मेरा एसी ठंडी हवा क्यों नहीं बह रहा है?

 मेरा एसी ठंडी हवा क्यों नहीं बह रहा है?


एसी का प्रयोग वैसे गर्मियों में अधिक होता था क्यूंकि पारा 50 तक पंहुच जाता था परन्तु आज के समय में सर्दियों में भी ये कार्य कर रहे है इसके आलावा एसी में कूलिंग गैस के होने पर अच्छी होती है गैस ना होने पर ये ठंडक देना बंद कर देता है |



काफ़ी सारे लोग ये प्रश्न करते है कि मेरा एसी ठंडी हवा क्यों नहीं बह रहा है तो आपको बता दू गैस लीकेज के आलावा भी ठंडी हवा बहना बंद कर देती है जैसे एसी सर्विस देर से होना, फैन मोटर ख़राब होना आदि और अधिक जानकारी पानी है तो लेख को पूरा पढ़े तो बिना देरी के जानते है|

1- एसी कूलिंग व कंडसर कॉइल चॉक होना?


एसी में कूलिंग बेहतर होने के लिए ये ज़रूरी है कि कूलिंग व कंडसर कॉइल अच्छे से साफ रहे जिससे हवा का फ्लो इसके भीतर अच्छे से हो सके कभी कभी कॉइल में गंदगी जमने धूल मिट्टी से हवा का बहना कम हो जाता है 1 साल में 1 बार एसी की सर्विस कार्य अवशय करवाये|

इन्हे भी पढ़े- फ्रिज शोर कर रहा है

2- एयर फ़िल्टर चॉक हो गए है?


एसी में एयर फ़िल्टर होने से रूम में शुद्ध ताजी हवा हमें प्रदान करता है साथ ही कूलिंग कॉइल में इसके होने से धूल मिट्टी भी नहीं जमती है हवा का बहना कम हो जाता है इसके लिए ज़रूरी है कि एसी के फ़िल्टर को हर 7 दिन के बाद साफ करें ऐसा करने से बिजली खपत भी कम होती है|

3- एसी आउटडोर गलत स्थान पर इंस्टाल है?


आपके एसी आउटडोर यूनिट स्प्लिट एसी का बाहरी भाग होता है ये छत या दीवार पर इंस्टाल किया जाता है गलत स्थान सीधे धूप में इंस्टाल होने के कारण से एसी में कूलिंग कम हो सकती है|

4- एसी में गैस लीकेज हो गई है?


एसी में गैस लीकेज होना एक कॉमन समस्या जो एसी पुराने होने के बाद या गलत मरम्मत कार्य के होने पर अक्सर आती है अगर ये गैस लीकेज हो रही है तो भी ठंडा नहीं आएगी|

5- फैन मोटर ख़राब हो गया है?


फैन मोटर एसी की गर्म हवा को वातावरण में छोड़ने का कार्य करती है कभी कभी इसकी गति धीमी हो जाती एसी सर्विस ना होने के कारण जिससे एसी सिस्टम की कार्यप्रणाली प्रभावित होती है और ठंडक कम आती है या बिल्कुल भी नहीं|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- मेरा एसी अचानक ठंडा क्यों नहीं हो रहा है?

उत्तर- एसी मको वोल्टेज ठीक नहीं मिल रही है और या फिर कंप्रेसर का कैपेसिटर या पीसीबी ख़राब हो गई है|

प्रश्न 2)- एसी का तापमान 24 क्यों होना चाहिए?

उत्तर- एसी का तापमान 24 डिग्री होना चाहिए ये बिजली बचत करता है और शरीर को एक आरामदायक तापमान प्रदान करता है|

प्रश्न 3)- क्या 16 डिग्री पर एसी चलाना अच्छा है?

उत्तर- इस 16 डिग्री पर चलाने से बिजली खपत में वृद्धि होती है और रूम ठंडा अधिक हो जाता है शरीर को ठण्ड लगती है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि मेरा एसी ठंडी हवा क्यों नहीं बह रहा है तो सबसे मुख्य कारण गैस लीकेज होती है बाकि ऊपर कारण बताये है हाँ अगर आपके एसी वारंटी सीमा के अंदर है 1 साल तो कंपनी मुफ्त में काम करती है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.