फ्रिज में ठंडा न होने के पीछे क्या कारण है?
फ्रिज में ठंडा न होने के पीछे क्या कारण है?
फ्रिज आज के समय में सभी के पास हो गया है ये एक मुख्य घरेलू उपकरण बन गया है ये मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल का मिला जुला रूप होता है वैसे अगर बात करें तो फ्रिज में ठंडक ना होना एक मुख्य समस्या है|इस कारण से लगातार चलने के कारण इसमें समय समय पर कुछ समस्याये आने लगती है|फ्रिज में ठंडक ना होने के पीछे गैस लीकेज अहम कारण होता है इसके आलावा फ्रिज में ठंडा न होने के पीछे क्या कारण है आपको काफ़ी सारे पॉइंट्स बता रहे है आप लेख को अंत तक पढ़े जिससे पूरी जानकारी मिले|
1- गैस लीकेज
फ्रिज में गैस लीकेज होने से ठंडक समाप्त हो जाती है यदि आपके फ्रिज में कही पर ब्रेजिंग से लीकेज हो रही है तो आपको अच्छे मैकेनिक से चेक करवाना चाहिए|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज की साइड गर्म क्यों होती है
2- गैस चोकिंग होना
फ्रिज में गैस लीकेज के बाद सबसे बड़ी समस्या जटिल गैस चोकिंग की होती है गैस चोकिंग में गैस का प्रवाह हल्का हो जाता है ठंडक फ्रीज़र के कुछ हिस्सों में दिखती है कुछ में नहीं|अगर आप चाहते है आपके फ्रिज में गैस चोकिंग की समस्या ना हो तो आप फ्रिज को कभी भी लम्बे समय तक बंद ना करें अक्सर लोग सर्दियों में बंद कर देते है ये भी गैस चोकिंग का कारण होता है|
3- रिले की समस्या
फ्रिज में ये रिले एक सुरक्षा उपकरण होता है ये कंप्रेसर को चालू बंद करने के काम आती है कभी रिले के अंदुरुनी चीज मे समस्या आ जाती है तो तो कंप्रेसर नहीं चलता है इससे ठंडक नहीं होती है|
4- ओवरलोड प्रोटेक्टर समस्या
रिले के बाद ये ओवरलोड प्रोटेक्टर भी एक ज़रूरी उपकरण है ये कंप्रेसर की वाइंडिंग को सुरक्षा प्रदान करता है जब कभी ओवरलोड होता है वोल्टेज के कारण तो ये ओवरलोड कंप्रेसर को डिसकनेक्ट कर देता है इससे कंप्रेसर वाइंडिंग जलने से बच जाती है|आप ओरिजनल पार्ट्स लगाए ताकि लम्बे समय तक चले और समस्या ना आये|
5- वोल्टेज स्टेबलाइज़र समस्या
हमेशा वोल्टेज एक जैसी नहीं रहती है कभी कम कभी ज़्यादा हो सकती है इसके लिए वोल्टेज स्टेबलाइज़र लगाया जाता है ये वोल्टेज को मेन्टेन करता है और फ्रिज कंप्रेसर बेहतर कार्य करता है|
6- वायरिंग जलना
फ्रिज में इलेक्ट्रिकल वायरिंग होती है जिस कारण से कभी कभी वायरिंग वोल्टेज की वजह या अन्य कारण से ख़राब जल जाती है तो इस कारण से भी ठंडक होने में समस्या आती है|
7- थर्मोस्टेट समस्या होना
ये डिवाइस फ्रिज के अंदर के तापमान को मेन्टेन करता है इसके साथ कंप्रेसर के कॉमन टर्मिनल से भी इसका जुड़ाव किया जाता है कभी कभी थर्मोस्टेट के कॉन्टैक्ट में कार्बन आ जाता है तो कंप्रेसर नहीं चलता है|
8- डिफ़्रॉस्ट हीटर समस्या
अगर बात करें तो फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में एक डिफ़्रॉस्ट हीटर लगाया जाता है ये फ्रीज़र की बर्फ को हटाता है कई बार इसका हीटर ख़राब हो जाता है जल जाता है तो बर्फ हटने में समस्या आती है|कंटिन्यूनिटी टैस्टर से चेक करें हीटर को अगर ख़राब है तो बदले|
9- फैन मोटर समस्या
फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में फैन मोटर ठंडक बनाये रखता है पूरे फ्रिज में कभी ये ख़राब हो जाता है तो कूलिंग नहीं होती है सबसे पहले आप फैन मोटर को चेक करें चल रहा है की नहीं और मैकेनिक से चेक करवाये|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन 1- फ्रिज में कॉमन समस्या होना?
उत्तर- फ्रिज में गैस लीकेज और गैस चोकिंग समस्या होना|
प्रशन 2- फ्रिज गैस चॉक क्यों होते है?
उत्तर- फ्रिज गैस चॉक होने का मुख्य कारण फ्रिज को बंद करके रखना|
CONCLUSION
आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि फ्रिज में ठंडा न होने के पीछे क्या कारण है सबसे पहला गैस लीकेज कारण होता है और आपको अच्छे मैकेनिक को चेक करवाये और जानकारी ना होने पर खुद फ्रिज में कार्य करने से दूर रहे और लेख पसंद आये तो इसको शेयर करें|
Post a Comment