20+ तरीके परीक्षा तैयारी कैसे करें

 परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे पढ़े करें?

परीक्षा का भय हर स्टूडेंट को होता ही है जब भी परीक्षा का समय नजदीक आता है इसके पीछे कारण एग्जाम में फेल ना हो जाये डर लगा रहता है|


परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें?



हर कोई स्टूडेंट ये चाहता है कि परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें जिससे वे कम समय में पढ़ाई करके अच्छे नंबरो से पास हो सके ताकि भविष्य में सफलता प्राप्त कर सके|वैसे सामान्यतया हम किसी किताब विषय को पढ़ते है तो और भूल जाते है लेकिन आपको बार बार दिमाग़ लगाना है

जिस विषय को समझना चाह रहे है ऐसे में बार बार पढ़ेगे तो अंदर बाहर दिमाग़ में चीज़े आती जाती रहती है इससे आपको जल्दी याद हो जाता है|आपको उसी विषय से सम्बंधित कुछ प्रश्न को तैयार कर मॉक टेस्ट, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र में प्रश्न बनाये, इस तरह से स्टडी करने के तरीके को RETRIEVAL EFFECT कहते है|
                                          

तों आपको आज के आर्टिकल में हम इसी सम्बन्ध में जानकारी देंगे ताकि आप स्टूडेंट परीक्षा के समय अच्छे से पढ़ाई कर सके अच्छे नंबर प्राप्त कर तों चलिए देर ना करते हुए जानते है|

    Table of Contents
  --------------------------------

1- अपने सिलेबस को एक कॉपी में नोट करें

2- अपने समय तालिका को बनाये

3- एक अच्छे स्थान का चुनाव करें

4- संभव हो ग्रुप डिस्कशन करें

5- शोर के समय पढ़ाई ना करें

6- टीचर के नोट्स को भी पढ़े

7- पिछले वर्ष के प्रश्न पेपर को देखे

8- एक से अधिक बुक को पढ़े

9- मन में परीक्षा का भय ना रखे

10- अपने से टॉप स्टूडेंट को ना देखे

11- अपने कुछ नोट्स बनाकर रख ले

12- बुक या नोट्स में हाई लाइटर से निशान लगाए

13- ऑनलाइन वीडियो देखे सब्जेक्ट से सम्बंधित

14- पढ़ाई को एक बोझ की तरह ना ले संयम रखे

15- परीक्षा की तैयारी के लिए सहायता ले शरमाए नहीं

16- पढ़ाई के बीच बीच मै थोड़ा आराम करें

17- रिवीज़न के लिए समय बचाकर रखे

18- स्टूडेंट लक्ष्य बनाकर रखे अच्छे अंक लाने का

19- लम्बे समय तक पढ़ाई कैसे करें

20- तुलना करने से बचे

FAQ

CONCLUSION 


1-अपने सिलेबस को एक कॉपी में नोट करें?


बुक में जो सिलेबस है उसको अपनी कॉपी में नोट्स कर ले लिखने से आपको याद भी हो जायेगा और मन में ये भी रहेगा कि इन टॉपिक को कवर करना है|इसके आलावा सिलेबस कॉपी में नोट करने से आपको ये भी मालूम हो जायेगा कौन से पाठ में से सबसे ज़्यादा प्रश्न आएंगे|

2-अपने समय तालिका को बनाये


आप समय के अनुसार ही पढ़ाई करेंगे तों आप अच्छे नंबर से पास हो जायेगे इसलिए पढ़ाई का समय अवशय निर्धारित करें ताकि हर सब्जेक्ट को पूरा समय दे पाएंगे जितने भी टॉपर स्टूडेंट होते है वे सभी समय तालिका का पालन करते है|



ख़रीदे ---- Exam pad 

3-एक अच्छे स्थान का चुनाव करें?


पढ़ाई हर स्थान पर नहीं हो सकती है आपको एक ऐसा स्थान चुनना चाहिए जहा लोग कम आते हो साथ ही शोर बिलकुल ना हो इससे आपकी पढ़ाई में ध्यान लगेगा और लम्बे समय तक याद रहता है|

4-संभव हो ग्रुप डिस्कशन करें?


