परीक्षा में सबसे ज़्यादा नंबर कैसे लाये?

 परीक्षा में सबसे ज़्यादा नंबर कैसे लाये?


आज के समय में हर स्टूडेंट चाहता है वे सबसे ज़्यादा नंबर लेकर आये परन्तु कॉम्पीटिशन के समय में मुश्किल सा है नामुमकिन नहीं परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए तैयारी के लिए समय-सारणी बनाएं समय सारणी में नियमित अध्ययन के साथ छोटे ब्रेक्स लेने का समय भी रखें ये पढ़ाई व याद करने की क्षमता को बढ़ाता है|



इसके आलावा आप उत्तर में चित्र भी शामिल करें ये भी अच्छे अंक में भागीदारी निभाता है आपको पिछले साल के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करना चाहिए|इससे आपको परीक्षा का पैटर्न समझ में आएगा और आपक समझाने में मदद मिलेगी कि किस प्रकार के प्रश्न आ सकते हैं|

इन सारी बातो को मानना है इसके आलावा परीक्षा में सबसे ज़्यादा नंबर कैसे लाये तो लेख को पूरा अंत तक पढ़ना है तो बिना किसी देरी के चलिए लेख में पढ़ते है|

1- नियमित अध्ययन करें?


 हर रोज नियमित रूप से अध्ययन करिये निरंतर अभ्यास से आपकी याद करनी की क्षमता बेहतर होगी और परीक्षा में आपकी तैयारी अच्छी होगी|

2- समय-सारणी बनाएं?


पढ़ाई में आवशयक है कि आप एक अच्छी समय-सारणी बनाएं और अपने अध्ययन के लिए समय निर्धारित करिये समय सारणी में अध्ययन के समय के साथ-साथ छोटे ब्रेक्स का भी शामिल करें ऐसा करके आप स्टडी को लम्बे समय तक कर पाते है|


3- नोट्स बनाएं:


 सभी विषयों के लिए नोट्स को भी तैयार करना चाहिए इससे आपके अध्ययन का समय बचता है और परीक्षा समय में आपको ज्ञान को याद करने में मदद मिलती है अगर बात करें तो नोट्स परीक्षा के अंतिम दिनों में हमारे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी भी करता है ओर काम समय में हम ज़रूरी चीज़ो को पढ़कर अच्छे मार्क्स ले आते है ये केवल नोट्स से ही संभव है इसलिए 3 महीने पूर्व ही नोट्स बनाकर पढ़ाई करें|

4-  अध्ययन के तरीके?


पढ़ाई को आप किस तरीके से कर रहे हो सफलता इस पर भी निर्भर करती है आप विभिन्न विषयों के लिए अध्ययन के विभिन्न तरीके अपनाएं समझाने वाले उदाहरण, रेखांकन, और अभ्यास प्रश्न जैसे तरीके आपको ज्ञान को बेहतर तरीके से समझने में मदद करते है ओर बेहतर परीक्षा परिणाम लाते है|

5- संवेदनशीलता?


कुछ स्टूडेंट को सब कुछ आता है फिर भी वे एग्जाम के अंतिम दिनों में भूलने लगते है इसलिए परीक्षा के समय उत्तर लिखते समय संवेदनशीलता रखें सवाल को ध्यान से पढ़ें और अच्छे से समझें और फिर उचित और सटीक जवाब दें क्यूंकि कभी कभी सही उत्तर आता भी गलत हो जाता है|

6- पिछले साल के पेपर्स का अभ्यास करें?


 काफ़ी सारे सफल स्टूडेंट ये दावा करते है कि उन्होंने पिछले वर्ष के पेपर को सॉल्व किया ओर कई प्रश्न एग्जाम में उसमे से आ गए इसलिए मेरा सुझाव है आप पिछले वर्ष के पेपर्स को हल करें काफ़ी सम्भावना रहती है|



7- स्वास्थ्य पर ध्यान दें?


सेहत है तो आपका शरीर अच्छे से दिमाग़ ऊर्जा से भरपूर कार्य करेगा परीक्षा के समय अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें पर्याप्त नींद, सही आहार, और व्यायाम करें सुबह के समय अधिक आपको खाने पीने में हल्का भोजन लेना चाहिए जिससे पेट अच्छा रहे|


8- अध्ययन समूह में शामिल हों?

ये तरीका काफ़ी महत्त्वपूर्ण होता है समूह में पढ़ना काफ़ी लाभदायक होता है चीज़े जल्दी याद व समझ आ जाती है इसके लिए आप अपने सहमित्रो के साथ 4 या 5 दोस्त मिलकर एक साथ पढ़ाई करें ऐसा करके आपको पढ़ाई में आने वाली समस्या नहीं रहेगी|

परीक्षा के दिन के टिप्स:?


