2023 में फ्रिज में गैस है या नहीं कैसे पता करें|fridge gas leak symptoms|

 फ्रिज को कितनी बार रिगेसिंग की आवशयकता पडती है|जान ले नहीं तो पछताओगे?


आज के समय में फ्रिज काफ़ी मुख्य घरेलू उपकरण बनता जा रहा है ये आज हर सीजन में इस्तेमाल होने लगा है क्यूंकि लम्बे समय तक फ्रिज में ठंडक रहती है गैस के कारण क्यूंकि गैस ही पूरे सिस्टम में ठंडक उत्पन्न करती है अगर देखा जाये तो समय के साथ फ्रिज पुराने होने पर इसके ब्रेजिंग जोड़ कमजोर होने लगते है|




इस जगह से गैस रिसाव होने लगता है या फ्रिज को आप गलत रखरखाव कर रहे है या गर्म स्थान में रख रहे है काफ़ी कारणों से फ्रिज में गैस डलवाने की आवशयकता पडती है कुछ लोग समझते है फ्रिज में गैस हर साल चार्ज करवानी पडती है क्या बार बार गैस लीकेज होती है?

 तो अब सवाल उठता है क्या फ्रिज को कितनी बार रिगेसिंग की आवश्यकता पडती है ये मुख्य सवाल है आज के इस लेख में हम सभी मुख्य बिन्दुओ पर फोकस करेंगे तो आपको अंत तक आर्टिकल को पढ़ना है पसंद आये तो शेयर करना|

1- फ्रिज में गैस लीकेज होना?

फ्रिज में गैस लीकेज कई कारणों से होती है फ्रिज जो इस प्रकार से है --

• फ्रिज में मरम्मत कार्य के दौरान ब्रेजीग जोड़ ठीक से ना लगना

• फ़िल्टर के पास से लीकेज होने पर

• कंप्रेसर की डिस्चार्ज लाइन से गैस लीकेज होना 



2- फ्रिज में चोकिंग होने पर?


फ्रिज में चोकिंग एक एसी समस्या है जिसमे कई बार इस समस्या के हम खुद उत्तरदायी होते है अगर चौकीग की बात करें तो गैस के रास्ते में कुछ कचरा आने से गैस चॉक हो जाती है इसके आलावा फ्रिज को सर्दी में बंद करने से भी चोकिंग की सम्भावना बढ़ती है|

फ्रिज चोकिंग में फिर से फ्रीज़र की सफाई करके गैस चार्ज होती है साथ में फ़िल्टर को भी बदला जाता है ओर कैपिलरी ट्यूब को भी साफ किया जाता है|

चोकिंग ना हो इसलिए आपको फ्रिज को कभी भी बंद नहीं करना चाहिए उसको कम तापमान पर सेट करके चलाना चाहिये इससे फ्रिज भी चलेगा बिजली बचत भी होंगी ओर वे मरम्मत या चोकिंग समस्या से दूर रहेगा ओर फिर से रेगेसिंग की शिकायत भी नहीं आएगी|



3- फ्रिज में कंप्रेसर ख़राब होने पर?


फ्रिज का कंप्रेसर महत्वपूर्ण पार्ट होता है और मेहगा भी क्यूंकि इसके पार्ट्स मैकेनिकल होते है समय के समय ये घिसने लगते है जिससे वे ख़राब जाते है जब कंप्रेसर ख़राब होता है तो हमें हमारे फ्रिज में कंप्रेसर के बदलाव के समय फिर से गैस रिफिलिंग की आवश्यकता होती है|

4- फ्रिज बॉडी ख़राब होने पर?

अक्सर लोग फ्रिज की बॉडी ख़राब होने पर कंप्रेसर को अन्य सही बॉडी में फिटिंग करवाते है तो इस समय भी हमको रिगेसिंग करवाने की ज़रूरत पडती है|



5- क्या पुराने फ्रिज में जल्दी जल्दी गैस चार्ज करवानी पडती है?

पुराने फ्रिज में गैस जल्दी जल्दी लीक होती है ऐसा लोग कहते है परन्तु ऐसा नहीं है अगर पुराना फ्रिज सही अवस्था में है और उसके पार्ट्स कंडसर सही कंडीशन में है जंग नहीं लगा है फ्रीज़र भी ठीक गे तो ऐसे पुराने फ्रिज में गैस लीकेज कम होती है इसलिए संभव हो पुराना फ्रिज अच्छी कंडीशन में देख कर ले जिससे बाद में मरम्मत खर्च कम से कम हो

6- नये फ्रिज गैस लीकेज के पैसे खर्च होते है

नये फ्रिज की खरीदारी के समय कंपनी 1 साल की गैस रिफिलिंग की वारंटी देती है इस समय सीमा के अंतर्गत लीकेज होने पर कंपनी मुफ्त में गैस चार्ज करती है आपको केवल उस समय फ्रिज का बिल दिखाना पड़ता है|


7- हमें कैसे पता चलेगा गैस लीकेज है?