हमेशा पढ़ाई में ग्रुप डिस्कशन काफ़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए अपने सहपाठी के साथ ग्रुप में पढ़ाई करें एक आपसे कुछ सवाल पूछेगा आप उनसे इससे एक दूसरे को जो ज्ञान होगा है प्राप्त होगा|

इस तरह से की गयी पढ़ाई हमेशा एग्जाम में सफलता दिलाती है|

इन्हे भी पढ़े- पढ़ाई करने के नियम

5-शोर के समय पढ़ाई ना करें


शोर के समय पढ़ाई करने से बचे संभव हो सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करना चाहिए इससे सबसे बड़ा फायदा होता है सुबह का समय दिमाग़ का स्तर काफ़ी प्रभावशाली होता है|दिन में शोर होता है उस समय पढ़ाई एकांत में ही करें संभव हो सुबह ही करें|


6-टीचर के नोट्स को भी पढ़े?


परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें?


आपको टीचर के नोट्स को भी पढ़ना है जिससे आपको एग्जाम में प्रश्न को हल करने में आसानी हो आपको ये नोट्स को अपने पास हमेशा रखना है जब भी पढ़ाई करें|



7-पिछले वर्ष के प्रश्न पेपर को देखे?

एग्जाम से पहले आपको पिछले वर्ष के प्रश्न पेपर को भी देखना है संभव हो तों उन प्रश्ननो को हल भी करें ताकि एग्जाम में लिखने में आसानी काफ़ी आसानी रहे|


10 साल के प्रश्न पेपर देखे इससे आपके एग्जाम में पास होने के चांस बढ़ जाते है कभी कभी एग्जाम में 10 प्रश्न आते है उनमे से 3 प्रश्न पीछे पेपर से आ जाते है इसलिए पुराने वर्ष के पेपर को अवशय ही हल करें|

ख़रीदे- Art & Craft kit

8-एक से अधिक बुक को पढ़े?

आप अपने सब्जेक्ट की एक से अधिक लेखक की बुक्स को पढ़े इससे आपको ये समझ आ जायेगा कि किस भाषा का अनुवाद सरल है किसका कठिन है|

9-मन में परीक्षा का भय ना रखे?

आप पढ़ाई का भय मन में रखकर एग्जाम कि तैयारी ना करें इससे एग्जाम में असफल हो सकते है इस बात को याद ध्यान रखे कि पढ़ाई को समझकर करें रठे नहीं|


परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें?


कुछ बच्चो का भय इतना होता है एग्जाम को लेकर वे अच्छी पढ़ाई के बाद भी एग्जाम के समय प्रश्न पेपर को अच्छे से आने पर भी वे उनका जवाब लिख नहीं पाते है|

10-अपने से टॉप स्टूडेंट को ना देखे?

हमेशा अपने से टॉप स्टूडेंट से आप अपनी तुलना ना करें इससे आप एग्जाम में असफल भी हो सकते है केवल आप अपना बेस्ट दे एग्जाम में ये आपके हाथ में|

हाँ टॉप स्टूडेंट से सलाह ले सकते है वे पढ़ाई कैसे करते है कौन कौन से टिप्स का पालन करना चाहिए इससे आपको फायदा होगा साथ ही मनोबल भी बढ़ेगा|



11-अपने कुछ नोट्स बनाकर रख ले?

आप अपने साथ कुछ नोट्स बनाकर भी रखे इससे आप खाली समय में उनको पढ़ाकर रिवीज़न कर सके ऐसा करना से आपके चांस बेहतर हो जाते है एग्जाम को लेकर|

12-बुक या नोट्स में हाई लाइटर से निशान लगाए?

आपको एग्जाम में अच्छे नंबर लाने क़ी एक ट्रिक बता रहा हू हमेशा कम आएगी आप अपने नोट्स या बुक को हाई लाइटर से निशान लगाए इससे उस लाइन को आपको ढूढ़ना नहीं पड़ेगा आपको साफ साफ नज़र आएगा आप ज़रूरी प्रश्न को निशान भी लगाए|



13-ऑनलाइन वीडियो देखे सब्जेक्ट से सम्बंधित?

