परीक्षा में अच्छे अंक लाने के उपाय|pariksha-mein-acche-ankh-lane-ke-upay?


परीक्षा में अच्छे अंक लाने के उपाय?

जब परीक्षा का समय करीब आता है तो हम कुछ तरीको लगाते है जिससे अच्छे अंक से एग्जाम में सफलता प्राप्त कर सके|वैसे तो हमें परीक्षा की तैयारी एग्जाम होने से पहले ही कर देनी चाहिए परन्तु ऐसा कुछ ही लोग करते है लापरवाही के कारण या अन्य कारणों से ऐसा होता है|


परीक्षा में अच्छे अंक लाने के उपाय?


आज के समय में स्टूडेंट हो माता पिता उनका सपना होता है उनके बच्चे अच्छे अंको से पास हो ताकि उनका करियर आगे सफल हो यदि आप भी चिंतित है अच्छे अंक लाने में तो आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने के उपाय के बारे प्लान बनाकर कार्य करें हम आज के लेख में बताने जा रहे है अगर आपने ध्यान पूर्वक फ़ॉलो कर लिया तो अंक अच्छे आएंगे वैसे अच्छे अंक लाने में टाइम टेबल, सुबह जल्दी उठना शामिल है, रिवीज़न करना, नींद पूरी करना आदि आता है अन्य बाते भी बतायेगे तो ज़रूरी है तो आपको अंत तक लेख को पढ़ना है बिना देरी के शुरू करते है|


1- टाइम टेबल का प्रारूप तैयार करें?

किसी भी कार्य में सफलता पानी है तो आपको एक प्लान बनाना होता है वे सही टाइम टेबल से आता है जिसके आधार पर आपको मालूम चल जाता है किस समय कौन से कार्य को करना है जो ज़रूरी है और क्या नहीं|


परीक्षा में अच्छे अंक लाने के उपाय


ठीक परीक्षा वाले सिस्टम में भी टाइम टेबल का अपना महत्त्व होता है जो स्टूडेंट टाइम टेबल के अनुसार चलते है वो कम समय पढ़कर भी अच्छे नंबर ले आते है वही दूसरे लोग बिना टाइम टेबल के किसी भी विषय को कभी भी किसी समय पढ़ते है फेल हो जाते है|


पढ़ाई का टाइम टेबल में ये याद रखे किस समय पढ़ाई का ठीक समय होता है आपकी जानकारी के लिए बता दू सुबह 5 बजे का समय उत्तम माना जाता है क्यूंकि इस समय दिमाग़ ऊर्जा से भरा हुआ होता है तो इसमें आपको जल्दी याद हो जाता है|


पढ़ाई का समय रात में ना करें ये टाइम टेबल में ऐड कम ही करें|टेबल टेबल बनाने से आप कम समय में अधिक पढ़ाई कर पाते है साथ ही सभी विषय पर आपका फोकस बराबर रहता है तो इसलिए आपको टाइम टेबल बनाना आवशयक है अगर परीक्षा में अच्छे अंको को लाना है|


इन्हे भी पढ़े- 100 % परीक्षा में पास होने के तरीके


2- रट्टा विधि को छोड़े?



पढ़ाई को रटने से अच्छा है समझकर पढ़ना क्यूंकि जब आप परीक्षा में किसी विषय पाठ को याद करते है और चाहते है वे लम्बे समय तक याद रहे तो आपको हर चीज को समझकर पढ़ना चाहिए एक कहानी की तरह जिससे आपको याद हो जाता है|

वही कुछ स्टूडेंट एग्जाम परीक्षा में पास होने के लिए ट्रिक्स लगाते है रट्टा मारते है लेकिन एग्जाम होने पर प्रश्न आता है तो भूल जाते है और अच्छे अंक नहीं आ पाते है तो इसलिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने है तो रट्टा विधि को छोड़े|

3- ध्यान केवल पढ़ाई पर हो?

