फ्रिज कौन सा ख़रीदे|fridge kaun sa kharide
फ्रिज कौन सा ख़रीदे डायरेक्ट कूल या फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज?
गर्मीया आते आते हम एक नया फ्रिज खरीदने को सोचते हैं वैसे तो बाजार में कई प्रकार व मॉडल के फ्रिज आते हैं हम इन सबकी बात नहीं करेंगे|
जब फ्रिज लेने की बारी आती हैं फ्रिज कौन सा ख़रीदे तो हम परेशान हो जाते हैं कि कौन सा फ्रिज ले जो हमारी ज़रूरत पूरी कर सके|परन्तु ये कौन बताएगा फ्रिज कौन सा ले आपके पास दो पसंद आती हैं फ्रिज की सिंगल और फ्रॉस्ट फ्री|
सिंगल डोर फ्रिज के अपने कुछ फायदे होते हैं जबकि फ्रॉस्ट के अपने दोनों की कीमत में भी काफ़ी अंतर होता हैं|इन दोनों फ्रिज में मरम्मत सबसे कम किस फ्रिज की होती हैं|
इन सभी बातो को आप जानेगे साथ मै आपको बताऊंगा कौन सा फ्रिज बेहतर रहेगा आपके घर के लिए बजट के साथ|इसलिए आप आर्टिकल मै पूरा पढ़ना अच्छा लगे तो आप शेयर करना|
फ्रिज कौन सा ख़रीदे |
Table of Content
----------------------------
1)- फ्रीज को खरीदने से पहले ये बाते ज़रूर जान ले
2)- फ्रीज कैसे लेना चाहिए
3)- आवश्यकता को देखे
4)- फ्रीज की कीमत
5)- फ्रीज कैसे लेना चाहिए
6)- फ्रीज कितने स्टार का अच्छा होता है
7)- फ्रीज की सर्विस अच्छी होनी चाहिए
8)- मरम्मत लागत कम हो
9)- घर को रखने का ध्यान
10)- डायरेक्ट कूलर फ्रीज और फ्रॉस्ट फ्री फ्रीज में कौन बेहतर
11)- दोनों में समस्या किस फ्रीज में आती है
12)- दुकान के लिए फ्रीज
13)- ई.एम.आई. पर फ्रीज खरीदना
14)- क्या सेकंड हैंड फ्रिज खरीदना है
15)-FAQ
16)-CONCLUSION
फ्रिज को खरीदने से पहले ये बाते ज़रूर जान लें?
फ्रिज कैसे लेना चाहिए
---------------------------------
1)- अपनी आवश्यकता को देखे?
फ्रिज लेना आसान काम हैं आप बाजार जाईये ले आईये काफ़ी कंपनी के फ्रिज आपको मिल जायेगे परन्तु ये जल्दबाज़ी का सौदा हैं आपको इससे बचना चाहिए|जब भी आप एक नया फ्रिज ले अपनी ज़रूरत का ख्याल रखे मतलब अगर आपके परिवार मै कम लोग या बेचैलर हैं तो आपको एक सिंगल डोर फ्रिज को मान्यता देनी चाहिए|
यदि आप एक बड़ी क्षमता का फ्रिज लेते हैं तो पहले कीमत ज़्यादा देनी पड़ेगी इसके साथ यदि आपके घर की स्टोरेज क्षमता कम हैं फ्रिज खाली चलेगा बिजली खपत ज़्यादा होंगी|
दूसरी तरफ आपके परिवार में लोग 8 हैं आपको एक फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज 300 लीटर क्षमता का लेना चाहिए ये काफ़ी स्टोरेज आपको देता हैं सिंगल डोर की तुलना में इसलिए आप फ्रिज लेने से पहले ज़रूरत को देखे|
इन्हे भी पढ़े -क्या पुराना फ्रिज खरीदना चाहिए
2)- फ्रिज की कीमत
आप एक अच्छा फ्रिज लेना चाहते हैं लेकिन आप उसे लेने में असमर्थ हैं क्यों क्यूंकि फ्रिज की कीमत आपके बजट से अधिक हैं|आप फ्रिज तो ले लेगे जैसे तैसे परन्तु बाद में आपकी जेब खाली हो जाएगी|
दोस्तों मेरे कहने का मतलब केवल इतना हैं आप अपने बजट के अनुसार ही एक कम कीमत का अच्छा फ्रिज ख़रीदे जिससे आपका परिवार फ्रिज लाने पर आनदित हो ना की उदास|अगर आपकी फॅमिली में 4 लोग रहते हैं तब आप एक 3 स्टार रेटिंग का किसी भी कंपनी का फ्रिज ले आईये|
साधारणतया एक सिंगल डोर फ्रिज 190 लीटर में आपको 12000/- से 15000/- कीमत तक का आसानी से मिल जायेगा वही फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज आपको 19000/- से लेकर 45000/- तक का मिल जायेगा क्यूंकि फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज की क्षमता 200 लीटर से शुरू होकर 800 लीटर तक जाती हैं हाँ आप 245 लीटर का फ्रिज 21000/- कीमत में मिल जायेगा|
इसलिए बाजार में फ्रिज लेने से पहले कीमत का ख्याल रखे अपना बजट और कौन सा लेना हैं घर से ही सोच कर जाए|
3)- फ्रिज कितने स्टार का अच्छा होता हैं?
