47+तरीके गांव में पैसे कमाने के|गांव में पैसे कमाने के तरीके|गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका

गांव मे पैसे कैसे कमाए|गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका|


आज हर इंसान परेशान है रोजगार को लेकर गांव मे पैसे कैसे कमाए जब से महामारी (कोरोना) आई है जब से लोगो का मन शहर छोड़कर गांव कि तरफ ज़्यादा हो गया है|इसका कारण मेहगाई, रोज़गार कम होना अगर आप शहर में रहते है तो किराये पर कमरा लेना पड़ता है जॉब के लिए जाते है तो बाइक या कार चाहिए इसमें में धन बर्बाद होता है|


2022 का नया बिज़नेस आइडियाज?


वैसे तो बिजनेस कही भी किया जा सकता है लोगो कि पुरानी मानसिकता है की अगर पैसा कमाना है तो हमें शहर जाना ही पड़ेगा कुछ बिजनेस शहर में सफल होते है और कुछ गांव मे|

अगर आपके पास धन कम है आप शहर के प्रदूषण से बचकर गांव में ही कुछ पूंजी से बिजनेस शुरू करने का मन बना रहे तो ये आर्टिकल आपकी काफ़ी मदद करें मुझे उम्मीद है आप इसमें से एक बिजनेस शुरू कर सकेंगे तो चलिए जानते है|


Table of content 
----------------------------

1)• बेकरी का बिज़नेस शुरू करना


2• भुने आलू (खाने वाले) का बिजनेस शुरू करना


3• मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू करना


4• वेल्डिंग वर्क (फैब्रिकेटर) का बिज़नेस शुरू करना


5• हार्डवेयर और बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस


6• फलो का बिज़नेस शुरू करना


7• बाइक की रिपेरिंग का बिज़नेस करना


8• कारो व बाइक की धुलाई बिज़नेस


9• बाइक रिपेरिंग का बिज़नेस करना


10• फ्रिज एसी का बिज़नेस करना


11• गैस चूल्हा रिपेयर बिज़नेस शुरू करना


12• भट्टे (ईट) का बिज़नेस करना


13• फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी नई पार्ट्स बिज़नेस


14• होम टूयशन का बिज़नेस करना


15• छोटे बच्चों का प्ले स्कूल बिज़नेस


16• चाय की दुकान बिज़नेस


17• पिज़्ज़ा बर्गर शॉप बिज़नेस


18• फूलो का बिज़नेस


19• किराना की दुकान का बिज़नेस


20• अंडे का बिज़नेस


21• इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल शॉप बिज़नेस


22• ई- रिक्शा स्पेयर पार्ट्स एंड रिपेरिंग बिज़नेस


23• कपडे टेलर शॉप बिज़नेस


24• सलून शॉप का बिज़नेस


25• मकान किराया रेंट का बिज़नेस


26• CSC सेंटर (कॉमन सर्विस सेंटर) बिज़नेस


27• मेडिकल स्टोर बिज़नेस


28• टेंट हाउस का बिज़नेस


29• ककरोदे फल का बिज़नेस


30• तम्बाकू का बिज़नेस


31• सप्ताहिक बाजार का बिज़नेस


32• दूध का बिज़नेस


33• मौसमी बिज़नेस करना


34• नक़्शे बनाने का बिज़नेस


35• फूलो का बिज़नेस


36• मैरिज होम का बिज़नेस


37• पंचर की शॉप का बिज़नेस


38• पुरानी कार बेचने खरीदने का बिज़नेस


39• पुराने फ्रिज एसी, वाशिंग मशीन खरीदने का बिज़नेस


40• पान का बिज़नेस


41• फर्नीचर, टीवी, फ्रिज बेचने का बिज़नेस


42• दुकान पर सामान पहुंचाने का बिज़नेस


43• बैग रिपेरिंग की शॉप बिज़नेस


44• छोटा डिपार्टमेंटल स्टोर बिज़नेस


45• नर्सरी (पेड पौधों) का बिज़नेस


46• जिम का बिज़नेस


47• कबाड़ का बिज़नेस


48• बरुले का बिज़नेस 



1)- बेकरी का बिज़नेस शुरू करना


अगर आप फ़ूड आइटम की जानकारी रखते है या आपका इतना शौक हो तो ये बिज़नेस आपकी मदद कर सकता है बेकरी बिज़नेस बेकरी में कई तरह की चीज़े बनती है जैसे फेन, टोस्ट, ब्रेडबिस्किट, बन आदि रोज़ाना खाने वाली वस्तुए जिसे हर इंसान इस्तेमाल करता है|


20222 का नया बिज़नेस आईडियाज?