1- परीक्षा के दिन सही हल्का आहार लें जो ताजगी और ऊर्जा प्रदान करे अधिक हैवी भोजन लेने से परहेज करें|

2-सकारात्मक सोच रखे ये सोचे सब कुछ अच्छा होगा|

3 -तनाव को संभालें, ध्यान और योगाभ्यास करिये|

4-परीक्षा के समय सभी नियमों का पालन करे|

5- पूरी नींद लें जिससे आप परीक्षा के दिन ताजगी से भरे रहें क्यूंकि कुछ स्टूडेंट देर रात तक जागकर पढ़ाई करते है सुबह देरी से उठते व आलस से भरे पूरे दिन तक रहते है|

परीक्षा में उत्तर लेखते समय के टिप्स:


1- आपको परीक्षा प्रश्न पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़े और उसकी समझ कर ही उत्तर लिखें जल्दीबाज़ी में लिखा गया उत्तर अक्सर गलत हो जाता है|

2- धैर्यपूर्वक सभी प्रश्नों का उत्तर दें समय बचाने के चक्कर में गलतियां न करें और उत्तर पूरे हल करें|

3- छोटे और सुंदर अक्षरों में लिखने का प्रयास करें हल्के पेन का इस्तेमाल करें साथ ही आपके उत्तर को समझने में आसानी हो|

4- टाइम मैनेजमेंट का ख्याल रखे काम अंक व आसान प्रश्ननो के उत्तर जल्दी कर ले ताकि कठिन प्रश्ननो को हल करने में देरी ना लगे समय बचे|

5- परीक्षा में कई बार ऐसे प्रश्न आते है जो कठिन होते है आपको इस अधिक चौकने वाले प्रश्नों को छोड़कर सबसे सरल प्रश्नों से पेपर की शुरुआत करिये|


इन्हे भी पढ़े- पढ़ाई करने के नियम 

परीक्षा में तालिका और फॉर्मूले का उपयोग?


1- आपको तालिका और फॉर्मूले का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि आप समय की बचत कर सकते है|

2- अधिक जानकारी वाले प्रश्नों में फॉर्मूले का उपयोग करें जिससे आप उत्तर को तेजी से निकाल सकें और समय बच सके|

परीक्षा के बाद के टिप्स:


1- परीक्षा के उपरांत अपने अध्ययन की समीक्षा करें और सभी अंशों को समझें कोई कमी तो नहीं पेपर में रह गई ताकि आगे वे ना हो|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


Q1: परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे ज़रूरी टिप्स क्या हैं?

A1:आपको नियमित अध्ययन करना चाहिए,समय-सारणी बनाना, पिछले साल के प्रश्न पत्रों का अभ्यास, विभिन्न तरीकों से अध्ययन करना, नोट्स बनाना, धैर्य रखना और सेहत का ख्याल करें आदि|

Q2: परीक्षा के समय तनाव को कैसे संभालें?

A2: आपको तनाव को संभालने के लिए, नियमित व्यायाम, ध्यान और योग का अभ्यास करिये समय-समय पर छोटे ब्रेक्स लें और खुद को सकारात्मक सोच वाला बनाये|

Q3: परीक्षा के दिन क्या खाना चाहिए?

A3: परीक्षा के दिन हल्का भोजन करना चाहिए आपको परीक्षा के दिन उचित आहार लेना बहुत महत्वपूर्ण है स्नेक्स भी ले सकते है|

Q4: परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए विशेष अभ्यास कैसे करें?

A4: अगर आप पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करते है तो तो सफल होंगे साथ सैंपल पेपर्स का उपयोग करें|

Q5: परीक्षा के समय ध्यान न जाने देने के लिए क्या करें?

A5: आपका फोकस कार्य पर रहे इसके लिए नियमित व्यायाम करें, समय-समय पर छोटे ब्रेक्स लें, अभ्यास के लिए एक शांत और नियंत्रित जगह चुनें, और समय पर नींद पूरी करें ये काफ़ी महत्वपूर्ण है|

Q6: परीक्षा के दौरान तालिका और फॉर्मूले का उपयोग कैसे करें?

A6: परीक्षा में तालिका और फॉर्मूले का उपयोग जरूरी होता है इसलिए तालिका और फॉर्मूले का सही उपयोग करने से आप उत्तर को तेजी से समझ पाएंगे और समय की बचत होगी आप ये तरीका अपनाना चाहिए|

Q7: परीक्षा में अधिक चौकन्ने वाले प्रश्नों को कैसे समझें?

A7:आपकी परिक्षव mre चौकाने वाले प्रश्नों को समझने के लिए उन्हें ध्यान से पढ़ना और समझना चाहिये अगर आपको सही से उत्तर आता है कर सकते है तो ही उत्तर दें, वरना उसे छोड़ दें और अगले प्रश्न पर जाएं इससे समय बचेगा बेकार में समय बर्बाद ना करें|

CONCLUSION--


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि परीक्षा में सबसे ज़्यादा नंबर कैसे लाये काफ़ी सारे तरीके बताये है आपको टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई को बाटना चाहिए, लिखकर याद करें साथ नोट्स को भी पढ़ाई में शामिल करें आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.