मेरा बेटा पढ़ाई नहीं करता है

 मेरा बेटा पढ़ाई नहीं करता है

पढ़ाई को लेकर अधिकतर माता पिता चिंतित रहते है उनके बच्चे का पढ़ाई मे मन नहीं लग रहा है और वे अपना ज़्यादा समय मोबाइल मे या खेल मे बिता रहा है वैसे पढ़ाई ना करने के पीछे अन्य कारण भी होते है|



कुछ लोग ये सवाल पूछते है कि मेरा बेटा पढ़ाई नहीं करता है तो अगर आपको इस प्रश्न का सही उत्तर चाहिए तो लेख को अंत तक पढ़े तो बिना किसी देरी के आर्टिकल को पूरा पढ़े जिससे जानकारी हासिल हो|

    Table of Contents
  ----------------------------------

1- मोबाइल का ज़्यादा इस्तेमाल करना

2- सिलेबस को ना देखना

3- गलत मित्रो के साथ सम्बन्ध

4- देर रात तक  जागना

5- क्लास मे पीछे बैठना

6- टीचर से पूछने मे संकोच करना

FAQ

CONCLUSION 


1- मोबाइल का ज़्यादा इस्तेमाल करना

बच्चे आजकल के समय मे मोबाइल मे अपना ज़्यादा समय बिता रहे है जिसके कारण उनकी पढ़ाई मे बाधा हो रही है उनके पेपर मे नंबर कम आ रहे है|आप बच्चो को मोबाइल रिचार्ज ना करें इससे व मोबाइल से दूर रहेंगे और यदि घर मे वाई फाई है तो उसका पासवर्ड बदल दे इससे वे मोबाइल से इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे ये तरीके बच्चे को मोबाइल से दूर रखने मे सहायक होंगे और वे पढ़ाई मे फोकस करेगा|



2- सिलेबस को ना देखना


सिलेबस आपके किसी भी विषय मे मुख्य टॉपिक को बतलाता है अगर आपका बच्चा सिलेबस को नहीं समझ रहा है तो वे पढ़ाई से हटेगा मन नहीं लगेगा माता पिता बच्चो को सिलेबस मे मदद करें वे टीचर से उनको दिलवाये|

3- गलत मित्रो के साथ सम्बन्ध


बच्चो के मित्र उसके हमेशा साथ रहते है अगर अच्छे मित्र होंगे तो वे उसको अच्छे गुण सिखाएंगे माता पिता इस बात का विशेष ख्याल रखे की वे मित्र कैसे बना रहे है कहा कब घूमने जा रहे है ताकि वे पढ़ाई मे फोकस करें|मैंने देखा है जिन बच्चो के पढ़ने वाले मित्र होते है वे अच्छे अंक प्राप्त कर लेते है क्यूंकि जैसी संगत होती है वैसी ही रंगत हो जाती है सही बात करें|

4- देर रात तक  जागना

हमारे शरीर को आराम भी चाहिए होता है इसलिए पढ़ाई को आपको नियमित अंतराल पर ही करना चाहिए अगर आपने स्टडी दिन मे अच्छे से कर ली है तो देर रात तक पढ़ाई से बचे हाँ 11 बजे तक कर सकते है वे स्टूडेंट को कुछ जॉब करते है साथ पढ़ाई के|

5- क्लास मे पीछे बैठना


अक्सर देखा गया है कमजोर छात्र होते है वे टीचर के डर के कारण कक्षा मे अंतिम बेंच पर बैठते है परन्तु टीचर जब बच्चो को समझाते है तो आगे बैठे बच्चो को समझ आ जाता है पीछे वाले समझ नहीं पाते है|यही कारण है की पीछे बेंच मे बच्चे टीचर की बताई बातो को अच्छे से सुन नहीं पाते है पीछे बैठने के के टीचर की बातो को नजर अंदाज भी करते है जिससे वे पढ़ाई मे कमजोर होते जाते है|

6- टीचर से पूछने मे संकोच करना

मैंने देखा है जो कमजोर बच्चे होते है टीचर से कुछ पूछने मे संकोच अधिक करते है परन्तु ये उनको पढ़ाई मे कमजोर बनाता है कमजोर बच्चे पढ़ाई मे ऐसा ना करें क्यूंकि हर टीचर चाहता है उनका बच्चा अच्छे अंको से पास हो सके तो संकोच ना करें बच्चे अगर उनको कुछ समझ ना आ रहा हो|

FAQ-


प्रश्न 1- बच्चे पढ़ाई मे तेज कैसे बने?

उत्तर-पढ़ाई मे तेज बनने के लिए सिलेबस पढ़े, नोट्स से पढ़ाई करें और टीचर से संकोच बिल्कुल भी ना करें यदि समझ या आये कुछ भी|

प्रश्न 2- देर रात पढ़ाई कैसे करें?

उत्तर- 11 बजे रात तक पढ़ाई करें जिससे सुबह जल्दी उठ सकेंगे|

CONCLUSION-


आज के इस लेख मे आपको बताया गया है कि मेरा बेटा पढ़ाई नहीं करता है काफ़ी सारे पॉइंट्स बताये है माता पिता बच्चो को मोबाइल से दूर रखे और उनको देखे उनके मित्र कैसे है और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.