आप बुक्स के आलावा ऑनलाइन वीडियो का सहारा भी ले सकते है पढ़ाई को अच्छा करने में और एग्जाम में अच्छे नंबर भी ला सकेंगे|आपको यूट्यूब पर कई सारे वीडियो मिल जायेगे जिसको देखने के बाद आपको काफ़ी जानकारी होंगी अपने सब्जेक्ट को समझने में|


14-पढ़ाई को एक बोझ की तरह ना ले संयम रखे?

पढ़ाई को शांत मन से समझकर करें एक बोझ के रूप में ना करें कि एग्जाम में क्या प्रश्न आएंगे मै उनको हल कर पाऊंगा आदि|इस तरह की सोच से बचे क्यूंकि ये असफलता की ओर ले जाएगी संयम रखकर पढ़ाई को करें उन टॉपिक को कवर करें जो अच्छे से आपको समझ आते हो इससे आपका मनोबल भी बढ़ेगा|



इसलिए पढ़ाई को बोझ ना समझकर पढ़े आप एग्जाम मै टॉप आ सकते है केवल पढ़ाई पर ही ध्यान लगाए ये ही सफलता का मूलमंत्र है|

15-परीक्षा की तैयारी के लिए सहायता ले शरमाए नहीं?


आप आपने सेहपाठी से पढ़ाई से जुड़े प्रश्न पूछिए शरमाए नहीं इसके आलावा टीचर से भी प्रश्न के उत्तर पूछिए साथ ही उनसे नोट्स भी ले सकते है जो आपको एग्जाम मै कामयाबी दिलायेगे|

Check price- Whiteboard 

16-पढ़ाई के बीच बीच मै थोड़ा आराम करें?

आप पढ़ाई के दौरान बीच बीच मै थोड़ा आराम अवश्य करें ऐसा करने से आप दोबारा उसी ऊर्जा से पढ़ाई कर सकते है लगातार पढ़ाई से आप बोर हो जाते है आप सब्जेक्ट के टॉपिक को समझने में भी काफ़ी कठिनाई होती है|


आप गार्डन में वॉक कर सकते है पेड़ पौधों को देखिये इससे दिमाग़ को ताजगी मिलेगी ससथ ही घर वालो से कुछ मिनट बात करने से भी आराम मिलेगा|


17-रिवीज़न के लिए समय बचाकर रखे?

एक ज़रूरी बात परीक्षा की तैयारी हो जाने पर टॉपिक सारे पढ़ने के बाद अपना कुछ समय बचाकर रखिये जिससे आप उस टॉपिक को रिवीज़न कर पाए|




ऐसा करना से आपको ये मालूम हो जायेगा आपने कितने टॉपिक अच्छे से कवर कर लिए है और किन टॉपिक में तैयारी शेष है|इसके आलावा रिवीज़न से आपको ये मालूम भी हो जाता है कोई टॉपिक बिना पढ़े तों नहीं रह गया है जो एग्जाम के लिए ज़रूरी है इसकी जांच ज़रूरी है वे रिवीज़न पूरा करता है|


18-स्टूडेंट लक्ष्य बनाकर रखे अच्छे अंक लाने का?

लक्ष्य हर क्षेत्र में सफलता पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है  लक्ष्य के बिना ऐसा मन सकते है जैसे आपको दिल्ली से आगरा जाना है बस से लेकिन आपने तैयारी नहीं की है कौन सी बस से जायेगे या रास्ते का पूरा रोडमेप|

आप अपना एक लक्ष्य रखे की में 80% नंबर आऊगा इन टॉपिक को कवर करके तब जाकर आपके 70 % तक नंबर आ सकते है इस तरह से सोचेंगे तों लक्ष्य प्राप्त होगा और आप सफल होंगे|

बिना लक्ष्य के आप अँधेरे में तीर चलाने के सामान है में उन माता पिता को बोलना चाहुँगा वे भी बच्चों को लक्ष्य को पाने में सहायता करें उन पर पढ़ाई का प्रेशर ना बनाये की आपको इतने नंबर लाने है इससे बच्चे का मनोबल टूटता है और परीक्षा का भय भी रहता है|

बच्चो को सदैव बोले आप तैयारी अच्छे से करें आप एग्जाम में टॉप आएंगे इससे बच्चा पढ़ाई अच्छे से कर पायेगा|


इन्हे भी पढ़े- धनवान बनने के संकेत

19 लम्बे समय तक पढ़ाई कैसे करें?

