Online padai kaise kare|2022 मे सफल कैसे बने?

 2022 मे ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?


ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें? ये किस तरह से की जाती है?आज का समय मोबाइल इंटरनेट का है हर कोई तकनीकी रूप से अपने आप को बदल रहा है अब ज़्यादातर कार्य इंटरनेट के माध्यम हो रहे ऑनलाइन शोपिंग, ऑनलाइन ग्रोसीरी करना आदि इसके साथ जो आजकल सबसे ज़्यादा ट्रेंड मे है|


ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?


वे ऑनलाइन पढ़ाई जब से कोरोना आया है तब से हम इससे जुड़ गए आज भी जुड़े है इस इंटरनेट के माध्यम से हम पहले कुछ जानकारी प्राप्त करनी होती थी पल भर मे गूगल से मिल जाती थी परन्तु समय इंटरनेट महगा था लोग भी कम थे परन्तु आज इंटरनेट काफ़ी सस्ता हो गया है इस कारण से ऑनलाइन शिक्षा भी काफ़ी ज़्यादा हो गई है|

अब ज़्यादातर टीचर व प्रोफेसर अपने स्टूडेंट को ऑनलाइन क्लास वीडियो के माध्यम से दे रहे है अब ये सवाल उठता है कि घर पर पढ़ाई कैसे करें या ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें वैसे तो इंटरनेट हमें सुविधा देता है|

 हम घर पर बैठे ही समय बचत के साथ पढ़ाई कर लेते है इससे समय और धन दोनों ही बचते है चलिए देर ना करते हुए जानने कि कोशिश करते है हम ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें|


     Table of Content
  -------------------------------

1-ऑनलाइन पढ़ाई कैसे की जाती है

2-ऑनलाइन पढ़ाई की और तरीको से होती है

3-ऑनलाइन पढ़ाई के घर में कुछ अच्छे ऐप ये है -

3.1 अनअकेडमी

3.4-ज़ूम ऐप

3.3-बायजु

3.4-वेदांन्तु

3.5-खान अकेडमी

4-ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे

5-ऑनलाइन पढ़ाई का भविष्य

6-ऑनलाइन पढ़ाई के नुक्सान

7-ऑनलाइन पढ़ाई का ज़रूरी रुल क्या है

8-ऑनलाइन में पढ़ने से ज़्यादा सुनने फायदा होता है कैसे

9-FAQ

10-CONCLUSION 



ऑनलाइन पढ़ाई कैसे की जाती है?


ऑनलाइन मे हमें इंटरनेट व मोबाइल लैपटॉप की ज़रूरत पडती है स्टडी के लिए अगर इंटरनेट स्लो चल रहा है तो इसमें समस्या आ सकती है क्यूंकि वीडियो रुक रुक कर चलेगी इसलिए एक अच्छे इंटरनेट का होना ज़रूरी है|

टीचर अपनी क्लास ऑनलाइन चलाते है इस सेशन मे कई सारे स्टूडेंट एक साथ जुड़ जाते वे इस प्रकार हर एक स्टूडेंट ऑनलाइन चैट के ज़रिये अपने सवाल टीचर से पूछ सकते है|


ऑनलाइन पढ़ाई किस और तरीको से होती है?


अभी अपने ऑनलाइन का एक प्लेटफार्म ही देखा है वीडियो जिसके माध्यम से स्टूडेंट और टीचर का सामना होता है ये कई तरीके से अच्छा है इसमें लाइव सेशन होते है जिससे बच्चे अपनी बुक खोलकर नोट्स बना लेते है|

जिससे वे एग्जाम मे सफल होते है अच्छे नंबरो से इसके अलावा एक माध्यम ऑडियो है ये अपने नहीं सुना होगा मे आपको बताता हूँ|

ऑडियो का ये ऑनलाइन माध्यम काफ़ी अच्छा है इससे काफ़ी स्टूडेंट को फायदा हो रहा है जो मोबाइल इंटरनेट का सही इस्तेमाल जानते है|इसमें किसी ऑफिसियल वेबसाइट कॉलेज की होती है जिसमे आप रेगुलर या ओपन से शिक्षा प्राप्त कर रहे है|वेबसाइट मे स्टूडेंट की मदद के लिए ऑडियो रूप मे प्रोफेसर किसी विषय की जानकारी ऑडियो फॉर्म मे वेबसाइट पर अपलोड कर देते है|

जब स्टूडेंट कॉलेज की वेबसाइट पर आता है तो वे इन को डाउनलोड करके सुनता है जिससे उसके अपने विषय के डाउट दूर हो जाते है ये है ये आपको कई शिक्षण संसानो की वेबसाइट मे मिल जाएगी|