बिजली बचत एक ज़रूरी मुद्दा हैं हम सब चाहते हैं फ्रिज कम बिजली की खपत वाला होना चाहिए ऐसे में स्टार रेटिंग आता हैं क्या होता हैं स्टार रेटिंग? जवाब आसान हैं ये बुयरो एनर्जी एक संस्था हैं जो ये स्टार रेटिंग को पास करती हैं|
Godrej 185 लीटर 4 स्टार - Check Price
सैमसंग 198 लीटर 5 स्टार - Check Price
वे कहती हैं कम स्टार रेटिंग अप्लायन्सेस कम बिजली बचत करते हैं और 5 स्टार सबसे ज़्यादा|5 स्टार फ्रिज की कीमत 2 स्टार से ज़्यादा होती हैं क्यूंकि ये बिजली की ज़्यादा बचत करता हैं|
इसलिए आप एक 5 स्टार का फ्रिज लीजिये ये बिजली बचत करेगा इसके आलावा आजकल बिजली बचत करने में इन्वेर्टर फ्रिज काफ़ी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं|इन्वेर्टर फ्रिज 5 स्टार में भी आ रहे हैं|
आपका बजट 5 स्टार का नहीं हैं तो निराश ना हो आप 3 स्टार या 4 स्टार फ्रिज को चुन सकते हैं|परन्तु 1 और 2 स्टार रेटिंग वाले फ्रिज से बचे लेने से|
4)- फ्रिज की सर्विस अच्छी होनी चाहिए
फ्रिज की सर्विस से मतलब होता हैं जब फ्रिज वारंटी पीरियड में ख़राब हो जाता हैं तो कंपनी सर्विस कैसी देती हैं|आपकी फ्रिज शिकायत पर कंपनी कितनी जल्दी मैकेनिक को आपके घर भेज रही हैं ठीक करने के लिए ये बात मायने रखती हैं|
कुछ कंपनी की सर्विस पॉलिसी काफ़ी अच्छी होती हैं वे अपने ग्राहक को इम्पोर्टेंस देती हैं और साथ ही अपनी साख को भी बनाना चाहती इसलिए वे शिकयत दर्ज करने के 24 घंटेके अंदर अपने मैकेनिक को आपके घर सर्विस के लिए भेजती हैं|
फ्रिज ठीक हो जाने पर कंपनी ग्राहक को कॉल करके फ्रिज ठीक होने की सूचना लेती हैं इसे रिव्यु कहते हैं जो ग्राहक और कंपनी के बीच अच्छे सम्बन्ध को बनाने के लिए किया जाता हैं|
कुछ कंपनी की सर्विस पॉलिसी अच्छी नहीं होती हैं कई दिनों तक वे अपनी सर्विस नहीं दे पाते हैं|हम कैसे पहचाने किसकी सर्विस अच्छी हैं और नहीं इन बातो को याद रखे---
> फ्रिज लेने से पहले आप अपने मित्र या रिश्तेदार से पूछ उनके पास कौन सा फ्रिज हैं वे ठीक कार्य कर रहा हैं सर्विस कैसी हैं इन प्रशनो के उत्तर से आप समझ जायेगे कौन फ्रिज अच्छा हैं हाँ ये कम से कम 5 लोगो से जानकारी लीजिये|
> टीवी विज्ञापन से कुछ बचे हाँ फीचर की जानकारी आप ले सकते हैं|
> फ्रिज लेने से पहले फ्रिज डीलर से मालूम करिये फ्रिज सर्विस किसकी अच्छी हैं उससे आपको फ्रिज लेने में मदद मिलेगी|
सैमसंग 192 लीटर 3 स्टार इन्वर्टर फ्रिज -ख़रीदे
5)- मरम्मत लागत कम हो
ऐसे फ्रिज को लीजिये जिसकी मरम्मत लागत कम हो क्यूंकि ये काफ़ी मायने रखता हैं इसलिए फ्रिज लेने में जल्दबाज़ी ना करें|एक नार्मल फ्रिज होता हैं जिसमे किसी तरह की पीसीबी का सिस्टम नहीं होता हैं वे रिले से चलता हैं जबकि आजकल के फ्रिज पीसीबी युक्त आ रहे हैं ये बिजली की बचत करते हैं परन्तु ख़राब होने पर मरम्मत में काफ़ी पैसा खर्च हो जाता हैं|
