Window ac kharab kaise hota hai

 Window ac kharab kaise hota hai


आज एसी का अधिक इस्तेमाल होने लगा है ये हमें गर्मियों से राहत देता है जब कूलर पंखे कार्य करना बंद कर देते है अगर बात करें तो एसी में विंडो एसी सबसे पुराना मॉडल है जो खिड़की में लगाया जाता है|



विंडो एसी मैकेनिकल सिस्टम के अंतर्गत काम करता है कंप्रेसर मुख्य पार्ट होता है दिल भी सिस्टम का व लगातार कार्य के कारण समय समय कुछ कुछ समस्याएं आती है जैसे गैस लीकेज,आवाज आना आदि Window ac kharab kaise hota hai तो आपको आज के लेख को पूरा पढ़ना चाहिए तो बिना किसी देरी के जानते है|

   Table of Contents
  -------------------------------

1- सर्विस कार्यों में देरी होना

2- गलत तरह से इंस्टालेशन

3- एसी में सेटिंग का बार बार बदलना

4- वोल्टेज का उतार चढ़ाव

5- गैस अधिक चार्ज होना

6- अकुशल मैकेनिक से मरम्मत कार्य करवाना

7- डेमो सर्विस एसी का ना लेना

8- एसी का बार बार विस्थापन

9- एसी कॉइल्स में कोटिंग ना करवाना

10- एसी मैन्युअल को ना पढ़ना

FAQ

CONCLUSION



1- सर्विस कार्यों में देरी होना


एसी की लाइफ बढ़ानी हो ताकि वे किसी भी लीकेज से दूर रहे तो सर्विस एक महत्वपूर्ण कार्य होता है समय समय सर्विस होनी चाहिए आप गर्मी की शुरुआत में एक बार करवाये उत्तम रहेगा|

2- गलत तरह से इंस्टालेशन

एसी खरीदारी के उपरांत एसी को लगाना या इंस्टाल करवाना एक ज़रूरी कार्य में से है यदि एसी सही मैकेनिक के द्वारा सही स्थान पर फिट हो रहा है तो एसी में कूलिंग की समस्या घट जाती है, लीकेज की सम्भावना कम हो जाती है मेरे अनुभव है आप एसी खरीदारी करने के बाद कंपनी को कॉल करें वे ही इंस्टाल करें क्यूंकि कंपनी के जो लोग आते है वे अनुभवी होते है और कार्य भी अच्छा करते है|



3- एसी में सेटिंग का बार बार बदलना

एसी में तापमान काफ़ी महत्वपूर्ण होता है हम अपने अनुसार कम अधिक कर सकते है रिमोट के द्वारा परन्तु समस्या आने का डर जब बढ़ जाता है जब एसी के तापमान को हम रिमोट से बार बार कम ज़्यादा करते है|

इससे कंप्रेसर के कार्य में बाधा होने लगती है वे गर्म होने लगता है इसके आलावा बार बार तापमान कम करने से एसी में बिजली खपत भी बढ़ने लगती है आप एसी को संभव हो सके तो ऑटो मोड में सेट करें ये एक फिक्स तापमान होता है|

4- वोल्टेज का उतार चढ़ाव


एसी के सही कार्य संचालन के लिए वोल्टेज का काफ़ी महत्वपूर्ण रोल होता है अगर वोल्टेज एक समान आ रही है तो एसी अच्छे से चलता है कंप्रेसर गर्म होकर ट्रिप नहीं करता है|220 वोल्टेज से काफ़ी नीचे ऊपर वोल्टेज होती रहती है तो कंप्रेसर ख़राब जलने का डर होने लगता है आप एक अच्छा वोल्टेज स्टेबलाइज़र का प्रयोग कर सकते है|

