एसी को ऐसे लगाए पैसा बचाये|Ac fitting karne ka tarika?

एयरकंडीशंनर कैसे लगाया जाता है?


विंडो एसी घरेलू रूप से काफ़ी ज़्यादा इस्तेमाल हुआ आज भी हो रहा है समय के साथ परिवर्तन लाजमी है इसका जीता जागता उदाहरण स्प्लिट एसी है|स्प्लिट एसी इंस्टालेशन कैसे करें आज स्प्लिट एसी घरों में निरंतर बढ़ता जा रहा है अगर बात करें तो लोग इसको ज़्यादा क्यों पसंद कर रहे है तो सबसे पहला कारण है ये शांत स्वभाव का है संचालन व आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है|


एसी कैसे लगाया जाता है?


ये एसी घर की शोभा भी बढ़ाता है वही विंडो एसी को लगाने में शोभा तो बिगड़ती है ये आवाज़ करते है हम स्प्लिट एसी की इंस्टालेशन के बारे में बतायेगे आपको जब आप एक स्प्लिट एसी खरीद कर लाते है तो आप जगह का चुनाव करते है गलत पर लगने से कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती है मरम्मत कार्य, चलिए आज आर्टिकल में एक अच्छी जानकारी एसी की मिलेगी की इंस्टालेशन कैसे करें, जो फायदेमंद होंगी जो आपके काम आएगी|


           Table of Content
          -----------------------------

1- स्प्लिट, विंडो एसी की इंस्टालेशन से पहले क्या करें?

2-स्प्लिट एसी की इंस्टालेशन कहाँ से करवाये?

3- स्प्लिट एसी (इंडोर ओर आउटडोर यूनिट की दूरी?

4- कंपनी कॉपर पाइप साथ देती है एसी के साथ?

5- स्प्लिट एसी इंस्टालेशन अंडरग्राउंड करें या ओपन?

6- स्प्लिट एसी में आउटडोर ओर इंडोर की स्थिति?

7- स्प्लिट एसी चार्ज कितना लगता है?

8- एसी को रेंट पर खरीदना फिर इंस्टालेशन करवाना?

9- आउटडोर इंस्टालेशन का उचित स्थान?

10- क्या कंपनी नये एसी लगाने पर पैसा लेती है?

11- एसी की सर्विस कहाँ से करवा सकते है?

12- स्प्लिट एसी इंस्टालेशन के बाद कूलिंग ना आने के     संभावित कारण बताए?

13- क्या देखे एसी लगाने से पहले?

14- एसी इंस्टालेशन करते समय ये पॉइंट याद रखे कूलिंग प्रभावित हो सकती है?

15-FAQ

16-CONCLUSION 



1)- स्प्लिट एसी की इंस्टालेशन से पहले क़्या करें?


हम अक्सर एसी लगाने से पहले उस स्थान का चुनाव करना भूल जाते जहा एसी को लगाना है जल्दबाज़ी में एसी आने पर हम उसको इधर उधर किसी की बातो में आकर लगा देते है कुछ तकनीशियन भी गलती से गलत इंस्टाल कर देते है बाद में ग्राहक को कई समस्याएं आती है|सर्विसको लेकर कूलिंग को लेकर आदि इसलिए अगर आप एसी को लगाने का मन बना चुके है तो कंपनी या लोकल एसी पर्सन से अपने घर में एसी जहा लगाना है उचित स्थान की जांच करवा ले|


ताकि आप बाद में किसी परेशानी में ना आये इंस्टालेशन से पहले की किर्या अक्सर प्रोफेशनल तरीके से कंपनी करती है जहा बड़े लेवल पर एसी यूनिट लगती है इज प्री-इंस्टालेशन भी कहते है|



एसी को कैसे लगाया जाता है?


प्री- इंस्टालेशन के फायदे --

• इससे आपको उचित स्थान मिल जाता है लगाने का क्यूंकि ये कार्य पूरी सलाह प्लानिंग से होता है|

• एसी लागत में भी फ़र्क़ पड़ता है|

• एसी की सर्विस लागत कार्य आसान हो जाता है काफ़ी हद तक|

• टेक्निकल कारण से कोई कमी नहीं रहती है बाद में कम सम्भावना होती है|

• किसी भी प्रकार की समस्या आने गलत इंस्टालेशन नहीं हो पाती है|

2)- स्प्लिट एसी इंस्टाल कहा से करवाये?