अगर चाय की दुकान हो जी तो टोस्ट या फैन, बन मिल जायेगे सुबह की शुरआत आप इससे करते है शुरुआत में आपको बेकरी की जानकारी लेनी पड़ेगी कुछ काम करके फिर आप अपना काम कर सकते है छोटे लेवल इसके अलावा किसी बेकरी में आप सप्लाई का काम भी कर सकते है कमिशन एजेंट की आप इस तरह खुद के बोस होंगे जितना काम करोगे उतना पैसा मिलेगा|

बेकरी के काम को बड़े स्तर पर काम करना चाहते है तो आप फ़ूड एंड प्रेजर्वेशन का कुछ महीनों का कोर्स भी कर सकते है ये आपको अपने बिज़नेस कप बढ़ाने में मदद करेगा|


इन्हे भी पढ़े - घर बैठे पैसे कमाए 

2)- भुने आलू का बिज़नेस


खाने पीने का काम हर जगह चलता है लेकिन हम यहाँ गांव में कौन सा बिज़नेस करें बता रहे है गांव के आदमी को बेसिक चीजे पसंद होती है जैसे आलू आइटम समोसा पिज़्ज़ा कई लोगो को नापसंद हो सकता है|बचपन में जब आप गांव गए होंगे दादी नानी के तो आपने भट्टे के भुने हुए आलू ज़रूर स्वाद लिया होगा आज भी इन चीज़ो की मांग है यहाँ इनको लोग शौक से खाते है मैंने कुछ आलू वालो को अच्छा पैसा कमाते देखा है|



आप भी भुने आलू का बिज़नेस कर सकते है ये काम मुनाफे में अच्छी बचत देता है शुरू में धन के कारण आपको खुद करना होगा काम चलने पर आप कुछ और आदमी भी रख सकते है पगार पर|बैठने के लिए कुछ कुर्सी स्टूल रख दीजिये लोगो को बैठ कर खाने में आनंद आता है ऊपर आपको एक पिक्चर दिखाई ये यूपी क्षेत्र मे मशहूर शम्भू आलू वाले है जो काफ़ी अच्छा स्वाद से भरपूर मजा देते है|


3)- मोबाइल रिपेरिंग का बिज़नेस


आज मोबाइल हर घर में है इसके बिना रह पाना नामुमकिन सा लगता है अगर मोबाइल फ़ोन ख़राब हो जाता है तो आप उसे जल्दी ठीक करवाने की सोचते हो चाहे उसमे कितना पैसा खर्च क्यो ना जाए|अब मोबाइल रिपेयरिंग का बिज़नेस शुरू कर सकते है वे भी कम कीमत में आपको कुछ बेसिक टूल सोल्डरिंग आयरन, मल्टीमीटर चाहिए|फ़ोन में जैक चार्जिंग होते है फोल्डर की समस्या आप शॉप पर नये कवर भी रख सकते है|


4)-वेल्डिंग शॉप बिजनेस


गांव भी अब शहरो जैसा दिखने लगा अब मिट्टी के घरों की जगह पक्के मकान बन रहे है दरवाजे भी आज लकड़ी के नहीं रहे इनके जगह लोहे के सुन्दर गेट लोग लगवा रहे है इसलिए वेल्डिंग का बिजनेस काफ़ी अच्छा है इसमें आप शुरुआत में वेल्डिंग के छोटे कार्यों को करें डेंटिंग कार्य, फिर दरवाजे जगले बनाये आप एक छोटी वेल्डिंग मशीन रखिये जो बाहर के कार्य को करने में मदद करें|

फिर बिज़नेस बढ़ने पर आप कुछ रेडी मेड दरवाजो को रखिये जिससे अच्छी बिक्री आपकी होंगी आप दुकान का शटर का कार्य भी कर सकते है एक नार्मल 10000/- का बनता है|इसमें काफ़ी बचत हो जाती है इसलिए इस कार्य को आप गांव में कर सकते है और पैसे भी कमा सकते है|

5)- हार्डवेयर और बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस


गांव में अब नये नये मकान बन रहे है लोग नये नये डिज़ाइन के पेंट पुट्टी करवा रहे है ऐसे में एक हार्डवेयर शॉप की ज़रूरत पडती है जहा से हम सामान खरीद सके|आप भी हार्डवेयर जिसमे पेंट, का सभी सामान मिलता है बिल्डिंग मटेरियल में सीमेंट, मोरम, गिट्टी ईट की मांग भी हर समय रहती है जिससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है|


6)- फलो का बिज़नेस शुरू करना?