इन्वेर्टर फ्रिज की पीसीबी मॅहगी आती हैं अक्सर बाजार में उपलब्ध भी नहीं हो पाती हैं आपको कंपनी के द्वारा ही मगवाना पड़ता हैं|इन्वेर्टर फ्रिज कंप्रेसर अधिक महगे होते हैं नार्मल फ्रिज की तुलना में|
6)- घर पर रखने का स्थान
अगर आपके घर में छोटा दरवाजा हैं या फिर कम स्थान हैं कीचन छोटा हैं तो उस अवस्था में आपको एक छोटा सिंगल डोर का फ्रिज लेना चाहिए|बड़ा फ्रिज आपके कीचन में नहीं आएगा जो समस्या पैदा कर सकता|आप फ्रिज लेने से पहले याद रखे|
डायरेक्ट कूल फ्रिज या फ्रॉस्ट फ्री कौन बेहतर है?
फ्रिज में दो टाइप के फ्रिज आते है इसलिए इन दोनों की कुछ खास बात होती है आईये जानते है|फ्रिज कौन सा ख़रीदे फ्रिज यह आपकी काफ़ी मदद करेंगे और जानने के लिए|
डायरेक्ट कूल फ्रिज
1)-डायरेक्ट कूल फ्रिज साइज में छोटा होता है|
2)-ये छोटी फैमिली के लिए अच्छा होता है|
3)-ये कीमत में भी काफ़ी कम होता है|
4)-इसमें लगने वाले स्पेयर पार्ट्स कम होते है|
5)-इसमें दो भाग एक फ्रीज़र होता है एक रेफ्रीजिरेटर
कम्पार्टमेंट| फ्रीज़र छोटे साइज का होता है|
6)- यह फ्रिज 65 लीटर से 190 लीटर तक आते है|
7)-इसमें डिफ्रॉस्टिंग सिस्टम मैन्युअली होता है|
8)- बर्फ जमने का सिस्टम प्लेट पर होता है|
9)-इसका सिस्टम आसान होता है|
10)- इस फ्रिज में करंट लग सकता हैं क्यूंकि फ्रीज़र एल्युमीनियम मेटल का होता हैं|
फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज
1)-फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज साइज में बड़े होते है|
2)-ये बड़ी फैमिली के लिए अच्छा होता है|
3)-यह कीमत में काफ़ी ज़्यादा महगे होते है|
4)-इसमें लगने वाले पार्ट्स ज़्यादा होते है|
5)-इसमें दो भाग होते है ऊपर का भाग फ्रीज़र और नीचे
रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट| फ्रीज़र बड़े साइज के होते है|
6)-यह फ्रिज 190 लीटर से ऊपर साइज के मिलते है|
7)-इसमें डिफ्रॉस्टिंग सिस्टम आटोमेटिक होता है|
8)- बर्फ ज़माने के लिए फैन का इस्तेमाल होता है|
9)- इसका सिस्टम मुश्किल होता है|
10)- इस फ्रिज में करंट का खतरा नहीं रहता क्यूंकि फ्रीज़र अंदर की तरफ होता हैं प्लास्टिक होती हैं मेटल नहीं|
फ्रिज कौन सा ख़रीदे? आपको कुछ फ्रिज की जानकारी दे रहे है ------
फ्रिज वैसे तो कई प्रकार के आ रहे है वे भी अच्छी फीचर और डिज़ाइन के साथ लेकिन फ्रिज हमें कहता वे ही लीजिये जिससे आपकी आवश्यकता पूरी हो कीमत तो मायने रखती है|