एसी लेने के बाद हम इस असमंजस में पड़ जाते है कि इसे कहाँ से इंस्टाल करवाये कंपनी पर्सन या किसी लोकल पर्सन? ये एक बड़ा सवाल है इस बात को स्पस्ट हम कई बिन्दुओ से करेंगे|


• कंपनी के पर्सन पूरे क्वालीफाइड होते है ट्रेनिंग के साथ वे पूर्ण स्कील होते है जिन्हे एसी की बेसिक जानकारी होती है एसी को किस स्थान पर लगाने के फायदे होंगे और कहाँ लगाने के नहीं इससे कूलिंग क्षमता व बिल कम हो जाता है वही लोकल पर्सन केवल काम करता है इन सब चीज़ो से दूर होता है|


एसी कैसे लगाया जाता है?



कूलिंग आ रही है बस यही तक सीमित होता है वे उचित औज़ारो का प्रयोग नहीं कर पाता, पाइप बेंडर अन्य सामान जिससे एसी की इंस्टालेशन में फिनिशिंग नहीं आ पाती है परन्तु वे नहीं है कुछ लोकल एसी मैकेनिक काफ़ी सालो से कर रहे वे अच्छा भी कार्य करता है इसलिए आप देख ले|

कंपनी पर्सन इंस्टालेशन के चीज अधिक होते है वही लोकल एसी चार्ज कम होते है|अगर आपका एसी किसी भी ब्रांड का हो तो एसी की इंस्टालेशन कंपनी पर्सन से ही करवाये ये बेस्ट रहेगा|



3)- स्प्लिट एसी (इंडोर और आउटडोर यूनिट)की दूरी?


स्प्लिट एसी में साधारणतया दो भाग होते है हम सब जानते है इंडोर घर के अंदर कमरे में लगाते है वही आउटडोर जैसा नाम से है बाहर लगाते है छत या दीवार पर|इन दोनों को जोड़ने के लिए कॉपर पाइप का प्रयोग किया जाता है आउटडोर में कंप्रेसर लगा होता है जो कूलिंग को इंडोर तक पंहुचाता है एसी में जितनी पाइप की दूरी कम होंगी गैस को वहाँ तक जाने में कम कार्य करना होगा|


एसी को कैसे लगाया जाता है?



कुछ लोग इंडोर लो पहले मंज़िल पर लगाते है और आउटडोर को 5 वी मंज़िल पर इससे पाइप लाइन तो अधिक लगती है कूलिंग में भी समस्याएं आती है|इसलिए आप इसकी मीडियम दूरी रखे 5 मीटर जो कूलिंग के लिए एक परफेक्ट है ज़्यादा दूरी होने पर गैस की क्वांटिटी कुछ बढ़ा दीजियेगा|इसके अलावा अगर इंडोर और आउटडोर बिल्कुल समीप लगे है तो आउटडोर यूनिट के पास एक कॉपर पाइप का रोल कर दीजिये इन दोनों यूनिट के बीच कुछ दूरी आप पाइप रोल करवा के गैस का सर्कुलेशन अच्छा होने लगता है|


4)- कंपनी कॉपर पाइप देती है नये एसी के साथ?



एसी को कैसे लगाया जाता है?



कुछ कम्पनिया नये एसी के साथ कुछ मीटर पाइप फ्री में उपलब्ध कराती है अगर आपकी ज़रूरत अलग है पाइप की तो आपको बाहर से पाइप खरीदना ही पड़ेगा इसलिए हो सके तो उसी पाइपलाइन में ही एसी इंस्टाल करने का प्रयास करें|जिससे धन की भी बचत हो क्यूंकि कॉपर पाइप महगा आता है एक फ़ीट लगभग 80 रूपए फ़ीट के हिसाब या उससे कम या ज़्यादा हो सकता है|



5)- स्प्लिट एसी की इंस्टालेशन अंडरग्राउंड करें या ओपन करें?