गाँव हो या शहर हर जगह फलो का बिज़नेस करना काफ़ी फायदेमंद होता है हर व्यक्ति बीमार हो तक सही सभी फल को अधिक खाना पसंद करते है क्यूंकि इसमें कई सारे विटामिन मिलते है|


2022 का नया बिज़नेस आइडियाज?


अगर आप गाँव में फलो का काम करना चाहते है तो आप आसानी से कर सकते है आपको कुछ नहीं करना है|केवल सुबह सुबह थोक मंडी में जाना होगा वहाँ से फलो की (टोकरी) क्रैट लेनी होंगी एक क्रैट में 14 किलो आते है|


आपको ये पूरी लेनी पड़ेगी आप इनको रेहड़ी पर बेच सकते है फलोe आपको कागि मुनाफा होता है क्यूंकि अगर आप थोक मंडी से लेकर आते है आपको 60 रूपए या 80 रूपए सेब में मिल जाता है सीजन के हिसाब का वही आप 100 रूपए/किलो बाजार में बेच सकते है|

आप फलो को शादियों में पैक करके भी दे सकते है, फेस्टिवल में काफ़ी डिमांड होती है अगर आप इसको सही से करते है समय पर तो आप फलो के बिज़नेस में सफल होंगे|पैसा अच्छा कमा पाओगे|

7)- बाइक की रिपेयरिंग का बिज़नेस?

बाइक हर व्यक्ति के घर है सभी लोग कार को ऑफॉर्ड नहीं कर सकते है क्यूंकि इसमें पेट्रोल काफ़ी ज़्यादा लगता है साथ ही अब महगा  ही हो गया है|

बाइक की सर्विस का कार्य हमेशा चलने वाला है यहाँ तक कि लॉकडाउन में भी काम हुआ जब सारे काम बंद थे|बाइक कि सर्विस एक निश्चित समय पर होती है कुछ नाम हो ना हो लोग 2000 किमी पर करवाते ही करवाते है क्यूंकि सर्विस ना करवाने पर इंजन जाम होने कि समस्या आ सकती है|

अगर बाजार में अगर देखे तो कारो कि संख्या कम होंगी वही बाइक कि संख्या ज़्यादा है हम यहाँ गाँव में चलने वाले बिज़नेस कि बात कर रहे है लेकिन ये बाइक का काम सब जगह मुनाफे वाला है|

लेकिन गाँव में लोग ज़्यादातर बाइक को ही इधर उधर जाना पसंद करते है कहने का मतलब ही जितनी संख्या अधिक होंगी काम बिज़नेस उतना ही ग्रो करेगा तो आपको ये बिज़नेस काफ़ी फायदा देने वाला साबित हो सकता है|बाइक रिपेयरिंग के साथ आप इसके पार्टस भी रख सकते है अगर थोड़ा बहुत पैसा है तो नहीं है तो आप शुरू में रिपेयर कार्य पर ही ध्यान दीजिये धीरे धीरे इनकम होने पर करिये|

अगर आपके पास पैसे बिल्कुल नहीं है किसी शॉप किराए पर लेने तो चिंता ना करें आपके पास एक अच्छा विकल्प है आपने देखा होगा 0% लागत का आप बाइक का कुछ सामान हाईवे या रोड पर रखकर शुरू कर सकते है एक दो जगह लिखवा दीजिये यहाँ बाइक का काम अच्छे से होता है इस तरह जब आपको काम मिलने लगे तो आप एक शॉप ले सकते है|

इसको कम पढ़े लिखें लोग भी कर सकते है काम सीखना काफ़ी आसान है किसी बाइक दुकान पर सीख सकते है|


8)-कारो और बाइक की धुलाई?