5- गैस अधिक चार्ज होना

अगर बात करें तो एसी में गैस एक निश्चित मात्रा में चार्ज होती है ना कम ना अधिक परन्तु कभी कभी एसी मरम्मत कार्यों के दौरान या मैकेनिक की जल्दबाज़ी के चलते गैस अधिक चार्ज हो जाती है|

जिसके फलस्वरुप एसी गर्म होने लगता है ट्रिप होता है इस तरह बार बार होने पर इसकी वाइंडिंग पर लोड आता है वे एक समय के बाद जल जाती है|आप गैस चार्जिंग अच्छे कुशल मैकेनिक से ही करवाये और गेज मेनिफोल्ड में चैक करें|

6- अकुशल मैकेनिक से मरम्मत कार्य करवाना

एसी के कार्यों को आसान नहीं होता है काफ़ी सारी चीज़े शामिल होती है अगर आप किसी भी मैकेनिक से कार्य करवा रहे है तो समस्या आने का डर हो जाता है या दुर्घटना भी हो सकती है|

आज के समय में काफ़ी सारे एसी ऐसे आ रहे है R-32 गैस वाले जो काफ़ी सावधानी से कार्य करने होते है वैक्यूम अनिवार्य होता है यदि सावधानी ना बरती जाये तो समस्या आ सकती है आप कंपनी के मैकेनिक को प्राथमिकता दे विजिट चार्ज अधिक होते ज़रूर होते है परन्तु कार्य संतुष्ट पूर्ण होते है|

7- डेमो सर्विस एसी का ना लेना


एसी की खरीदारी के बाद अक्सर लोगो को एसी की कई फीचर की जानकारी नहीं होती है तो लोग डेमो सर्विस को नहीं लेते है जो कंपनी मुफ्त में अपने ग्राहकों को प्रदान करती है आप एसी को लेने के बाद डेमो सर्विस लें|

8- एसी का बार बार विस्थापन


एसी में गैस लीकेज व अन्य तरह की समस्याएं हमारी लापवाही की देन होती है एसी को बार बार बदलना एक स्थान से दूसरे स्थान पर लगाना गैस लीकेज को बढ़ा देता है इसीलिए आप एसी को बार बार ना बदले|

9- एसी कॉइल्स में कोटिंग ना करवाना


अक्सर एसी कई बार ऐसे स्थान पर लगा होता है जहा पर नाला या अन्य धूल होती है तो लीकेज का खतरा बढ़ जाता है अगर आप गैस लीकेज को रोकना चाहते है तो एसी सर्विस के पश्चात एसी में कोटिंग अवश्य करें|आप चाहे तो बाजार से अच्छी कोटिंग लाकर भी घर पर कोटिंग करवा सकते है|

10-एसी मैन्युअल को ना पढ़ना

एसी जब हम खरीदकर लाते है तो एसी की जानकारी को पाने के लिए कंपनी अपने ग्राहकों को एक मैन्युअल प्रदान करती है जिसमे एसी के बारे में मोड व अन्य फीचर की जानकारी होती है|गलत ऑपरेशन आप करते है तो कई सारी समस्या आ सकती है आप मैन्युअल को अवश्य पढ़े|

FAQ-


प्रशन 1- एसी की लाइफ बढ़ाने के उपाय बताये?

उत्तर- सर्विस समय पर करवाना, वोल्टेज का ध्यान रखना|


प्रशन 2- एसी ठंडा ना होने के कुछ खास कारण?

उत्तर- गैस लीकेज होना, रिमोट की गलत सेटिंग होना|

CONCLUSION


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि Window ac kharab kaise hota hai तो आपको ऊपर बहुत सारे कारण बताये है आमतौर से एसी कोई भी हो वे आपकी कुछ कमियों के कारण ख़राब होता है आप सर्विस देरी से करवाते है और सही कुशल मैकेनिक से मरम्मत कार्य ना करवाना आदि|आपको लेख पसंद आये तो शेयर करें जिससे और लोगो को भी ये जानकारी प्राप्त हो|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.