स्प्लिट एसी को लोग प्रथम प्राथमिकता वे इसलिए देते है वे घरों, ऑफिस रिसेप्शन में लगाते है क्यूंकि ठंडक के साथ सुंदरता भी बढ़ाता है है अधिकतर अपार्टमेंट या मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग में एसी से पूर्व अंडर ग्राउंड एसी की पाइप डाल देते है|ताकि बाद में एसी लगा सके क़्या ये सही है? हमें अंडरग्राउंड करना चाहिए? अंडरग्राउंड पाइप का एक ही नुक्सान होता है वे है उसकी लीकेज की समस्या एसी पुराने हो जाने पर लीक की समस्या बढ़ने लगती है|

बाद में शक यही जाता है कि कही अंडग्राउंड से लीक तो नहीं है परन्तु कई बार लीक बाहर ही होती है|इसके अलावा ओपन पाइप लाइन देखने में अच्छी नहीं लगती है क्लेम्प पाइप में लगे होते है|इसके अलावा ओपन पाइपलाइन देखने में सुन्दर नहीं लगती है अंडर ग्राउंड से परन्तु इसका फायदा ये है कि ये मरम्मत कार्य के लिए आसान है|लीकेज होने या नया पाइप लगाने में अच्छी रहती है फिर अंडरग्राउंड पाइपलाइन और ओपन के बीच के अंतर को समझाया है -----


• अंडर ग्राउंड पाइपलाइन कि सबसे बड़ी समस्या जो तकनीशियन को आती है लीक होने पर लीक ढूढ़ने की वही ओपन में लीक को बड़े आसानी से इंसुलेशन को हटाकर ढूढ़ सकते है|

• अंडरग्राउंड पाइप दीवार के भीतर होने के कारण घर में सुंदरता को बढ़ाती है ओपन में नहीं है ये सब|

• कभी कभी अंडर ग्राउंड में लोग चालाकी से 5/8" के पाइप के बजाये 1/2" का पाइप डाल देते है ऐसा करने से टेक्निकल रूप से सिस्टम पर प्रभाव होता है कूलिंग की समस्या आने लगती है पहले दिन से जब से एसी लगाया है बाद में चैक करवाने पर ये समस्या मिलती आप इस चीज का ध्यान रखे पाइपलाइन देख ले पूछ ले|इसके आलावा पाइपलाइन दब भी जाती है वही ओपन में ट्रेस करना आसान होता है|

• अंडर ग्राउंड में ड्रेन पाइप स्लोप (ढलान)की समस्या आ जाती है जिससे पानी बाहर गिरने के बजाय अंडर कमरे में गिरने लगता है कई बार इंडोर के नीचे रखे टीवी में पानी से ख़राब हो जाता है इसे ठीक करना मुश्किल होता है वही ओपन में आप आसानी से ड्रेन क्लीन या ढलान पाइप में दे सकते है|



6)- स्प्लिट एसी में आउटडोर और इंडोर की स्थिति?


स्प्लिट एसी में अक्सर लोग इंडोर यूनिट को नीचे इंस्टाल करते है और आउटडोर यूनिट को ऊपर लगाते है छत पर क़्या ये सही है? इसके अलावा आपने सरकारी बिल्डिंग में स्प्लिट एसी की इंस्टालेशन की विशेषता एक ज़रूरी देखी होंगी मैंने भी देखी है जिसमे इंडोर यूनिट ऊपर की ओर लगा होता है और आउटडोर यूनिट इंडोर से यूनिट क़्या यह सही है? जी हाँ इंडोर की ऊंचाई होनी चाहिए और आउटडोर नीचे लगा होना चाहिए इंडोर से इससे गैस या आयल आसानी से आउटडोर यूनिट में चला जाता है जब एसी बंद होता है यू ट्रैप भी दिया जाता है जहाँ इंडोर नीचे आउटडोर ऊपर होता है|

इसलिए इंस्टालेशन के समय इंडोर ऊपर हो आउटडोर नीचे बेस्ट है और पाइपलाइन की दूरी भी कम सीमा पर हो 5 मीटर|


7)- स्प्लिट एसी चार्जेज|Split ac charges


विंडो एसी की तुलना में स्प्लिट एसी इंस्टालेशन चार्जेज कुछ ज़्यादा होते है स्प्लिट एसी में काफ़ी ज़्यादा कार्य होता है इंडोर और आउटडोर यूनिट को लगाने का इसलिए इसकी कॉस्ट बढ़ जाती है|