अगर आप मैकेनिक नहीं है तो आप बड़ी आसानी से गैस लीकेज को चेक कर सकते है सबसे पहले कड़ेंसर साइड में बॉडी में देखे ये हीट हो रहा है अथवा नहीं यदि हीट साइड में अच्छी है तो गैस नोर्मल्ली ठीक है यदि बिलकुल गर्म नहीं है तो लीकेज है या फ्रिज चोकिंग है इसके आलावा आपको फ्रीज़र के अंदर देखना है ठंडक बर्फ कितनी जगह पर  आ रही है अगर कुछ स्थान पर बर्फ जम रही है कुछ पर नहीं तो ये चोकिंग का संकेत है या या फिर कंप्रेसर का प्रेशर कम हो गया है|

8- लीकेज की जांच कैसे करें?

फ्रिज में गैस लीकेज की जांच आप सोप सलूशन से कर सकते है आपको कुछ 100 psi प्रेशर डालना होगा जिससे लीकेज वाले स्थान पर लीक बुलबुले आने लगते है आपको साबुन या शेम्पू का प्रयोग सोप सलूशन बनाने में करना चाहिए इसके आलावा लीकेज वाले स्थान पर आपको आयल दिखने लगता है या आवाज भी कई बार आती है|

9- मुझे अपने लीकेज फ्रिज की रिगेसिंग कहा से करवानी चाहिए?

अगर आपका फ्रिज वारंटी में है 1 साल के भीतर तो कंपनी मुफ्त में ठीक करेंगी आपको केवल ठीक करवाते समय बिल दिखाना होगा जो फ्रिज की खरीदारी के समय ख़रीदा था इसके आलावा वारंटी से बाहर है तो आप किसी भी लोकल फ्रिज मैकेनिक से गैस चार्ज करवा सकते है मेरा सुझाव है अगर बजट है तो आप कंपनी से ही ठीक करवाये या अच्छा मैकेनिक है आपके करीबी में तो उससे भी ठीक करवा सकते है अच्छा रहेगा कम में काम हो जायेगा|

10- क्या रिगेसिंग गैस चार्जिंग की वारंटी मिलती है?

अगर आप रेगेसिंग करवाते है तो क्या इसकी वारंटी मिलती है तो इसका जवाब है हाँ मिलती है ये बात आप पहले ही पूछ ले 3 महीने की मिलती है केवल उसी पर मिलती जहा पर ब्रेजीग करी है|

FAQ -अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न,1)- फ्रिज का गैस कितने साल तक चलता है?

उत्तर-फ्रिज में गैस लीकेज होने की कोई समय समय नहीं होती है ये चलने को 1 साल ना चले चलने को 30 साल भी लीकेज ना हो ये आपके रखरखाव व फ्रिज के ब्रांड पर निर्भर करता है|

प्रश्न 2)- मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा फ्रिज गैस लीक कर रहा है?

उत्तर- फ्रिज में ठंडक कम होने पर गैस लीकेज समाप्त मानी जाती है इसके आलावा कंडसर कॉइल ठंडा भी हो जाता है या फ्रिज के ब्रेजिंग जोड़ से लीकेज होने पर आयल रिसने लगता है|

प्रश्न 3)- फ्रिज में कौन सा गैस पाया जाता है?

उत्तर- फ्रिज में पहले R-12 गैस प्रयोग होती थी अब R-134a, R-600a गैस का आज के समय में प्रयोग हो रहा है|ये अभी की गैसे वायुमंडल के लिए पर्यावरण के लिए हितकारी है ओजोन के लिए फायदे मंद है|

प्रश्न 4)- फ्रिज में गैस निकलने का क्या कारण?

उत्तर-फ्रिज में गैस निकलने का कारण ब्रेजीग जोड़ ठीक से नहीं लगना या फ्रीज़र ख़राब होना, कंडसर कॉइल में जंग लगने के कारण से भी गैस निकलती है|

निष्कर्ष- CONCLUSION 


इस लेख में आपको बताया गया कि फ्रिज में कितनी बार रिगेसिंग की आवश्यकता होती है आज बताया तो आपको बता दू गैस लीकेज होने पर इसकी ज़रूरत पडती है फ्रिज पुराने होने पर रिगेसिंग करनी पडती है, कंप्रेसर ख़राब होने पर, आदि|आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.