अगर आपका बजट कम है तो आप सिंगल डोर फ्रिज लीजिये इसमें आपको कई कंपनी के अच्छे फ्रिज मिल जायेगे बजट अधिक होने पर और आवश्यकता होने पर आप एक फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज को चुन सकते है|
फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज आपको अधिक स्टोरेज की आजादी देता है इसका फ्रीज़र आपको काफ़ी फ्रॉज़ान फ़ूड रखने में भी मदद करता है|साइड बाई साइड अभी कुछ चुनिंदा घरों तक ही सीमित है क्यूंकि ये महगा है नार्मल इस फ्रिज की कीमत 45000/- से शुरू होती है|
इस फ्रिज में दो दरवाजे मुख्य रूप से दिए होते है राइट साइड फ्रीज़र और लेफ्ट साइड रेफ्रीजिरेटर कम्पार्टमेंट हाँ लेफ्ट राइट में बदलाव हो सकता है कंपनी के मुताबिक|
आपको एक बजट वाला फ्रिज की जानकारी देने जा रहे जिसे हर कोई खरीद सकता और इसके फायदे 5 स्टार है----------
सैमसंग फ्रिज डायरेक्ट कूल रेफ्रीजिरेटर (camellia blue RR21T2H2WCU/HL)
शानदार डिज़ाइन और खूबसूरती इस फ्रिज की देखने लायक है सैमसंग का ये डायरेक्ट कूल फ्रिज काफ़ी अच्छा है सबसे अच्छी फीचर इसकी ये है कि ये फ्रिज 5 स्टार रेटिंग में उपलब्ध है|
इसके अलावा आपकी छोटी फॅमिली है तो अच्छा है वही बेचैलर के लिए भी एक अच्छा चुनाव हो सकता है|वही 5 स्टार होने के साथ साथ ये आपकी बिजली को 55% तक सेव करता है जो एक नार्मल कि तुलना में 50% तक पावर सेविंग करता है|
कंप्रेसर किसी भी फ्रिज कि ताकत होती है जो गैस क पंप करके ठंडक पैदा करता है इस मॉडल के फ्रिज में आपको डिजिटल इन्वेर्टर कंप्रेसर मिलेगा जो आपको निम्न फायदे देगा -
• कम आवाज़ (शोर) चलने के दौरान
• पावर कि बचत 55% तक करता है नार्मल कंप्रेसर से|
• ये कंप्रेसर ठंडक के अनुसार अपनी गति को कम व ज़्यादा कर सकता है|
• ये फ्रिज सोलर एनर्जी से भी चल सकते है ये फ्रिज उन जगह पर अच्छा रहेगा ग्रामीण जमा पावर कट कि समस्या अक्सर रहती है|
• वोल्टेज के उतार चढ़ाव को नहीं मानता है इसलिए ये (फ्रिज 100v- 300v) के बीच कार्य करने कि क्षमता रखता है|
• ये फ्रिज घर की सब्ज़ीयो को रखने के लिए एक विशेष ड्रावर दी है जिसमे आप प्याज़, आलू आदि रख सकते है ये फ्रिज के निचले हिस्से में होती है|
• फ्रिज की गैस्केट आप आसानी से निकालकर क्लीन कर सकते है फंगस, बेक्टिरिया से बचाव होता है बीमारिया नहीं लगती|
• कंप्रेसर 10 साल वारंटी में आता है|
• इसमें लगा बल्ब पावर सेविंग और ज़्यादा रौशनी देता है|
अगर आपको मेरा बताया रिव्यु अच्छा लगा हो तो बताना आप को एक बात बोलूगा ये फ्रिज इन्वेर्टर तकनीक से पूर्ण है इस फ्रिज में बिजली बचत है शोर कम है कंप्रेसर का अन्य चीज़े आप इस फ्रिज को खरीद सकते है|
दोनों में समस्या ज़्यादा किस फ्रिज में आती हैं?
