रात में एसी का उपयोग कैसे करें|raat me ac ka upyog kaise kare?

रात में एसी का उपयोग कैसे कैसे करें?

एसी आज हमारे लिए गर्मियों में काफ़ी सहायता करता है भीषण गर्मी से बचाता है हम गर्मी से बचने के लिए एसी के तापमान क़ो कम करके एसी रूम क़ो ठंडा कर देते है|


रात में एसी क़ो कैसे चलाये?


जिससे शरीर क़ो गर्मी ना लगे लेकिन किसी भी चीज की ज़्यादा होना ठीक नहीं होती है ठीक वैसे ही एसी का कम तापमान जहा एक ओर शरीर में कई तरह का नुक्सान करती है इसके अलावा एसी कम तापमान से हमारे घर के बिजली भी में बढ़ोतरी होती है|

क्या सही तापमान होबा चाहिए रूम का क्या आप जानते है? कौन से तापमान पर हमें रात में सोना चाहिए क्या आप इन सके उत्तर जानना चाहते है तो आप सही जगह है आपको निश्चित रूप से इस आर्टिकल क़ो पूरा पढ़ना चाहिए मुझे आशा है आप पूरा पड़ेगे तो चलिए शुरू करते है|


1-रात में एसी का तापमान


रात में एसी का तापमान 25° ही रखना चाहिए साथ में आप स्लीप मोड का प्रयोग करें|अगर बात करें तो रात के समय में सोते समय हमारे शरीर का तापमान घट जाता है जिससे अगर हम एसी का तापमान कम कर देते है तो हमें सर्दी लगने लगती है|जहा तक हो आप एसी क़ो अधिक तापमान 25 डिग्री रखे ताकि शरीर का नुक्सान ठण्ड लगने से ना हो|



2- एसी के साथ फैन चलाये या नहीं?


एसी का तापमान बढ़ाकर आप फैन क़ो हल्की गति में भी चला सकते है|जब सोते है तो कई लोग एसी चलाने पर हल्की स्पीड में फैन क़ो चलाते है ताकि एसी का तापमान कम ना करना पडे|

क्या एसी के साथ फैन चलाने से एसी का लोड कम होता है? क्या बिजली बचत होती है? क्या एसी पहले से अच्छी कूलिंग करता है तो इसका उत्तर सीधे तौर पर है जी है करता है|

आप अगर एसी का तापमान 26 डिग्री पर करके फैन चलाते है तो आपको फायदा होता है सर्दी नहीं लगती है कम तापमान होने पर साथ ही आपके घर का बिजली बिल भी काम आता है|अगर आप एसी के साथ फैन का इस्तेमाल नहीं करते है तो करिये|


3-रात में एसी क़ो कौन से मोड में चलाये?


रात में वातावरण का तापमान घट जाता है इस कारण से दिन की अपेक्षा रात में हल्का ठंडक होती है वातावरण में|यही कारण है एसी क़ो हमें एक अलग तापमान या मोड में चलाने की आवश्यकता पडती है? कौन सा मोड होता है इसे कब चलाये? चलिए जानते है?


रात में एसी क़ो कैसे चलाये?


एसी में रात क़ो जो मोड प्रयोग होता है यूज़ हम स्लीप मोड के नाम से भी जानते है ये काफ़ी सारे एसी में स्लीप मोड ही कहलाता है इसके अलावा स्लीप मोड क़ो कई एसी कम्पनिया अन्य नाम से भी बुलाती है|

जिसमे से हिताची एक कंपनी वे स्लीप मोड क़ो काईमीन मोड के नाम से पुकारती है काईमीन एक जापानी शब्द है जिसको वहाँ की भाषा में स्लीप मोड ही कहा जाता है|

इस मोड में घंटे 1 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी होती है जैसे आपने रात में 11 बजे एसी का तापमान 24 डिग्री पर सेट किया है और काईमीन 1 सेट किया है तो रिमोट की से तो 1 घंटे के बाद 25 डिग्री तापमान हो जायेगे इसमें चार स्टेप होते है तापमान बढ़ने के जिसे आप रिमोट कण्ट्रोल से सेट कर सकते है ये तापमान अधिकतम 28 तक जा सकता है यदि आपने तापमान 24 डिग्री सेट किया है|

स्लीप मोड मोड बनाने का उद्देश्य हमारे शरीर क़ो ज़्यादा ठंडक से बचाना होता है क्यूकि रात में जब हम सो जाते है तो शरीर का तापमान घट जाता है|इसके आलावा ये हमारे घर कि बिजली खपत क़ो भी कम कर देता है साथ ही कंप्रेसर कम तापमान पर जब चलता है तो लोड कंप्रेसर पर ज़्यादा रहता है|

4-रात में एसी ब्लोवर क़ो कितने नंबर नंबर पर चलाये?


अगर रात में आप एसी क़ो चला रहे है खासकर ब्लोवर की गति बढ़ाकर तो आपको ठंडी हवा आपके शरीर क़ो नुक्सान पंहुचा सकती है इसलिए क़म गति में ब्लोवर क़ो चलाये|




5-रात में कौन सा एसी अच्छा है विंडो या स्प्लिट एसी?