स्प्लिट एसी के इंस्टालेशन चार्जेज कंपनी और लोकल पर्सन के अलग अलग होते है कंपनी की इंस्टालेशन प्रोफेशनल तरीके से अच्छी होती है फिर भी ज़्यादा अंडर नहीं है कीमत में|

• कंपनी स्प्लिट एसी चार्जेज -- 1800/- से 2500 तक
• लोकल  "     "           "    -  1500/- कीमत

नोट -  स्प्लिट एसी में अगर कॉपर पाइप अलग से लगता है तो उसके चार्ज अलग से पे करने होंगे इंस्टालेशन करने वाले को|


8)- एसी को रेंट पर खरीदना फिर इंस्टालेशन करवाना?


आज काल लोग पैसो की बचत करना चाहते है वे एसी को परमानेंट ना खरीदकर उसको रेंट पर ही खरीदते है ज़्यादातर जो स्टूडेंट पढ़ाई के लिए बाहर शहरो में जाते है उनको आवश्यकता अधिक पडती है|आप जहा पर भी है ऑनलाइन सर्च करके रेंटेड एसी ले सकते है घरेलू एसी में आपको विंडो और स्प्लिट एसी मिल जायेगा अलग अलग क्षमता में साधारण स्प्लिट एसी 5000/- से 6000/- में मिल जाता है सीज़न भर चलाने में विंडो एसी कुछ कम कीमत में मिलता है स्प्लिट से|

रेंट वाले एसी की इंस्टालेशन के चार्ज आपको पे करने होते है हाँ कोई खराबी या समस्या होने पर रेंट वाला पर्सन जिसका एसी है वे स्वंयम मरम्मत कार्य को करता है फ्री ऑफ़ कॉस्ट|ये ऑप्शन अच्छा है इसमें आपका पैसा भी नये एसी ख़रीदारी का बच जाता है|



9)- आउटडोर इंस्टालेशन का उचित स्थान?


एसी आउटडोर हमेशा लोग छत पर लगाते है क्यूंकि छत पर खुला स्थान उपलब्ध होता है परन्तु कही हद तक ये ठीक नहीं है यहाँ पर सुबह की तेज धूप सामने से आती है|एसी का कंडन्सर कॉइल गर्मी छोड़ता है पंखा इसको ठंडा करने का प्रयास करता है अगर कंडन्सर पर धूप सीधी पड़ेगी तो इससे गैस परिवर्तन में समस्या पैदा होंगी तरल रूप में इसलिए एसी आउटडोर का शेड या छायादार स्थान पर लगाए ठंडा आउटडोर रहने पर कूलिंग एसी की बढ़ती है साथ ही बिजली की खपत भी कम हो जाती है|

अगर तापमान गर्मी में 50 डिग्री से ऊपर पहुँचता है तो आउटडोर में लगा कंप्रेसर बार बार ट्रिप करता है कई बार ये ख़राब भी हो जाता है|


10)- क़्या कंपनी नये एसी लगाने पर पैसे लेती है?


ये काफ़ी अच्छा प्रशन है जो लोगो के मन में रहता है कंपनी एसी की खरीद पर क़्या इंस्टालेशन फ्री में करती है जी हाँ करती है ये शुल्क कंपनी की पॉलिसी पर काम करती है अगर कंपनी कह रही है फ्री में करेंगी तो आपको कोई पैसा नहीं देना होगा|

इसके आलावा कंपनी फ्री इंस्टालेशन नहीं देती है परन्तु एसी के डीलर अपने द्वारा अपने hire पर्सन मैकेनिक से इंस्टालेशन फ्री में करवाती है|आप जब भी एसी नया ले मालूम कर लेना की इंस्टालेशन फ्री है या नहीं|


11)-एसी की सर्विस कहा से करवा सकते है?


आज का ज़माना मॉडर्न होता जा रहा है डिजिटली भी इस कारण से हर कोई अपनी समस्याओ को घर पर बैठे ही हल करना चाहता है जैसे ऑनलाइन ग्रोसीरी, ऑनलाइन शॉपिंग आदि इसी प्रकार एसी इधर उधर दुकानों पर भागने की ज़रूरत नहीं है आप घर बैठे ऑनलाइन एसी की कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते है जिससे आपको टेंशन फ्री सेवा सर्विस उपलब्ध हो जाएगी|


एसी कैसे लगाया जाता है?