पढ़ाई करते समय अगर आपका ध्यान इधर उधर की चीज़ो पर हो रहा है तो आकर्षित हो रहा है तो इससे ध्यान पढ़ाई में कम लगेंगे और आप पढ़ाई में अच्छे अंको से पास नहीं होंगे|

इसके आलावा आपको ध्यान हटाने वाली वस्तुओ जैसे मोबाइल, घंटा घड़ी आदि को ना रखे इससे आवाज़ आने पर मन विचलित होगा ध्यान जायेगा|


4- नकारात्मक विचारों को छोड़े

आपको मन में दिमाग़ में नकारात्मक सोच को आने से दूर रहना है क्यूंकि इस तरह की प्रवृति से आपके एग्जाम  में अंक कम आएंगे|

नकारात्मक विचारों में मन में ख्याल आते है एग्जाम में क्या क्या प्रश्न आएंगे कठिन हुए तो कैसे हल होंगे, घर वाले क्या कहेगे कुछ प्रश्न छूट गए तो आदि सोच से आपको अच्छे से याद चीज़े भी भूलने लगती है इसलिए नकारात्मक सोच को ना आने दे|


नकारात्मक विचार ना आये कम लोगो से बात चीत करें, खाना तरल चीज़े ले, समय पर सोये, सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करें नोट्स साथ रखने से सकारात्मक विचार आएंगे|


5- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करे?

वैसे मैंने पाया है कि परीक्षा में अगर आपको अच्छे अंको से पास होना है तो पिछले सालो के (10) सालो के प्रश्न पत्रों को हल करें क्यूंकि अक्सर परीक्षा के दौरान पुराने साल से भी प्रश्न आने कि सम्भावना रहती है|


6- टॉपिक को बार बार ना बदले?


आपको पढ़ाई के दौरान एक सब्जेक्ट को पढ़ना है बार बार बदलाव नहीं करना है कभी इसको पढ़ लिया कभी उसको पढ़ लिया|इस तरह की प्रवृति वाले स्टूडेंट एक भी विषय को अच्छी से याद नहीं कर पाते है जिसके कारण से नंबर कम आते है|

इसके आलावा आपको किताब के उन पाठ को पहले पढ़ना चाहिए जो आसान हो इससे समय कम लगता है कठिन पाठ को को अंत में पढ़े व्यर्थ में समय बर्बाद ना करें|

7- समझकर लिखकर याद करें?


आपको समझकर किसी भी प्रश्न के उत्तर को लिखना चाहिए क्यूंकि रटे हुए उत्तर को लिखेंगे तो प्रश्न में कुछ पूछा गया है आप कुछ लिखेंगे|

इसलिए आपको सर्वप्रथम आपको प्रश्न को अच्छे से पढ़ना उसके बाद ही उत्तर देना है कुछ स्टूडेंट जल्दबाज़ी के कारण प्रश्न को केवल थोड़ा सा पढ़कर उत्तर देते है जिससे कभी कभी ऐसा हो जाता है प्रश्न में भाव कुछ पूछा है आपका उत्तर कुछ और है इसलिए संभवत हो तो आपको परीक्षा पत्र के उत्तर को सोच समझकर लिखना चाहिए|

8- परीक्षा में ज़्यादा नंबर कैसे लाये

परीक्षा में हर कोई स्टूडेंट का सपना होता है कि उसके परीक्षा में ज़्यादा नंबर नंबर लाये लेकिन किसी कारणवश ऐसा पूरा नहीं हो पाता है तो हम आपको बताने जा रहे है कारण जो निम्न हो सकते है ध्यानपूर्वक पढ़े---


• समय पर जल्दी उठे

• रात में केवल 11 बजे तक ही जागे

• परीक्षा की तैयारी नोट्स से करें आखिरी दिनों में

• नकारात्मक विचारों को ना आने दे

• मोबाइल या आकर्षक वाली चीज़े अपने से दूर रखे

• टीचर से पूछ ले कोई प्रश्न में समस्या आये

• अपने सहमित्रो के साथ ग्रुप पढ़ाई करें

• सेहत का ध्यान रखे खाने में पोष्टीक, संतुलित आहार ले


9- 90% परसेंट लाने के लिए क्या करना चाहिए?


