिसके कारण कंप्रेसर बार बार बंद चालू नहीं होता है शोर की सम्भावना ना के बराबर रह जाती है|

अगर आप भी शांत फ्रिज की तलाश में है तो इन्वेर्टर फ्रिज एक अच्छा व बेहतर विकल्प साबित होगा|

> क्या फ्रिज की तेज आवाज नुक्सान देती है?

वैसे सामान्यतया फ्रिज चलने पर थोड़ी आवाज आना स्वाभाविक है क्यूंकि फ्रिज मैकेनिकल सिस्टम पर काम करता है हाँ यदि आवाज़ आवश्यकता से अधिक आ रही है जो आस पास के माहौल को बेकार कर रही है तो आपको फ्रिज तुरंत बंद कर देना चाहिए क्यूंकि आवाज़ से कंप्रेसर का कोई ऐसा कोई पार्ट्स ख़राब हो सकता है जो अभी तक ख़राब ना हुआ हो इसलिए आवाज़ आने पर तुरंत फ्रिज को बंद करें व फ्रिज की शिकायत करें कंपनी या लोकल फ्रिज मैकेनिक को बताये या बुलाये|


> कबाड़ से कंप्रेसर लिया है आवाज कर रहा है?


कुछ लोग कबाड़ से फ्रिज कंप्रेसर खरीद लेते है लालच के चक्कर में पैसा बच जाये ऐसे में अगर कंप्रेसर कबाड़ में मिल भी जाता है तो आवाज करता है तो आपको इसमें धन व्यर्थ बर्बाद नहीं करना चाहिए आप नया कंप्रेसर ही खरीदीये|

> थर्मल बल्ब फ्रीज़र फ्रीज़र से टच हो रहा है?

अगर बात करें तो थर्मल बल्ब थरमोस्टेट का पार्ट होता है ये फ्रीज़र में फिट होता है कभी कभी ये फ्रीज़र से निकल जाता है तो कही टकराकर आवाज करने लगता है तो आपको थर्मल बल्ब को चेक करना है कही ये निकल तो नहीं रहा है|
     

> फ्रिज का एक पैर टूट गया है?

फ्रिज में 4 पैर लगाए जाते है कभी कभी फ्रिज को इधर उधार शिफ्ट करने पर ये पैर एक टूट जाता है जिसके कारण वे फ्रिज unbalance हो जाता है जिसके कारण एक समान समतल इस्पेस ना होने के कारण फ्रिज कम्पन  या वाइब्रेशन करने लगता है|

इससे भी आवाज आ सकती है तो आपको पैर को चेक करना है यदि टूट गया है तो मरम्मत करवाये फ्रिज मैकेनिक से या फ्रिज को समतल करने हेतु एक लकड़ी का गुटका फ्रिज के नीचे लगा दे जिससे फिलहाल में आवाज रुक जाये|

> कंप्रेसर वाटर केप समस्या?

कंप्रेसर के ऊपर पानी का केप लगा होता है जो पानी के माध्यम से कंप्रेसर को ठंडा करता है कभी कभी यें सही से फिट कंप्रेसर के ऊपर नहीं होता है जिसके कारण से आवाज आती है इसको चैक करें|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रशन1)- फ्रिज आवाज़ क्यों करता है?

उत्तर-आवाज़ आने के कई कारण होते है ऊपर विस्तार से बताया है मुख्य कंप्रेसर खराबी, वोल्टेज समस्या, कंप्रेसर माउंटिंग समस्या, और रिले ओवरलोड प्रोटेक्टर खराबी के कारण आवाज़ आ सकती है|

प्रशन2)-कंप्रेसर ख़राब क्यों होता है?

उत्तर- वोल्टेज की समस्या, रिले ओवरलोड की खराबी, कंप्रेसर पुराना होने पर इसके अंदुरुनी पार्ट्स घिस जाते है|

प्रशन3)- फ्रिज की लाइफ कितनी होती है?

उत्तर - वैसे इसका कोई निश्चित समय नहीं होता है कुछ से लाइफ कम हो जाती जैसे बार बार गैस लीकेज हो जाना, कंप्रेसर ख़राब हो जाना, फ्रिज का दरवाजा टूट जाना जंग के कारण आदि इसकी लाइफ को कम कर देते है|

फ्रिज मे कंप्रेसर ज़रूरी भाग होता है सही वोल्टेज आने पर इसकी लाइफ भी बढ़ती है|

प्रशन-4)- रेफ्रीजिरेटर गैस कितने समय तक चलती है?

उत्तर -इसका समय नहीं है ये 1 साल भी चल सकती है 60 साल क्यूंकि गैस लीक होने पर गैस समाप्त होती है वरना कभी भी नहीं होती है|

प्रशन5)- क्या खाली फ्रिज शोर करता है?

उत्तर - कर सकता है फ्रिज मे सामान रखे वजन से हिलेगा नहीं शोर इससे भी आ सकता है|

प्रशन6)-क्या इन्वेर्टर फ्रिज मे कट कट की आवाज़ आती है?

उत्तर -सम्भावना काफ़ी कम होती है क्यूंकि ये नार्मल कंप्रेसर की तरह कार्य नहीं करता है क्यूंकि वे लगातार कार्य करता है जिससे अंदुरुनी पार्ट्स भी कम ही घिसते है जो अच्छा है|

प्रश्न 7)- क्या पुराने फ्रिज अच्छे होते है?

उत्तर- अच्छे होते है अगर वारंटी मिल जाये और कंडीशन अच्छी होनी चाहिए फ्रिज की तो बेहतर है इसके आलावा अगर बिजली बचत करनी है तो ये अच्छे नहीं साबित होंगे और धन भी बच जाता है काफ़ी हद तक|

निष्कर्ष 

उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा इसमें आपकी बताया की फ्रिज में कट कट की आवाज़ क्यों आती है|फ्रिज आवाज़ क्यों करता है अधिकतर रिले और ओवरलोड की समस्या रहती है और अन्य कारण भी बताए|आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करें और कुछ जानकारी कम रही हो तो ज़रूर कमेंट अवशय करिये|


इन्हे भी पढ़े -

                          



                                                      
Blogger द्वारा संचालित.