•  अर्बन क्लेप पार्टनर

•  सुलेखा.कॉम

• जस्ट डायल


इन सभी जगहों पर आप ऑनलाइन फ्री में कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते है|



12)- स्प्लिट एसी इंस्टालेशन के बाद कूलिंग न आने के कारण संभावित?


अगर आपने अभी एसी लगवाया है स्प्लिट ठंडा कम हो रहा है तो आपके एसी में कुछ कारण हो सकते है जिसकी जानकारी आपको दे रहे है आपके काम आएंगे----



एसी को कैसे लगाया जाता है?



• इंस्टालेशन के समय सही पाइप लाइन का प्रयोग ना करना अक्सर कुछ तकनीशियन जानकारी के अभाव या लालच में वे सही पाइप एसी में नहीं लगाते जैसे 5/8"पाइप के बजाय 1/2"का पाइप लगा देते है जो छोटा होने के कारण का सर्कुलेशन ठीक से नहीं कर पाता है|इसलिये ये जानकारी आप पाइप डालने पर देख सकते है|


• स्प्लिट एसी में पाइप का प्रयोग इंडोर यूनिट और आउटडोर को कनेक्ट करने के लिए होता है इस पाइप को कई जगह से मोड़ना (बेंड) करना पड़ता है ये पाइप हम हाथ से मोड़ नहीं सकते है हार्ड होता है इसलिए कुछ स्पेशल टूल का इस्तेमाल करके इस कार्यों को पूरा कर सकते है|ट्यूब बेंडर, स्प्रिंग बेंडर आदि एसी में कॉपर पाइप को मोड़ने के लिए इस्तेमाल होते है उससे पाइप फिंशिंग से मुड़ते है|


क़्या देखे एसी को लगाने से पहले?


1)- किसी भी एसी को लगाने या स्प्लिट एसी को लगाने से पहले ये चुनाव कर ले कि एसी छायादार स्थान या धूपदार स्थान ना हो क्यूंकि एसी पर सीधी धूप इसकी कार्यप्रणाली पर प्रभाव डाल सकता है|

2)- एसी स्प्लिट एसी को प्रॉपर माउंटिंग स्टैंड पर लगाए कुछ जगह यूनिट को इटो पर रख देते है इससे एसी वाइब्रेशन कि समस्या आ जाती है इससे लीकेज होने की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है|

स्प्लिट एसी स्टैंड ज़्यादा महगे नहीं आते है ये 250/- से लेकर 400/- रूपए तक आसानी से एसी मार्किट में मिल जाते है इसलिए आउटडोर स्टैंड का प्रयोग करिये|

3)- हमेशा एसी आउटडोर यूनिट को उस स्थान पर लगाए जहा पब्लिक की आवाजाही कम हो छत कार्नर दीवार छज्जे पर एसी को लगाना खतरा हो सकता है ये बरसात या तेज हवा से गिर जाते है अक्सर इस बात को आपको ख्याल रखना है|

4)- आउटडोर इंस्टालेशन से पहले वे स्थान चुने जहा पानी से एसी को आसानी से साफ किया जा सके आसपास तार या केबल ना जा रही हो इससे करंट या दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाती है|

5)- एसी आउटडोर की सर्विस हर साल होती है कही कही साल में दो बार भी होती धूल मिट्टी के कारण इसलिए आउटडोर उस स्थान पर लगाए जहा पानी की व्यवस्था हो क्लीन करने की पानी के कारण हम आउटडोर को बाल्टी पानी से धोते है इससे क्लीनिंग ठीक नहीं हो पाती है जो पाइप से होती है|


6)- एसी आउटडोर उस स्थान पर कभी भी ना लगाए जहा पेड पौधों झाड की मात्रा ज़्यादा हो क्यूकी आउटडोर ही गर्मी इसके कारण बाहर निकलने में मुश्किल आती है एयर फ्लो ठीक से ना होने के कारण कंप्रेसर ट्रिप की समस्या आ सकती है|

7)- कुछ जगह मैंने देखा है आउटडोर का ऊपरी हिस्सा ऊपरी दीवार से इतना चिपका होता है जहा से आउटडोर यूनिट का कवर खुलने में समस्या आती है इसलिए कुछ स्पेस ऊपर छोड़ दे जिससे कवर व सर्विस कार्य आसानी से पूरे हो सके|



एसी इंस्टालेशन करते समय ये पॉइंट्स याद रखे कूलिंग प्रभावित हो सकती है?