अगर आपको परीक्षा में अच्छे से ऊपर 90% लाने है तो कुछ अलग नहीं करना चाहिए ये नहीं दिन के 10 घंटे पढ़ाई करें ऐसा टॉप स्टूडेंट कभी भी नहीं करते है कुछ टिप्स को अपनाते है जो नीचे बता रहे है --

• वे टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करते है पढ़ाई का अधिकतर समय सुबह का होता है क्यूंकि रात की अपेक्षा प्रातः सुबह का समय दिमाग़ अधिक ऊर्जा से भरा हुआ होता है जल्दी 5 बजे पढ़ना याद करने की शक्ति को बढ़ाता है|

• परीक्षा के सिलेबस के अनुसार अपने नोट्स को तैयार करें क्यूंकि बिना सिलेबस के आपको मालूम ही नहीं चलेगा कौन कौन से प्रश्न आएंगे और किसको कब करना है|सिलेबस को पढ़ने के बाद आपको 3 महीने पहले से ही अपनी पढ़ाई के अच्छे से नोट्स बना ले इससे आपकी परीक्षा का भय निकल जायेगा|

• टॉपर स्टूडेंट दिन में 5 से 6 घंटे ही पढ़ाई करते है साथ ही बीच बीच में ब्रेक भी लेते है पढ़ाई करते समय ऐसा करना पढ़ाई को याद अच्छे से करवाता है|

10- पढ़ाई को लगातार ना करें?

पढ़ाई को लगातार करने से टॉप आ जाते है अभी भी कुछ स्टूडेंट की गलत धारणा है आपको बता दू टॉप आना है तो लगातार पढ़ाई के आलावा आपको टाइम टेबल को फॉलो करना होगा दिन में 5 घंटे स्टडी को करें अच्छा रिजल्ट आएगा|


11-पढ़ाई में मन ना लगने पर क्या करें?

पढ़ाई में मन ना लगने के कई सारे कारण शामिल होते है सबसे प्रमुख पढ़ाई को रोचक नहीं बनाना होता है अधिकतर बच्चे बिना इच्छा के पढ़ाई को करते है वे गलत समय पर पढ़ाई को करते है साथ ही ब्रेक नहीं लेते है जिससे वे लगातार पढ़ते पढ़ते बोर होने लगते है और मन नहीं लगता है|इसके आलावा कुछ माता पिता का दबाव इतना अधिक रहता है जिसके कारण उनका मन पढ़ाई से छूटने लगता है|

12- सरल भाषा वाली किताबें पढ़े?


आपको पढ़ाई में अच्छे अंक प्राप्त करने है तो अपने विषय से सम्बंधित सरल भाषा की किताब को पढ़िए क्यूंकि इससे आपको जल्दी समाज आ जायेगा कुछ लेखक की किताबें होती अच्छी है परन्तु उनको पढ़कर समझना मुश्किल होता है|

आपको अपने टीचर से कोई सरल लैंग्वेज वाले लेखक की किताब को पूछना है उनके बताई बुक को पढ़ना है आप अच्छे अंक ला पाएंगे|

13- अच्छी राइटिंग में पेपर करें

एग्जाम में कुछ स्टूडेंट पेपर काफ़ी अच्छा करते है परन्तु फिर भी उनके अंक जितने आने चाहिए थे आते नहीं है काफ़ी सारे स्टूडेंट से पूछने समझने के बाद मैंने पाया कि उनको सब आता था सब किया लेकिन अच्छी राइटिंग ना होने के कारण से उनके नंबर अच्छे नहीं आये|


इसलिए आपको अपनी राइटिंग पर काम करना है लिखना अच्छा है जो प्रश्न पत्र चेक कर रहा है उसको सही समाज आना चाहिए आपको राइटिंग सुधारने के लिए सीधे बैठना चाहि, सही पेन इस्तेमाल करना चाहिए जो हल्का चले, पेन को हल्के हाथ से पकडे आदि को अपनाकर आप अच्छी राइटिंग कर पाएंगे


14- सिलेबस को सदैव पॉकेट में साथ रखे?


आपकी परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सिलेबस का काफ़ी अधिक महत्त्व होता है इसलिए सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करें नोट्स बनाये साथ ही अपनी जेब की पॉकेट में इसको साथ रखे जिससे खाली समय मिलने पर आप आसानी से पढ़ सके|

15- सकारात्मक विचार वाले बने?