इन्हे भी ख़रीदे - ब्लॉॉगिंग के फायदे 


ऑनलाइन पढ़ाई के घर मे पढ़ने के कुछ अच्छे एप्लीकेशन


आज डिजिटल ज़माने ने शिक्षा के क्षेत्र मे भी काफ़ी उन्नति कर ली है जब से महामारी का दौर आया इस कारण से बच्चे स्कूल मे जाने से वंचित हो गए थे इसका फायदा तकनीक ने भरपूर उठाया|

इसी कारण से ऑनलाइन पर आज हर कोई शिक्षा देना व लेना चाहता है इसके अलाबा हर विषय के कुछ टीचर अपने स्टूडेंट को अपने हिसाब से पढ़ाई करवाते है क्यूंकि उनको उसी विषय मे काफ़ी सालो का अनुभव प्राप्त है|

हम आपको कुछ कुछ ऑनलाइन एप्लीकेशन की जानकारी दे रहे है जो काफ़ी अच्छी व चर्चित है स्टूडेंट के दिमाग़ मे चलिए जानते है|


> अनअकेडमी?


ये काफ़ी अच्छी ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म है जिसे ज़्यादातर स्टूडेंट इसकी लोकप्रियता को देखकर प्रयोग कर रहे है जिससे उनके जीवन व शिक्षा मे बदलाव दिख रहा है|

इसमें पेड कोर्स भी उपलब्ध है जिसे आप अपने बजट के अनुसार चुन सकते है यदि आप एक क्वालीफाइड स्टूडेंट हो आपके पास डिग्री है तो आप इस प्लेटफार्म पर जाकर स्टूडेंट को पढ़ाकर पैसे भी कमा सकते हो|कुछ स्टूडेंट ऐसे भी है जो पहले इसमें शिक्षा लिए आज यही पर पढ़ा भी रहे है|

 इसमें हर तरह के कोर्स है इंजीनियरिंग, मेडिकल काफ़ी क्षेत्रों के जिसमे आप ऑनलाइन पढ़ाई घर बैठे भी कर सकते है|


> ज़ूम ऐप?


पढ़ाई मे जब तक डिस्कशन ना हो तब तक पढ़ाई अच्छे से नहीं हो पाती है इस ज़ूम ऐप मे कई सारे स्टूडेंट एक साथ ऑनलाइन प्लेटफार्म मे आ जाते है अपने सवालों को पूछते है सवाल जवाब के कारण इसमें बच्चो के कई सारे डाउट दूर हो जाते है ये काफ़ी अच्छी है|


इन्हे भी पढ़े - पढ़ाई करने के नियम 


बयजु|Byju,s


आपने टीवी विज्ञापन मे एजुकेशन को प्रमोट करते हुए जी हाँ हम शाहरुख़ खान की बात कर रहे है वे byju का विज्ञापन करते है भारत मे ये ऐप एजुकेशन काफ़ी लोकप्रिय है कह सकते है टॉप पर ही है|

इसके अलावा ये ऑनलाइन शिक्षण ऐप के रूप मे लोकप्रिय है ये ना केवल एक स्कूल तक सीमित शिक्षा प्रदान नहीं करती है बच्चो के भविष्य को ध्यान मे रखते हुए प्रीतियोगी परीक्षाओ की भी तैयारी करवाती है ताकि भविष्य मे आप सफल हो और पैसे कमा सके|

ये हर बच्चा चाहे वे 6-10 वलास तक हो सबको शिक्षा का अवसर देती है|

> वेदांन्तु|vedantu

ये भी भारत की काफ़ी चर्चित एजुकेशन प्रणाली है अगर इसकी शुरुआत देखे तो तीन मित्रो के द्वारा जो iit मे पढ़ते थे बाद मे ओपन करी उनके पास काफ़ी अच्छे लेवल के टीचर के जो कठिन विषयो को भी सरलता से पढ़ा देते है|


डाउनट|Doubnut?



ये भी एक एजुकेशन aip है इसकी खासियत यही है कि doubnut के पास क्लास (6-12) और iit/jee ले लिए मैथ के पाठ्यक्रम भी शामिल है इसमें पीडीऍफ़ किताबें म, वीडियो का मिला जुला रूप है इसके अलावा इसमें आपको क्रैश कोर्स कि भी उपलब्धता भी है|

> खान अकेदडमी|खान अकेडमी?


ये भी काफ़ी चर्चित ऐप मे आती है इसकी स्थापना अमेरिका के जाने माने एजुकेटर सलमान खान ने कि थी ये एक गैर लाभ शिक्षा ऐप है जो स्टूडेंट के भविष्य के लिए काम करती है इसमें (1-12) शिक्षा तक ले सकते है जिसमे आप अन्य एग्जाम ki तैयारी भी कर सकते है जैसे जिमेट, सेट, कैट आदि कि तैयारी करवाती है|


ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे?