सही टन ओर सही इंस्टालेशन एसी ली लाइफ कूलिंग दोनों को बढ़ा डेतें है निम्न बिंदु याद रख जब भी एसी लगबाये

• कमरे की ऊंचाई ज़्यादा नहीं होनी चाहिए कूलिंग कम हो सकती है|


एसी को कैसे लगाया जाता है?



• ट्यूबलाइट ओर अन्य प्रकाश के साधन दूर रहने चाहिए एसी से|

• कमरे में खिड़कियों की संख्या अधिक नहीं होनी चाहिए क्यूंकि बाहर की हीट धूप के माध्यम से कमरे में आ सकती है|

• एसी वाले कमरे में आवागमान कितने लोगो का है अधिक का है तो एसी क्षमता उससे अधिक रखे नहीं तो कूलिंग देर से होंगी|


FAQ-- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रशन 1)- एयरकंडीशनर कैसे लगाया जाता है?

उत्तर - एयरकंडीशनर दो तरह के होते है घरेलू में विंडो और स्प्लिट एसी इन दोनों की अपनी खासियत होती है|विंडो एसी दरवाजे की चौखट के ऊपर, खिड़की में लगाते है और पिछला हिस्सा ज़्यादातर बाहर रहता है वही स्प्लिट एसी वही लगता है जहा घरों में स्थान कम होता है एसी के लिए ये छत या दीवार पर इंस्टाल करते है|स्प्लिट एसी का चलन ज़्यादा है क्यूंकि ये शोर नहीं करते है|


प्रशन2)- घर में एसी लगाना कितना मुश्किल है?

उत्तर -जिन घरों में स्थान की समस्या है या किराये पर रहते है किराये के घर में तोड़ फोड़ नहीं कर सकते है उस स्थान पर स्प्लिट एसी बेस्ट है|जिन घरों फ्लैट में हवा के लिए रास्ता नहीं है वही पर भी इन स्प्लिट एसी लाभदायक है|विंडो एसी केवल खुले घरों में ही लगा सकते है जहा वेंटीलेशन हो|


प्रशन3)- एसी लगाने में कितना खर्च आएगा?

उत्तर- एसी लगाने में कितना खर्च आएगा ये आपके एसी प्रकार पर निर्भर करता है विंडो एसी में 500/- से 700/- खर्च आता है लगाने में वही स्प्लिट एसी लगाने में 1500/- से 1800/- तक का खर्चा आता है|

प्रशन4)- क़्या मै बड़े कमरे में 1 टन का एसी इस्तेमाल कर सकता है?

उत्तर- किसी भी स्थान पर एसी सही एसी टन को देखते हुए लगाते है अगर आपका कमरे का साइज बड़ा है और एसी छोटा है (टन)में तो एसी कमरे को अच्छे से ठंडा नहीं कर पायेगा|उचित कमरे का साइज और सही एसी क्षमता का होना ज़रूरी है|जो इस प्रकार से होता है|

• 1.0 टन    ---      100 स्क्वेयर-फ़ीट

• 1.5 टन   ----       150 "          "

• 2.0 टन    ----       200  "        " 


निष्कर्ष -- CONCLUSION


इस लेख स्प्लिट एसी को इंस्टाल करने के टिप्स दिए गए है एयरकंडीशनर कैसे लगाया जाता है बताया है गलत इंस्टालेशन ना हो इसलिए आप कंपनी के मैकेनिक से कार्य करवाये इसके अलावा एसी लगाने से पहले उस स्थान का चयन कर लीजिये एसी कौन सी जगह बेस्ट रहेगा|आपके काफ़ी काम आएंगे पसंद आये तो शेयर करना दोस्तों


                                                             आपका.. मित्र 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.