पेपर में पास होने का तरीका
पेपर में पास होने का तरीका?
आज मैं आपको पेपर मे पास होने का तरीका बताने वाला हूँ तो आखिर एग्जाम मे पास कैसे हो ये सभी विषय में बात करूँगा की वह कौन कौन से तरीके है जिसको अपना कर आप किसी भी विषय में आसानी पास हो सकते है वो भी एक दम आसानी से ये तरीका आप भी अपनाइए ये तरीका मैं भी अपनाता था और मुझे सफलता मिली|
अगर बात करें तो बहुत सारे स्टूडेंट काम करते हैं और कॉलेज नहीं जाते है और वह एग्जाम के समय मे अधिक ही पड़ते हैं वही 1 से 2 महीने पहले और काफी बच्चे एग्जाम से दो-तीन दिन पहले पड़ते हैं तो मैं उन्हीं विषय में बात करूंगा कि आप अगर एक महीने पहले से पढ़ते हैं तो आप कैसे पास हो सकते हैं जानेगे|
मैं टॉपर बनने के लिए बात नहीं करूंगा क्योंकि टॉपर बनने के लिए आपको रोजाना पढ़ाई करनी पडती है लेकिन अगर आपको पास होना है तो आप 1 महीने पढ़कर भी पास हो सकते हैं और 2 दिन पढ़कर भी पास हो सकते हैं वो भी आसानी से|
लेकिन आपका दो दिन में सारे विषय कवर नहीं हो पाएंगे इसलिए आपको एक महीना चाहिए ही चाहिए अगर आप अच्छे नंबर से पास होना चाहते हैं तो नहीं तो केवल पासिंग मार्क्स चाहिए तो आप का 2 दिन भी बहुत है|
Table of Contents
------------------------------
1- कॉपी साफ और सुंदर लिखें
2- महत्वपूर्ण प्रश्न
3- डेरिवेशन समझे
4- न्यूमेरिकल करे
5- एग्जाम मे पास कैसे हो
6- कॉपी लिखते समय क्या ध्यान दें
7-कुछ ना आए तो क्या करें
FAQ
CONCLUSION
1- कॉपी साफ और सुंदर लिखें?
सुन्दर राइटिंग भी आपके अच्छे अंक को लाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आप परीक्षा में जो कॉपी लिखते हैं उसको अगर आप साफ और सुंदर अच्छे से लिखते हैं जिससे टीचर प्रभावित हो जाते हैं जिससे वे आपको अच्छे अंक मिल सकते हैं आप उस टॉपिक से संबंधित उत्तर दीजिए और एकदम साफ और सुंदर लिखिए ताकि आपको अच्छा नंबर मिल सके|
इन्हे भी पढ़े- 1 महीने मे बोर्ड की तैयारी कैसे करें
2- महत्वपूर्ण प्रश्न?
आपको ध्यान देना है एग्जाम में परीक्षा देने के लिए आप केवल महत्वपूर्ण प्रश्न पर ध्यान दीजिए कोई ऐसा प्रश्न में पढ़िए जो एग्जाम में आए न उसी प्रश्न को पढ़िए जो परीक्षा में रिपीटेड है मतलब हर बार आते हैं आये है|
बहुत सारे ऐसे टॉपिक हैं और काफी ऐसे प्रश्न है जो हर बार परीक्षा में आते हैं कोई दो टॉपिक होगा जिसमें से यह कंफर्म होता है कि कोई ना कोई एक टॉपिक आना है आपके परीक्षा में तो आप उन दोनों टॉपिक को पढ़े और याद करें अच्छा रहेगा|
3- डेरिवेशन समझे?
अगर बात करें तो जो आपके भौतिक विज्ञान में सूत्र का निगमन होता है उसको याद बिल्कुल मत कीजिए उसके चित्र को समझिए और उसकी प्रक्रिया को समझिए|
केवल मैथमेटिकल हल करना पड़ता है और बाकी जो लिखने वाला प्रोसीजर है वह आपको चित्र देखकर ही उसका रचना लिखना पड़ता है कि मैंने उस चित्र में क्या-क्या किया बाकी अगर आपको पता है मैथमेटिकल पॉइंट कैसे आएगा तो जब आप उसको समझेंगे तो आप आसानी से लगा लेंगे अच्छे से|
4- न्यूमेरिकल करे?