फ्रिज चाहे सिंगल हो या फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज दोनों में समस्या होना आम बात हैं लेकिन मेरे अनुभव से सबसे ज़्यादा को समस्याएं आती हैं फ्रॉस्ट फ्री में आती हैं क्यूंकि इस फ्रिज की कीमत अधिक होती हैं|
इस फ्रिज में अधिक पार्ट लगते जैसे डिफ़्रॉस्ट टाइमर, बाईमेटल, डिफ़्रॉस्ट हीटर, थर्मल फ्यूज, फैन मोटर आदि होते हैं सिंगल डोर में केवल रिले ओवरलोड कंप्रेसर के कार्य को पूरा करते हैं|इसलिए आप इस बात को सोच लीजियेगा खरीदते समय|
सिंगल डोर में मरम्मत कार्य सरल कम कीमत के होते हैं|
दुकान के लिए फ्रिज
फ्रिज अगर आप दुकान के लिए ले रहे हैं तो आपको कुछ सावधानी रखनी होंगी जो निम्न हैं --=
> अपनी दुकान की स्टोरेज क्षमता का चेक करें क्या क्या फ्रिज सामान में रखना हैं? कोल्ड ड्रिंक का काम ज़्यादा तो नहीं हैं इसके अलावा मक्खन आदि दूध से बनी चीज़े कितनी स्टोर करनी हैं|
अगर आपको कम सामान रखना हैं तो आप सिंगल डोर 200 लीटर का फ्रिज लीजिये यदि आपको कोल्ड ड्रिंक या अन्य सामान रखना हैं तो आप एक डीप फ्रीज़र या पेप्सी फ्रिज भी ले सकते हैं|
इसलिए दुकान में स्टोरेज काफ़ी मायने रखती हैं फ्रिज की ख़रीदारी के लिए|
Check price- LG 260 LITER FROST FREE
ई.एम.आई. पर सिंगल और डबल डोर फ्रिज ख़रीदे
अगर आपका बजट कम हैं और आप सिंगल और डबल डोर फ्रिज को लेना चाहते हैं तब आप ले सकते हैं बड़ी आसानी से किश्तो में ये बेहतर तरीका हैं|लेकिन प्रशन मन में उठते हैं कितना ब्याज जायेगा आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं हैं|
आप फ्रिज 0% ई.एम.आई. पर खरीद सकते हैं जिस पर आपको कोई ब्याज शुल्क नहीं देना होता हैं बजाज फाइनेंस के द्वारा भी आप फ्रिज को खरीद सकते हैं इसके लिए आपके पास बजाज फाइनेंस का कार्ड होना चाहिए|
क्या सेकंड हैंड फ्रिज खरीदना चाहिए?
सेकंड हैंड फ्रिज खरीदना है क्या ये सही रहेगा आज इसी का उत्तर आपको देना जा रहा हूँ दोस्तों|कुछ लोग अपने कम बजट के कारण एक नया फ्रिज खरीद नहीं पाते ऐसे में वे एक पुराने फ्रिज को लेने पर विचार करते है|
उनकी सोच सही है परन्तु तकनीकी जानकारी के कारण वे पुराना फ्रिज ले नहीं पाते आप परेशान ना हो हम आपको कुछ टिप्स बतायेगे जिसे जानकर आप एक सेकंड हैंड फ्रिज ले सकते है चलिए जानते है|
> पुराना फ्रिज लेने से पहले ये देख लीजिये उसकी कीमत अधिक तो नहीं है एक नया फ्रिज 11000/- में मिल जाता है वारंटी के साथ|अगर आपको पुराना फ्रिज 8000/- का मिल रहा है और कई सालो पुराना है तो आप सेकंड हैंड फ्रिज ना ले|
> पुराना फ्रिज की बॉडी चेक कर लीजिये कही टूटा या गला तो नहीं है कुछ फ्रिज लोग इसलिए बेच देते है कि वे गल गया है या उसके दरवाजे में समस्या है|आप अच्छे से चेक करिये|
> आप चलता फ्रिज ले पुराना हो सके तो किसी जान पहचान से लीजिये क्यूंकि कई बार कोई बंदा इसलिए फ्रिज बेचता है कि उसे एक नया और बड़ी क्षमता का फ्रिज घर लाना होता है|
> फ्रिज का कंप्रेसर रिपेयर ना हो आप पूछ ले जिनका फ्रिज है या अपने किसी मैकेनिक से चेक अवशय करवा ले क्यूंकि एक रिपेयर कंप्रेसर कि लाइफ कम होती है नये कंप्रेसर की तुलना में|
> एक नार्मल 190 लीटर का फ्रिज पुराना आपको 4000/- कीमत या इससे कम या ज़्यादा में मिलता सकता है|
> olx से फ्रिज भी आप पुराना खरीद सकते है काफ़ी अच्छे फ्रिज मिल जाते है इसमें कई बार कोई व्यक्ति दूसरे शहर शिफ्ट हो रहा होता है तो वे ट्रांसपोर्ट की समस्या से बचने के लिए अपने फ्रिज को ऑनलाइन सेल कर देता है|olx पर फ्रिज लेने की बाद ही पैसे दे ऑनलाइन पैसे देने से बचिए|
FAQ-- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन 1)- कौन सी कंपनी का फ्रिज लेना सही हैं?