• इसमें सबसे पहले आपका समय बचता है आपकी कही इधर उधर जाने कि आवश्यकता नहीं पडती है वही ऑफलाइन मे जाना पड़ता है|


ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?


• ये एजुकेशन माध्यम सस्ता होता है क्यूंकि ज़्यादातर पढ़ाई आप यूट्यूब के माध्यम से बिना पैसा ख़र्च किये कर सकते है|

•आप अपने समय के अनुसार कर सकते है ज़्यादातर पढ़ाने वाले ऑनलाइन शाम को पढ़ाते है इससे दिन मे आप अन्य काम भी कर सकते है|

• आपको केवल एक मोबाइल इंटरनेट कि व्यवस्था करनी होती है|


• पढ़ाई की वैसे तो कोई उम्र नहीं होती है इसलिए कुछ बुजुर्ग ऑफलाइन पढ़ाई पढ़ने मे संकोच करते है लोग क्या कहेगी इस umer मे क्या करोगे ये उम्र आपके बच्चो के पढ़ने की है इस तरह के व्यंग उनका मनोबल तोड़ देते है परन्तु ऑनलाइन मे आपको घर बैठे शिक्षा या एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते है किसी को कुछ भी पता नहीं चलेगा!+




ऑनलाइन पढ़ाई का भविष्य क्या होगा?


अगर भविष्य को देखे जिस प्रकार इंटरनेट जगत मे क्रांति हो रही है हर एक चीज इससे जुड़ती जा रही है लोग ऑफलाइन चीज़ो को छोड़कर ऑनलाइन आ गए है|इस तरह शिक्षा भी ऑनलाइन आ चुकी है और बेहतर ढंग से आगे बढ़ रही है इससे समय के साथ धन भी बच रहा है इसके अलावा ऑनलाइन पर आपको कई तरह के चुनाव मिल जाते है जैसे एक लेक्चर किसी विषय का सुना और उस जानकारी को और ज़्यादा बढ़ाने के लिए अन्य लेक्चर को भी देख लेते है इससे ज्ञान बढ़ता है|

इसलिए फ्यूचर मे ये ऑनलाइन स्टडी ही होंगी इसमें कोई दौराय नहीं है|


ऑनलाइन पढ़ाई के क्या नुक्सान?


• ऑनलाइन पढ़ाई करने मे आपको इंटरनेट के पैसे ख़र्च करने होते है|

• ऑनलाइन पढ़ाई मे हमें इंटरनेट के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है किसी किसी जगह इंटरनेट गाँव मे स्पीड कम रहती है इस कारण वीडियो रुक रुक कर चलती है|

• अभी ऑनलाइन शिक्षा केवल वे लोग ले सकते है जो इंटरनेट पर काम करना जानते हो वो नहीं जो आज भी मोबाइल से दूर हो|


ऑनलाइन पढ़ाई का ज़रूरी रुल क्या है?


आज जैसे जैसे तकनीकी विकास हो रहा है मोबाइल कंप्यूटर नेटवर्क का इसके कारण कई क्षेत्रों मे बदलाव आ रहा है उनमे से शिक्षा क्षेत्र भी एक है जिसमे एक क्रांति सी आई हुई है जब से इंटरनेट सस्ता हुआ है जीओ के आने से लोग पढ़ाई को ज़्यादातर ऑनलाइन पढ़कर सीखना चाहते है|

इसमें कोई टीचर स्थाई नहीं होता है आप अपने विषय के कई सारे टीचर के लेक्चर सुन सकते है उनके द्वारा बताई गई जानकारी को नोट कर तैयारी परीक्षा कि कर सकते है|

आज ऑनलाइन पढ़ाई मे टीचर डिजिटल बोर्ड पर जानकारी देते दिखेंगे ये पढ़ाई व पुराने बोर्ड का अपग्रेड है जिसमे लिखें हुए अक्षर शब्द को आप बिना रबर के भी मिटा सकते है|

फिर भी इसके साथ ऑनलाइन पढ़ाई का कुछ रूल होना ही चाहिए जिससे आप उनसे कम समय मे ज़्यादा सीख सके सामान्य रूप से आप अगर कही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हो या ऑफलाइन इन दोनों का एक रूल होना चाहिए चलिए जानते है क्या होना चाहिए |


• जब भी आप ऑनलाइन क्लास लेते है तो आप अपने सारे कार्यों को समाप्त कर लीजिये घर या बाहर के ताकि पढ़ाई के समय उठकर इधर उधर जाने पड़े इससे आपका दिमाग़ पढ़ाई से हट सकता है|इसके अलावा आप अपने साथ एक नोटबुक पेन अवशय रखे इससे बताए गई बातो को आप नोट कर सके|