अगर बात करें तो बोर्ड परीक्षा में न्यूमेरिकल भी आते हैं यदि कोई पांच नंबर का सवाल है यानि की प्रश्न है तो उसमें एक न्यूमेरिकल जोड़ा जाएगा क्योंकि आपका दो नंबर का होगा तो निकल भी साथ ही साथ लगाया कीजिए और मैं बता दूं कि भौतिक विज्ञान में पहला पाठ से लेकर पांचवे पाठ तक आपका न्यूमेरिकल महत्वपूर्ण है|
जब भी आप मेरी कल को हल करें बोर्ड परीक्षा में तो उसके सूत्र को और उसका जो उत्तर आया होगा उसको बॉक्स में जरूर बंद करें ताकि एग्जामिनर का नजर डायरेक्ट आपके उत्तर पर और आपके सूत्र पर पढ़ सकें और इतना सही होने के बाद आपको डायरेक्ट नंबर दे सके क्योंकि एग्जामिनर पूरा लिखा हुवा नहीं पड़ता है
5- एग्जाम मे पास कैसे हो?
एग्जाम में पास कैसे होना है तरीका बहुत आसान है जो भी मैंने तरीके बताया है उस तरीके को अपनाया और साथ में आपको पिछले साल के पुराने पेपर को हल करना है|
अगर समझें तो पिछले साल का पेपर काफी महत्वपूर्ण टॉपिक है आपकी एग्जाम के पैटर्न से यदि आप पिछले साल के पेपर को हल करके नहीं जाते हैं तो आप फैल भी हो सकते हैं|
आप चाहते हैं एग्जाम में पास होना तो पिछले साल के पेपर को हल करना मत भूलिएगा काफी ऐसे प्रश्न होते हैं जो आपको पता चलता है पिछले साल के पेपर में और यह कई साल से यह प्रश्न आ रहा है और काफी प्रश्न ऐसे होते हैं जो आसान होते हैं लेकिन उसको घुमा के पूछा जाता है बोर्ड परीक्षा में जिससे स्टूडेंट को समझने में दिक्कत हो और वह उसका जवाब ना दे पाए|
6- कॉपी लिखते समय क्या ध्यान दें?
यह जरूर ध्यान दीजिएगा कि आप क्या लिख रहे हैं और सही से लिख रहे हैं कि नहीं और आपको हर एक टॉपिक लिखना है भले उस टॉपिक में आपको कुछ आए चाहे ना आए आपको एक भी टॉपिक छोड़ना नहीं है यदि आप छोड़ देते हैं तो उस पर जीरो नंबर मिलेगा|
लेकिन अगर आप उसमें कुछ ना कुछ लिख देते हैं तो कुछ ना कुछ नंबर मिल सकता है लेकिन इतना ध्यान जरूर रखेगा जो भी प्रश्न पूछा है यदि नहीं आता है तो उस टॉपिक से संबंधित वहां पर उत्तर लिखिएगा.
7- कुछ ना आए तो क्या करें?
अगर आपको परीक्षा में कुछ नहीं आता है तो अब क्या कर सकते हैं वैसे बता दूं आप तो भी लिख सकते हैं जब आप कुछ ना कुछ पढ़े हैं यदि आप वैसे ही पेपर देने जाते बिना पढ़े तो अब बना कर भी नहीं लिख पाएंगे|
अगर हम को बना कर लिखना है तुमको कुछ ना कुछ उस सब्जेक्ट से हमको पता रहना चाहिए तभी संभव है जो जिस चीज काम पेपर देने जा रहे हैं उस पेपर के बारे में बताएं और उस सब्जेक्ट के बारे में बताएं उसमें कौन कौन से टॉपिक है उस चीज के बारे में बताएं तो हम आसानी से लिख सकते हैं|
FAQ-
प्रश्न 1- परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें?
उत्तर- नोट्स बनाकर पढ़ाई करें ल, सुबह के समय स्टडी करें आदि|
CONCLUSION
इस लेख आपको बताया गया है कि पेपर मे पास होने का तरीका क्या है आपको काफ़ी सारी बातो की जानकारी मिली होंगी अगर पसंद आये तो इसको अधिक से अधिक शेयर करें|
Post a Comment