उत्तर - बाजार में काफ़ी कंपनी हैं एल.जी., सैमसंग, गोदरेज, वीडियोकॉन आदि आप उसी कंपनी का फ्रिज ले जिसकी कीमत, क्वालिटी और सर्विस अच्छी हो|
प्रशन -2)- मुझे नया फ्रिज कब लेना चाहिए?
उत्तर -- फ्रिज लेना का सही समय ऐसा कोई फिक्स नहीं हैं आपकी जब ज़रूरत हो तब ले सकते हैं परन्तु अगर आप चाहते फ्रिज सस्ते मिले तो आप दीवाली या अन्य फेस्टिवल सीजनल सेल जो ऑनलाइन चलती हैं वहाँ से ख़रीदे छूट भी होती हैं एक्सचेंज सुविधा भी उपलब्ध बेस्ट प्राइस में|
प्रशन -3)- फ्रिज कैसे लेना चाहिए?
उत्तर -- फ्रिज कैसे लेना चाहिए ऑनलाइन या ऑफलाइन कौन बेहतर हैं? ऑनलाइन फ्रिज लेने पर आपको ऑफर अच्छे मिल जाते हैं एक्स्ट्रा छूट के साथ, कई कलर भी मिलते है इसके अलावा आपको पेमेंट कैश में नहीं देनी होती है आप किश्तो में फ्रिज कई तरीको से ले सकते है|
वही ऑफलाइन में आपको लोकल शॉप पर फ्रिज मिल जाता है दौड़नना पड़ता है कैश देना पड़ता है इसमें आपको कलर कम मिलते है|इसलिए आप अपनी इच्छा से ऑफलाइन या ऑनलाइन ले सकते अगर आपके ऑनलाइन ख़रीदारी आसान लगती है तो आप करें ऑफलाइन में आपको कीमत अधिक मिलती है|
प्रशन -4)- कौन सा फ्रिज ज़्यादा बिजली बचाता है?
उत्तर -- 5 स्टार फ्रिज और इन्वेर्टर फ्रिज
प्रशन -5)- फ्रिज लेने से पहले किन बातो का ख्याल रखे?
उत्तर -- 1)- अपने बजट के अनुसार फ्रिज ख़रीदे|
2)- क्षमता अपनी स्टोरेज के हिसाब से ख़रीदे|
3)- फ्रिज की मरम्मत लागत कम होनी चाहिए|
4)- सर्विस सेंटर हो आपके एरिया में फ्रिज का|
5)- फ्रिज की मरम्मत लागत कम होनी चाहिए|
प्रशन6)- फ्रिज के लिए कौन सा कंप्रेसर बेस्ट है?
उत्तर -- फ्रिज कंप्रेसर कई कंपनी के आ रहे है गोदरेज, एल.जी, टेकमशाह कंपनी आदि|
निष्कर्ष -Conclusion
आज हमने सीखा फ्रिज खरीदने से पहले क्या चीज़े देखे उसके कैपेसिटी, मेन्टेनेंस, सर्विस सेंटर, बजट को देख लें यह ज़रूरी होता है|और फ्रॉट और डायरेक्ट फ्रिज में तुलना की कौन सा अच्छा है यह सब जानकारी आपको मिली होंगी|
मै आगे भी आपको कई ज़रूरी विषय पर बताऊँगा तो आपको इस ब्लॉग पर बने रहना है|
इन्हे भी पढ़े -
आपका.. मित्र
Post a Comment