फ्रिज में बिजली की बचत कैसे करें?

 फ्रिज में बिजली की बचत कैसे करें?


आज केे समय में काफ़ी सारे विद्युत् उपकरण है जिसमे से एक फ्रिज भी अगर बात करें तो यें हर समय लगातार कार्य करता है जिस कारण से बिजली की खपत भी होती है इस कारण से लोग फ्रिज को बीच बीच में बंद भी कऱ देते है|

अगर बात करें तो फ्रिज की कभी भी बंद नहीं करना चाहिए क्यूंकि बंद करने से फ्रिज में समस्या उत्पन्न हो सकती है गैस चोकिंग जैसी परन्तु वही बात है बिजली की बचत करना भी काफ़ी महत्वपूर्ण है|

 
 तो आप सवाल उठता है फ्रिज में बिजली की बचत कैसे करें तो आपको सर्वप्रथम फ्रिज को एक सही तापमान पर सेट करना चाहिए मौसम के अनुसार, फ्रिज को बार बार बंद ना करें, फ्रिज में इन्वेर्टर फ्रिज को ख़रीदे यदि आपको बचत के और भी उपायों को जानना है तो आपको काफ़ी कुछ सीखने को मिलने वाला है तो बिना देरी के जानते है|

1- फ्रिज को बार बार बंद ना करें?


हम लोग अक्सर बिजली बचाने के चककर में फ्रिज को बार बार बंद जर देते है जिससे हम लगता है बिजली की बचत तो हो गयीं है परन्तु यही कारण बनता है बिजली खपत का इसीलिए आपको बार बार फ्रिज को बंद नहीं करना है हाँ एक काम अवशय कर सकते है जिससे फ्रिज भी कूलिंग करें व बिजली बचत भी हो कम तापमान में सेट करके|


2- फ्रिज को सही तापमान पर सेट करके चलाये?


फ्रिज लगातार चलने से फ्रिज मे ठंडक बर्फ अच्छी आती है तो इसके आलावा फ्रिज बिजली की खपत भी करता है ऐसा इसलिए होता है कि हम फ्रिज को सही तापमान पर सेट करके नहीं चलाते है वैसे अगर आप सही तापमान मौसम के अनुसार फ्रिज को सेट करेंगे तो बिजली काफ़ी होंगी|

3- फ्रिज इन्वेर्टर तकनीक के ख़रीदे?


जैसे जैसे समय बदल रहा है वैसे वैसे चीज़े भी अपने मे सुधार कर रही है ऐसे मे फ्रिज तकनीक क्यों पीछे रहे आज के समय मे बिजली संकट के कारण इन्वेर्टर फ्रिज आ रहे है जो फ्रिज मे कूलिंग अच्छी के साथ 40% तक बिजली बचाने के सक्षम है नार्मल फ्रिज की तुलना मे अगर आप चाहे तो ये इन्वेर्टर फ्रिज ख़रीदे सकते है|

4- पुराने फ्रिज को बदले?


पुराने फ्रिज अधिकतर बिजली कुशलता पूर्ण नहीं थे यानि स्टार रेटिंग जो बिजली खपत करते थे परन्तु आज नये फ्रिज (इन्वेर्टर फ्रिज) काफ़ी बिजली बचत कर रहे है वैसे अगर बजट है तो एक नया फ्रिज घर ले 5 स्टार वे अच्छा ऑप्शन है|

5- 5 स्टार रेटिंग फ्रिज को ख़रीदे?


अगर आप वास्तव मे बिजली बचत करना चाहते है तो 5 स्टार एक अच्छा ऑप्शन होगा बिजली खपत को काम करने मे हा|

6- फ्रिज को किचन में ना रखे?


फ्रिज को अच्छे से लम्बे समय तक चलाना है तो फ्रिज को गर्म स्थान से दूर ही रखे क्यूंकि गर्म स्थान पर कंडसर कॉइल की गर्मी बाहर निकल नहीं पाती है आप किचन मे फ्रिज को ना ही रखे हवादार स्थान मे रखे|

7- फ्रिज को कमरे में ना ही रखे?


कमरे मे फ्रिज को नहीं रखना चाहिए इससे कमरे का तापमान बढ़ सकता है और कंडसर कॉइल गैस से तरल को बदलने मे भी समस्या कर सकता है आपको सोते समय नींद मे भी बाधा होंगी फ्रिज को कमरे मे ना ही रखे|

8- फ्रिज के कंडसर को धूप ना लगने दे?


फ्रिज को वैसे तो गर्म स्थान से दूर ही रखना चाहिए अगर फ्रिज के कंडसर कॉइल पर अगर कही से धूप  आ रही है तो इससे कूलिंग पर प्रभाव हो सकता है आपको फ्रिज को हमेशा वहा लगाए जहा धूप ना आती है|

9- फ्रिज को डिफ़्रॉस्ट करें?


फ्रिज को डिफ़्रॉस्ट का मतलब फ्रीज़र मे जमीं बर्फ को हटाना होता आपके पास अगर सिंगल डोर फ्रिज है तो मैन्युअल डिफ़्रॉस्टिंग हर 4 दिन के उपरांत ही करें इससे फ्रीज़र मे बर्फ की मोटी परत नहीं जमेगी और फ्रिज मे कूलिंग भी अच्छी होती है और बिजली खपत मे कमी आती है|

10- फ्रिज का थरमोस्टेट चेक करें?


फ्रिज मे थरमोस्टेट का काम तापमान को कण्ट्रोल करने का होता है और एक निश्चित तापमान सेटिंग पर आकर ये कंप्रेसर को ऑफ कर देता है और कुछ समय के बाद फिर चालू हो जाता है अगर आपका कंप्रेसर लगातार चल रहा है तो ये डिवाइस ख़राब हो सकता है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- फ्रिज को कितने नंबर पर रखना चाहिए?

उत्तर- फ्रिज को मौसम के अनुसार सेट करें सर्दी, बरसात, गर्मी आदि|

प्रश्न 2)- क्या फ्रिज को हमेशा ऑन रखना चाहिए?

उत्तर- हाँ ऑन रखना चाहिए नहीं तो ख़राब भी हो सकता है|

CONCLUSION- निष्कर्ष

इस लेख में बताया कि फ्रिज में बिजली की बचत कैसे करें तो आपको सदैव मौसम के अनुसार तापमान सेट करें, बार बार बंद ना करें व गर्म स्थान पर ना रखे,कंडसर कॉइल को साफ करें आदि से बचत कर सकते है|कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.