आज हर जगह लोग कही पर आने जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा अवश्यकता होने पर ही करते है वे अपने निजी वाहन को अधिक प्रयोग करते है क्यूंकि वे किसी भी समय ज़रूरत के समय दिन या रात काम कर सकते है|

इस तरह लोगो के पास बाइक और कारो की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है गाँव में भी अब लोग कारो को ले रहे है शहरो से पुरानी खरीदकर क्यूंकि वे परिवार के साथ एक साथ पार्टी या शादी अन्य जगह जा सकते है|


हमारे या अधिक धूल मिट्टी के कारण इन कार बाइक में गंदगी जम जाती है हम घर पर इतने अच्छे से क्लीन नहीं कर सकते है जितने की धुलाई सेंटर में जो सकती है|धुलाई सेंटर में सभी तरह के सामान होते है प्रेशर गन नोजल आदि कई तरह के जैक जहा गाड़ी को अच्छे से क्लीन किया जाता है कई स्थानों पर आटोमेटिक क्लीन सुविधा भी होती है|


हम आपको यहाँ केवल कम लागत के बिज़नेस की सलाह दे रहे है जिससे आपकी पूंजी खर्च ना हो और आप अच्छा पपैसा कमा सके ये बिज़नेस में करने में ना ज़्यादा पढ़ा लिखा चाहिए ना ही बड़े बड़े सफाई करने वाली मशीन आप कुछ कीमत में कर सकते है पाइप और एक पंप लेना है जो आपको ऑनलाइन आसानी से 4000/- रूपए तक मिल जायेगा जिससे आप ये कार बाइक धुलाई का कार्य शुरू कर सकते है|

इसके साथ आप अपने किसी दोस्त को बाइक रिपेयर का काम भी खुलवा सकते है जिससे आपको फायदा होगा जब वे रिपेयर करवाने आएगा तो वाशिंग कार्य भी करवाएगा इससे आपको इनकम कुछ दिन में बढ़ी दिखा जाएगी|


9)- फ्रिज एसी रिपेयर का बिज़नेस?


आज शायद ऐसा कोई घर ही बचा हो जहा पर इनका प्रयोग ना हो रहा हो पहले ये उपकरण केवल सीमित लोगो की पहुंच में थे केवल लेकिन वे कहते है ना आवशकता अविष्कार की जननी है तापमान बढ़ोतरी के कारण इनकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती गयी आज ये गाँव में  ही लोगो के पास आ गए है|


2022 का नया बिज़नेस आइडियाज?


लोग डाउन के बाद से लोगो ने शहर छोड़ दिया आमदनी कम के के कारण अगर आपके पास इससे सम्बंधित अनुभव है तो आप इन कार्यों को कर सकते है क्यूंकि फ्रिज ख़राब होने पर तुरंत ठीक करवाते है क्यूंकि इसमें स्टोर सामान नष्ट ना हो और अधिक गर्मी होने पर एसी ख़राब होने पर तो हमें एसी मैकेनिक ही नहीं मिलते है वे बिजी होते है|

इन सबका लाभ अब गाँव में जाकर एसी फ्रिज का काम कर सकते है गाँव आज भी ऐसे हैँ जहा ठीक करने वाला 1 महीने बाद आता है वे भी शहर से यों आप समझ लीजिये आपको इस बिज़नेस से कितना लाभ होने वाला है|



10)-गैस चूल्हा रिपेयर का बिज़नेस?


आज हर कोई चूल्हे लकड़ी को छोड़कर गैस चूल्हा को प्रयोग कर रहा है इसका कारण पहला तो ये है ये प्रदूषण को रोकने में सहायता करता है और समय भी बचाता है सेहत को भी अच्छा रखता है कहने का मतलब है चूल्हा ही बेस्ट है|

कभी कभी इसमें समस्या भी आने लगती है जैसे कम जलना या पाइप ख़राब होना आदि कई कारण हो सकते है ऐसे में हम इसको ठीक करवाने जाते है तो वे पैसे अधिक लेता है तो मन में विचार आया कि ये बिज़नेस हर समय चलने वाला है कही भी इसके इसमें लागत भी नहीं है अगर आपके पास सामान पार्ट्स रखने के पैसे ना हो तो आप केवल रिपेयर का काम भी कर सकते है जो आपको काफ़ी लाभ देगा|