लम्बे समय पढ़ाई करना वैसे तो उत्तम नहीं है क्यूंकि एक समय तक आपको चीज़े याद रहते है अनावश्यक अधिक देरी तक पढ़ाई फिर सर के ऊपर से निकलने लगती है|आप पढ़ाई के बीच बीच में छोटा ब्रेक ले, हल्का तरल पानी पिए, किसी नकारात्मक बात को न सुने  आदि तरीको से आप लम्बे समय तक पढ़ाई पर फोकस कर सकते है जो काफ़ी अच्छे परिणाम देता है|



20- तुलना करने से बचे?


बच्चो के माता पिता को अपने बच्चो कि तुलना अन्य होनहार छात्र के साथ ना करें क्यूंकि हर एक का स्वाभाव अलग अलग होता है सब की प्रतिभाए अलग अलग होती है|



 जो आपके बच्चे में होगा वे दूसरे में नहीं होगा ओर इसके आलावा बच्चो को भी सदैव तुलना से बचना चाहिए केवल अपनी पढ़ाई पर अधिक से अधिक फोकस करना चाहिए क्यूंकि तुलना करने से मन दिमाग़ में नकारात्मक विचार ही आते है इससे दूर ही रहे बेहतर रहेगा|

इन्हे भी पढ़े-




FAQ-अक्सर पूछे पूछे जाने वाले सवाल?


प्रश्न-पढ़ाई में पास होने के लिए क्या करें?

उत्तर- आप पढ़ाई में पास होने के लिए पहले अनुशाशन का पालन करें, समय पर पढ़ाई करें व शांत स्थान पर पढ़ाई करें मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचे अच्छा ही रहेगा|


प्रश्न 2)- पेपर के 1 दिन पहले क्या करें?

उत्तर-आपको परीक्षा के एक दिन पहले बुक्स से नहीं पढ़ना है उस समय आपको केवल बुक के बनाये नोट्स को पढ़ना है इससे आपका रिवीज़न हो जायेगा जो काफ़ी असरदार होगा परीक्षा मे अच्छे नंबर लाने के लिए|आपको ये चीज़े करनी ही चाहिए ज़रूरी है|

प्रश्न 3)- सेल्फ स्टडी कैसे करते है

उत्तर- आपको अपने सिलेबस को प्रिंट करना है, नोट्स को भी साथ रखना है, अच्छे लेखक की बुक पढ़नी है, दिन के समय 2 से 3 विषय को ही पढ़े आवशयक हो और उसके दौरान बीच बीच ME कुछ समय का ब्रेक करें|

प्रश्न 4)- परीक्षा के एक दिन पहले क्या करना चाहिए?

उत्तर-परीक्षा के एक दिन पहले आपको केवल रिवीज़न, अपने एग्जाम से सम्बंधित कार्य पेन, ड्रेस आदि हो रखना है चिंता सोच नहीं रखनी है और पूरी नींद लेनी है जिससे दिमाग़ तरोंताज़ा  रहेगा और अच्छा भी रहेगा|

निष्कर्ष-CONCLUSION 

इस लेख में आपने जाना कि परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें जिसको जानने के बाद आपको काफ़ी जानकारी प्राप्त हुयी होंगी|इसमें बताया है कि आप समय का पालन करके पढ़ाई करें, ग्रुप में पढ़ाई करें, नोट्स बनाकर पढ़ाई करें , सिलेबस को पूरा कवर करें व नोट्स भी बना ले|अगर आपका कोई प्रश्न हो तों कमेंट करें व अच्छा लगा हो तों शेयर करें आर्टिकल ताकि मुझे इससे मोटिवेशन मिले आगे मै आपको ऐसे ही लेख दे सकूँ|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.