किसी भी क्षेत्र में अगर आपको सफल होना है तो आपको सोच अच्छी रखनी है गलत विचारों को नहीं आने देना है क्या होगा एग्जाम में, फेल हो गया तो क्या क्या होगा|सकारात्मक विचार आपके मन में तभी आते है जब आपका मनोबल चरमसिमा पर हो आपको पता हो आप अच्छे अंको से पास हो जायेगे ये सब चीज़े नोटस को पढ़ने, टाइम टेबल बनाने के साथ आती है|


16- नोट्स 3 महीने पूर्व ही बनाये?

किसी भी एग्जाम में सफल होना है तो आपको नोट्स को पढ़ाई के अंतिम दिनों में नहीं बनाना है उससे पहले 3 महीने पहले ही तैयार कर लेना चाहिए ताकि आप नोट्स को समय रहते पढ़ पाए|


17- रिवीज़न को भी करें?


परीक्षा में रिवीज़न करना काफ़ी महत्व रखता है जब अंतिम दिन होते है तो आपको रिवीज़न करना चाहिए ये तरीका अपनाने अच्छे अंक प्राप्त होंगे|

18- सेहत का विशेष ध्यान रखे?

पढ़ाई करनी है याद रखना है सारी चीज़े ज़रूरी होती है इसमें से सेहत भी काफ़ी मायने रखती है क्यूंकि शरीर अच्छा है तभी आप पढ़ाई अच्छे ढंग से कर पाएंगे|आपको अपने खाने में हल्का भोजन संतुलित भोजन को ग्रहण करना चाहिए साथ ही पानी को अधिक पीना चाहिए|बाहर के फस्ट फ़ूड खाने से बचना चाहिए|

19- नींद पूरे करे?

आपको अच्छे अंक लाने के लिए शरीर को आराम देना ज़रूरी है इसके लिए समय पर सोना है और पूरी नींद 8 घंटे की भी लेनी चाहिए|


20- जल्दी सुबह उठे?


आपको पढ़ाई अच्छे अंक से पास करनी है तो सुबह देर से नहीं उठना है बल्कि जल्दी 5 बजे उठना चाहिए|

21- पोष्टीक भोजन का सेबन करें?

खाने में आपको पोष्टीक भोजन को लेना है जो सेहत को फायदा दे|

22- हर सब्जेक्ट को बराबर पढ़े?

आपको किसी एक विषय को नहीं पढ़ना है लगातार क्यूंकि इससे आपके अच्छे अंक लाने की सम्भावना कम हो जाती है क्यूंकि एग्जाम में सारे विषय में नंबर लाना अनिवार्य होता है उससे ही % बनती है|इसलिए समान रूपये से सभी विषय को पढ़े टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई को करें|


23- शीशे या दीवार पर सिलेबस चिपकाये?


आपको अपने शीशे या दीवार पर सिलेबस को चिपकना चाहिए क्यूंकि आते जाते समय आपको सिलेबस याद हो जाये|

24- पूछे प्रश्न का उत्तर ठीक दे

आपको प्रश्न पत्र में जो प्रश्न का उत्तर जितने शब्दों का पूछा गया है उतना ही लिखें ज़रूरत से ज़्यादा लिखना ठीक नहीं होता है जानकारी को विस्तार में लिखें जब प्रश्न में बोला जाये|

25- पहले आसान प्रश्ननो को करें?


परीक्षा के समय आपको आपको कठिन प्रश्ननो को बाद में करना चाहिए क्यूंकि अगर आप उनको करेंगे समझ नहीं आएंगे तो बेकार में समय बर्बाद होगा इससे बचने के लिए आपको आसान प्रश्नों को पहले करना है|


जब आप प्रश्न पत्र के एक 2 उत्तर लिख देंगे तो आपका मनोबल ऊंचा हो जायेगा|


26- हाथ में घड़ी अवश्य बांधे?


आपको समय का विशेष ध्यान रहना चाहिए क्यूंकि इससे कोई भी प्रश्न नहीं छूटता है इसलिए घड़ी बांधे|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- परीक्षा में टॉप कैसे करें?

उत्तर-परीक्षा में टॉप आने के लिए टाइम टेबल बनाये, नोट्स के साथ पढ़ाई करें, सुबह जल्दी पढ़े आदि|


निष्कर्ष- CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया कि परीक्षा में अच्छे अंक लाने के उपाय आपको टाइम टेबल बनाना है, नोट्स को बनाना है, नींद पूरी लेनी चाहिए म, सुबह जल्दी उठे आदि |और अगर प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.