मेरी जानकारी में कुछ लोग ऐसे है जो इस काम से काफ़ी बड़ा बिज़नेस सेट कर दिए है कुछ एक में बस आपको ग्राहक को अच्छी चीज देनी है क्वालिटी वाली जिससे वे आपके पास आये किसी के पास ना जाए|


इसमें पढ़ाई कि कोई समस्या नहीं है कोई भी इंसान शुरू कर सकता है तो आपको इससे भी डरना नहीं है कि मै कैसे करू मै तो पढ़ा लिखा नहीं हू हम ऐसी जगह इसकी दुकान रख सकते है जो घनी आबादी मै हो किरायदार हो क्यूंकि वे छोटे सिलिंडर मै गैस भरवाते ही है उनके पास समय नहीं होता है तो इसका लाभ आपको उठाना है|

ओरिजनल पार्ट्स को लगाना है रिपेयर करते समय जिससे आपकी दुकानदारी अच्छी रहे और लोग आपके ऊपर भरोसा करें तो ये बात आपको सफलता के शिखर पर ले जा सकती है|इन बातो को आपको याद रखना है हमेशा|

11)-ईट और भट्टे का बिज़नेस?


ये काम भी काफ़ी सफल हो सकता है क्यूंकि लोग अब गावों मै भी अच्छे अच्छे मकान बना रहे है ऐसे मै वे घर मै लगने वाले मटेरियल को अच्छी क्वालिटी का लगाना चाहते है जिससे भविष्य मै मकान मै कमी ना आये|

आप ईट भट्टे का बिज़नेस कर सकते यदि आपके पास पैसा नहीं है तो आप ईट को बेचने का कार्य कमिशन के रूप मै भी कर सकते है जिससे आपको अपने पास से कुछ भी पैसा लगाने कि ज़रूरत नहीं पडती है|

आप इस तरह घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते है इसको करने मै आपको पैसे लगाने के साथ कम पढ़ा हुआ भी चल सकता है|गाँव में ये बिज़नेस का क्षेत्र इसलिए बढ़ सकता है क्यूंकि लोग अपने कच्चे मिट्टी के मकानों को तोड़ रहे है उन्हें पक्के घरों को रूप दे रहे है जिससे वे सुन्दर दिखे खासकर कच्चे मकान बरसात में गिर जाते है कई कारण है जो आपको इस बिज़नेस को सफल बनाने में मदद काफ़ी करेंगे|

12)- फ्रिज वाशिंग मशीन पार्ट्स शॉप?


आज घरेलू उपकरण हर जगह है शहर हो या गाँव इसलिए इनको मरम्मत के समय कुछ पार्ट्स का इस्तेमाल होता है इनमे से वाशिंग मशीन फ्रिज ज़रूरी है अक्सर गाँव में कोई मैकेनिक ठीक करने आता है किसी कारण से वे फ्रिज ठीक करने का सामान बहुत जाता है या उस समय ज़रूरत होती है|


अब उसके लिए दूर जाना क्यूंकि वे 100 किमी से आया है ठीक करने तो उसको चाहिए एक पास कि दुकान से फ्रिज का पार्ट्स खरीद कर फ्रिज ठीक कर दू ऐसे में फ्रिज ठीक नहीं हो पाता है आपको इसी का लाभ आपने बिज़नेस को बढ़ाने में करना है जिससे आप अच्छा पैसा कमा सके|


गाँव में आप फ्रिज वाशिंग मशीन के कुछ ज़रूरी पार्ट्स शॉप रख सकते है इसमें काफ़ी फायदा है कुछ सामान हर समय आवश्यकता पडती है आपसे वे लेने आएगा अगर आप शहर में है और सोच रहे है कोई काम करें जिसकी आपको जानकारी है तो आप ये काम कर सकते है इसमें पढ़ाई कि अधिक ज़रूरत नहीं पडती है साथ ही कम पूंजी में काम हो जाता है|

13)- फेस्टिवल सीजन वाला बिज़नेस?