• जब टीचर लेक्चर समाप्त कर दे ऑनलाइन क्लास का तो आप कुछ समय के लिए बुक्स से दूर रहिये इससे आपका माइंड को आराम मिलेगा आप कुछ मनोरंजन जैसे टीवी, गेम, कार्टून देख सकते है|

• ऑनलाइन स्टडी का मेथड वैसे ही है जैसे हमारे समय मे हुआ करता था परन्तु ये ऑफलाइन था जब टीचर होम वर्क देते थे तो हमें घर जाकर अगले दिन करना होता था ये रिवीज़न का एक उत्तम तरीका था जो आज भी अपनाया जा रहा है|इसी तरह जब टीचर ऑनलाइन पढ़ा देते है तो आपको बाद मे स्टडी करनी चाहिए उन्होंने जो पढ़ाया है इससे आपकी स्टडी मे और सुधार आएगा|


• इस सेल्फ स्टडी कि तुरंत बाद आप एक छोटा सा ब्रेक ले लीजिये आप अपनी पसंदीदा खेल व अन्य एक्टिविटी भी कर सकते है अपने मन को फिर से ऊर्जावान करने के लिए क्यूंकि लगातार स्टडी करने से दिमाग़ मे नये विचार नहीं आते है|

• आपने जो पढ़ाई करी थी उसका अच्छे से प्रैक्टिस कर लीजिये ताकि आपने जो सीखा है वे एग्जाम मे काम आये|


यदि आप इन बातो को फॉलो करके अपनाते है तो आप पढ़ाई मे तेज भी हो जायेगे साथ मे एग्जाम मे आप टॉप रैंक भी प्राप्त कर लेगे|




ऑनलाइन मे पढ़ने से ज़्यादा सुनना फायदा देता है कैसे?


कुछ विषय ऐसे होते है जिसमे हमें पढ़ने से ज़्यादा सुनने मे फायदा अधिक होता है इनमे से हिंदी व इंग्लिश सब्जेक्ट एक है|इन सब्जेक्ट को अगर आप कहानी के रूप मे सुनते है तो आपको अच्छे से याद हो जाता है लेकिन कुछ बच्चे इनको आज भी रट्टा मरना अच्छा लगता है परन्तु ये एग्जाम मे फेल कर देता है समझ के पढ़ने काअर्थ है आपने जो सुना वे आप अपनी लैंग्वेज मे बनाकर लिख सकते है|

आपको यू ट्यूब मे कई चैनल ऐसे मिल जायेगे जैसे du केस्टूडेंट को इंग्लिश के चैप्टर को सरताज सर जो काफ़ी फेमस है पाठ को एक कहानी के रूप मे सुनते है इससे होता ये है मुश्किल चैप्टर आपको आसानी से समझ मे आ जाता है आप अपनी लैंग्वेज मे एग्जाम मे बनाकर लिख सकते है|

कुछ पॉडकास्ट चैनल भी चल रहे है जिसमे टीचर इन विषयो को चैप्टर वाइज कहानी के रूप मे बताते है अभी ये ऑडियो का काफ़ी अच्छा माध्यम के रूप मे विकसित हो रहा है अगर आप किसी भी विषय पर कुछ सीखना चाहते है तो आपको कई विषय के पॉडकास्ट मिल जायेगे हिदी और इंग्लिश विषय के जो आपके लिए काफ़ी लाभकारी सिद्ध हो सकते है|


FAQ -- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?


1)- प्रशन-सबसे लोकप्रिय एजुकेशन प्लेटफार्म जो इंटरनेट और मोबाइल से चलता हो?

उत्तर -ऑनलाइन पढ़ाई

प्रशन 2)- ऑनलाइन पढ़ाई के फायदे?

उत्तर -इससे धन और समय दोनों ही बचाता है|


प्रशन-3)- ऑनलाइन पढ़ाई में बाधा कौन सी आती है?


उत्तर -इंटरनेट अच्छा होना चाहिए |


निष्कर्ष - conclusion


इस लेख मे आपको बताया ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें ये अभी काफ़ी लोकप्रिय है क्यूंकि जब से कोरोना आया बच्चे स्कूल जाए बिना घर पर पढ़ाई कर सकते है|अभी यूट्यूब पर आपको ऑनलाइन क्लास मिल जाएगी जिसमे स्टूडेंट पढ़ते है टीचर के साथ|अगर आप कुछ नया सीखना चाहते है तो यूट्यूब को शिक्षा के लेवल को बढ़ाने मे भी कर सकते है इसके आलावा आपको बताया कई एजुकेशन ऑनलाइन ऐप है आप इनसे भी शिक्षा प्राप्त कर सकते है अपने सम्बंधित विषय पर|अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो शेयर करना|
    
                                                       आपका.. मित्र 

                     






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.