रात के समय हमारे लिए कौन सा एसी अच्छा रहता है अक्सर लोग पूछते है आपको शायद इसका उत्तर ना  मालूम लेकिन आपको में बता रहा है? अगर बात करें तो स्प्लिट एसी काफ़ी शांत एसी की गिनती में आता है क्यूंकि ये कम शोर करता है कारण साफ है इसका आउटडोर यूनिट बाहर छत पर लगा होता है|

जबकि विंडो एसी में सारी यूनिट कंप्रेसर, फैन मोटर, सभी एक चैसिस में ही फिक्स होते है इस कारण से जब एसी चलता तो इसमें शोर अधिक आता है स्प्लिट एसी की तुलना में क्यूकि रातमे हमें शांत माहौल चाहिए होता है सोने के लिए|

अब आप समझ गए होंगे अगर आपको रात में अच्छी नींद लेनी है तो आपको एक स्प्लिट एसी का चयन ही करना चाहिए ताकि आप अच्छे से बेहतर नींद ले सके क्यूंकि शोर या अन्य कारण से हमें नींद नहीं आएगी शरीर थका लगेगा और हम बीमार हो सकते है इसलिए रात में स्प्लिट एसी ही अच्छा होता है|

रात में एसी का इस्तेमाल के समय इन सावधानियों का पालन करें ------


1)- एसी क़ो अगर लम्बे समय तक इस्तेमाल ना करें तो एमसीबी से बंद करें स्टैंडबाय मोड यानि रिमोट से एसी क़ो बंद करने से बचे हाँ कुछ समय के लिए कर सकते है|

2)-कमरे के का दरवाजा खिड़किया बंद कर दे इससे एसी की ठंडक कमरे के बाहर जा सकती है जिससे बिजली बचत बढ़ती है|

3)-रात में तापमान कम ज़्यादा ना करें रात में स्लीप मोड का प्रयोग करें|


FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रशन- सबसे अच्छा एसी कौन सा है?

उत्तर-एसी हमारे शरीर का सही तापमान देता है जिससे हमें गर्मी नहीं लगती है कौन सा एसी अच्छा होता है क्या ये सवाल का उत्तर आप जानना चाहते है|

वैसे तो घरेलू रूप में दो प्रकार के एसी ही प्रयोग किये जा रहे एक विंडो एसी होता है और दूसरा एसी स्प्लिट होता है? लेकिन लोग लेने से पहले सोचते है कौन सा एसी अच्छा होता है वैसे कुछ भाई इसका उत्तर जानते है कुछ जानना चाहते है तो हम बता रहे है कुछ पॉइंट्स से ---

• स्प्लिट एसी शांत चलता है वही विंडो एसी चलने में शोर करता है|

• विंडो एसी कि सर्विस आसानी से हो सकती है जबकि स्प्लिट एसी कि नहीं होती है|

• विंडो एसी सस्ता होता है जबकि स्प्लिट एसी महगा होता है|

•स्प्लिट एसी में गैस लीकेज की सम्भावना बढ़ती है क्यूंकि इंडोर और आउटडोर यूनिट क़ो जोड़ने फ्लैयर नट लगते है कही कही लीकेज हो जाती है वही विंडो एसी में लीकेज नहीं होती है इसमें अलग से पाइपलाइन नहीं कनेक्ट होती है|

प्रशन-एसी का रिमोट कैसे चलाते है?

उत्तर-एसी क़ो सही से चलाने में रिमोट कण्ट्रोल काफ़ी ज़रूरी है आप इससे तापमान कम ज़्यादा, मोड का चयन (कूल मोड, ड्राई मोड, फैन मोड)आदि इसके आलावा एसी क़ो रिमोट से बंद करें ताकि अचानक से एसी बंद करने पर कंप्रेसर में शिकायत ना आये|

एसी का रिमोट ऑन ना हो तो इसके सेल नहीं लगाए साथ ही इसके टाइम क़ो सेट करिये जिससे रिमोट ठीक से एसी क़ो चलाये|


प्रशन-एयरकंडीशंनर चलाने का सही तरीका?

उत्तर-एसी क़ो सही तरीके से चलाने से एसी अच्छी ठंडक तो करता ही है साथ इसमें समस्या भी कम ही आती है फिर भी एसी क़ो निम्न तरीके से चलाना चाहिए ताकि एसी की लाइफ बढ़ सके|

• एसी क़ो सही तापमान 25 डिग्री पर ही चलाना चाहिए|

• एसी क़ो सही वोल्टेज 220 वोल्टेज पर ही चलाये उतार चढ़ाव वोल्टेज पर इसके पीसीबी और कंप्रेसर में समस्या आ सकती है|

• एसी क़ो हमेशा रिमोट से ऑफ़ करें एमसीबी से बंद करने पर एसी का कंप्रेसर अचानक बंद होता है समस्या उत्पन्न हो सकती है|


प्रशन-एसी में बर्फ जमने का कारण?

उत्तर-एसी में बर्फ कूलिंग कॉइल पर बर्फ आने पर क्या कारण होते है निम्न होते है-- 

• एसी में गैस कम होने के समस्या हो सकती है|

• एसी की सर्विस नहीं हुई है इसके कारण से भी एसी में बर्फ जमने लगती है|

• एसी का आउटडोर का फैन मोटर का ना चलना|


निष्कर्ष-CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया रात मे एसी का उपयोग कैसे करें एसी क़ो हमें स्लीप मोड में ही चलाना चाहिए जिससे शरीर ठीक रहता है और बिजली बचत भी होती है|अगर आपका कोई प्रशन हो तो कमेंट करें नहीं शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.