फेस्टिवल हर जगह होते है लेकिन लोगो के शॉपिंग करने कि जगह अलग होती है आपको बता दू शहरो में शॉपिंग का एक मात्र स्थान माल हो गए है जो लोग चाहते है हम एक जगह से सारा सामान खरीद ले तो माल उनकी इस ज़रूरत में काफ़ी अच्छा होता है|



लेकिन ये पैसे वालो तक ही सीमित है और शहर तक बात हम गाँव कि कर रहे तो आप इसी आईडिया को अपने सीज़न बिज़नेस में कर सकते है सीज़न बिज़नेस वे होते जो फेस्टिवल में ही किये जाते जैसे होली,दीवाली ईद आदि मौको पर|

आपको बस इसमें दो दिन काम करना है जो आपको काफ़ी मुनाफा देने के सक्षम है आप ऐसे सोच रहे होंगे कि और दिनों में क्या करें तो आपको जो बिज़नेस आईडिया जो ऊपर बताए है उनको भी करें ये आप बोनस के तौर पर भी कर सकते है|

14)-होम टूयशन का बिज़नेस?


आज बच्चो के माता पिता स्कूल कि शिक्षा के चाहते है उनका बच्चा और अच्छा पढ़ाई करके जीवन में सफल हो जाए तो वे बच्चे को टूशन में पढ़ने भेजते है इससे उनकीपढ़ाई में सुधार होता है वे एग्जाम में अच्छे नंबर पास टॉप होते है|


2022 का नया बिज़नेस आइडियाज?



तो अगर आप स्कूल में टीचर है या कुछ कोर्स करें है शिक्षा का अनुभव है तो आप होम टूशन खोल सकते है शुरू में हो सकता है आपके पास बच्चे पढ़ने ना आये तो चिंतित नहीं होना है आप अच्छा पढाये जिससे बच्चे टॉप करेंगे तो आटोमेटिक आपका नाम फेमस हो जायेगा|

आप खूब पैसा और इज़्ज़त कमा सकेंगे और इसमें आपको ज़्यादा धन लगाने की ज़रूरत भी नहीं होंगी कुछ कुर्सी मेज और आप इस बिज़नेस का बड़ा कर सकते है|

15)- बच्चो के आइटम सेल करके?


बच्चो के खिलोने आप रख सकते हैं दुकान हैं या इसको साप्ताहिक बाजार मे जाकर भी बेच सकते हैं|अब बच्चो के आइटम आटोमेटिक रिमोट से चलने वाले आ रहे हैं जिनकी खूब डिमांड हैं|

> बरुले का बिज़नेस?

ये भी गावों में काफ़ी पॉपुलर खाने आइटम है जो आलू को तलकर बनाया जाता है खासतौर पर इसे अलीगढ शहर का मशहूर आलू कहा जाता है ये काफ़ी स्वादिष्ट होता है आप इस काम को करके महीने के अच्छे पैसा कमा सकते है|

इसमें लागत भी कम है और अनपढ़ भी कर सकता है और पढ़ा लिखा भी तो आप महीने के बरुले का काम करके 25000 हजार रूपए आराम से कमा लेते है अगर मेहनत लगन से काम करते है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?


Q-गाँव में सबसे अच्छा बिज़नेस हम कर सकते है?

Ans-आपको कई सारे बिज़नेस आईडिया मिल जाते है जैसे बाइक रिपेयर शॉप, ईट का बिज़नेस, गैस चूल्हा, आदि कई सारे है आपको बताए गए है सभी आपको लाभ देंगे|

Q-गाँव मे लोग क्यों रह रहे है?

Ans-गाँव मे भी अब आप बिज़नेस कर रहे है जिससे वे अपनी जिंदगी को अच्छे से जी पा रहे है|

Q-गाँव मे सबसे सफल बिज़नेस?

Ans-खेती का है इसके आलावा रेस्टॉरेंट का बिज़नेस नया है और अच्छा भी  और पिज़्ज़ा शॉप अच्छा आईडिया है|

निष्कर्ष -


इस लेख में आपने सीखा गाँव में पैसे कैसे कमाए आज शहर से ज़्यादा रोज़गार के विकल्प गाँव में उत्पन्न हो रहे है क्यूंकि लोग आज प्रदूषण के चलते शहर से दूर बच रहे है|गाँव में अनेक बिज़नेस के तरीके आपको बताए है वे ज़्यादातर कम पूंजी से शुरू होते है और इन बिज़नेस को करने में आपको शिक्षा कि भी ज़रूरत नहीं पडती है|अगर आपका प्रशन हो तो कमेंट करना और ये लेख पसंद आया हो तो शेयर करना|



      इन्हे भी पढ़े -        

                                 • डेली पैसे कैसे कमाए
                                 • मोबाइल हैक कैसे बचाये

       
                                                       
                               

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.