क्या मुझे ब्लॉगिंग करनी चाहिए?

 क्या मुझे ब्लॉगिंग करनी चाहिए?


ब्लॉगिंग शब्द काफ़ी पुराना हो गया है धीरे धीरे लोग अब इसके बारे में लोग जानने लगे है अगर बात करें ब्लॉॉगिंग की ये किसी विषय पर लिखा गया वेबसाइट पर एक जानकारी है जो लोगो तक पहुँचती है जिनको लोग ढूढ़ रहे है|


क्या मुझे ब्लॉगिंग करनी चाहिए?


जो लोग इन जानकारियों को वेबसाइट पर लिखते है उनको ब्लॉगर कहा जाता है इनकी संख्या अभी के समय में कम है जानकारी के अभाव में या अन्य कारण|

तो अब प्रश्न उठता है कि क्या मुझे ब्लॉगिंग करनी चाहिए अगर बात करें ब्लॉगिंग की तो ये कई कारणों से करी जाती है सबसे मुख्य कारण धन कमाना होता है इसके आलावा कई कारण होते है जिससे अभी ब्लॉगिंग करनी चाहिए देर ना करते हुए जानते है|


1-ब्लॉगिंग करने से ज्ञान बढ़ता है?


ब्लॉगिंग का मतलब ये नहीं कि आप केवल अपने पास मौजूद जानकारियों को लोगो को देते रहे बल्कि हर रोज़ जानकारीयों को भी हासिल करें|


क्या हमें ब्लॉगिंग करनी चाहिए


ब्लॉॉगिंग जो लोग करते है वे हर क्षेत्र कि जानकारी रखते है इससे वे अपने ब्लॉग में लोगो तक सही इनफार्मेशन दे पाते है अगर बात करें तो ब्लॉगिंग से आपके दिमाग़ का विकास निरंतर होता रहता है|

ब्लॉगर अपने आस पास जो हो रहा है उनको भी देखता है जो करंट में चल रहा है देश विदेश आदि को भी पड़ता है जिससे उसको तो जानकारी हो जाती है फिर ये लोगो तक पंहुचाता है|इसलिए आप कह सकते है ब्लॉगिंग से ज्ञान बढ़ता है हर दिन नये नये



2-ब्लॉगिंग करने से नई स्किल पैदा होती है?



ब्लॉगिंग करने से आप नई नई स्किल को भी सीख जाते है अगर ब्लॉॉगिंग करते है तो कुछ चीज़े सीखनी अनिवार्य है तभी आप ब्लॉगिंग करियर को ऊंचा ले जा सकते है|

एक अच्छे ब्लॉगर बनते है ब्लॉगिंग के दौरान आप कॉडिंग सीख सीख जाते है जिससे आप फ्रीलेंसर से कॉडिंग के टास्क या काम करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है|

ब्लॉगिंग से आपकी लेखन कि कला में धीरे धीरे सुधार होता जाता है एक समय ऐसा आता है कि आप कंटेंट राइटिंग में मास्टर हो जाते है आप अपनी प्रोफाइल को लिंकडिन में डाल सकते है इससे आपको यहां से भी काफ़ी काम मिल जाता है क्यूंकि यहां से कंटेंट राइटिंग कंपनी आपको अप्प्रोच करेंगी और आप घर बैठे पैसे कमा सकेंगे|


3-ब्लॉगिंग से आप पैसा कमा सकते है?


ब्लॉॉगिंग को शुरूआत में लोग केवल अपने विचारों को शेयर करने जानकारी देने के रूप में ही प्रयोग करते थे लेकिन समय के साथ इसका रूप बदला बाद में ब्लॉगिंग पैसा कमाने का अच्छा इनकम स्रोत बन गया|


अभी ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का सबसे तेज अच्छा माध्यम गूगल एडसेंस है जो आपके ब्लॉग पर एड्स दिखाने के पैसे आपको देता है इसके आलावा कई और इनकम सोर्स है जिनसे पैसा अच्छा खासा कमाया जाता है उनमे से एक है एफिलिएट मार्केटिंग|

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको कंपनी के कुछ प्रोडक्ट को बेचना होता है जिसका कमिशन कंपनी आपको देती है सेल का कुछ % अगर बात करें तो ये कमिशन  30% तक हो सकता है ये प्रोडक्ट कि केटेगरी पर भी निर्भर करता है|

आप जो प्रोडक्ट बेचते है कंपनी का उस प्रोडक्ट का लिंक आपको अपने ब्लॉग पर पोस्ट में लगाना पड़ता है अगर बोले तो आपने फ्रिज की जानकारी दी और बता दे आप ये फ्रिज खरीदीये यदि यहां से कोई शॉपिंग करता है तो आपको लाभ होगा|

इसके आलावा ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के अन्य काफ़ी सारे तरीके है जैसे स्पोंसर पोस्ट आप किसी पोस्ट लिखने के पैसे उस व्यक्ति से ले सकते है जो आपने ब्लॉग कीपोस्ट आपसे लिखवाने का इच्छुक है|

इसलिए ब्लॉगिंग से आप एडसेंस के आलावा कई अन्य माध्यमो से पैसे कमा सकते है जो काफ़ी अच्छी इनकम देता है|


4-ब्लॉगिंग करके आप रोज़गार दे सकते है?


अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में काफ़ी समय से कार्य कर रहे है आपके काफ़ी सारे ब्लॉग अच्छे काम कर रहे है आप अपने कार्य को कम करने के लिए किसी व्यक्ति को रोज़गार दे सकते है जो ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहता हो|

अगर बात करें तो कई बड़े या सफल ब्लॉगर अपने ब्लॉग पूरा समय नहीं दे पाते है क्यूंकि वे अन्य ब्लॉग पर कार्य करते है आप उनके ब्लॉग को मैनेज व ब्लॉग पोस्ट लिखकर भी पैसे कमा सकते है|

कुछ ब्लॉगर ऐसे है जो अपनी टीम को जो उनके ब्लॉग पर काम कर रहे है कुल इनकम केवल 5 लाख काम करने के ही देते है जो काफ़ी बड़ा अमाउंट है|इस तरह आप अगर छोटे ब्लॉगर है तो बड़े ब्लॉगर से काम करने की अप्प्रोच कर सकते है ताकि आपकी पॉकेट मनी बने क्यूंकि शुरुआत के दिनों में गूगल एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है जिससे कई सारे लोग निराश होकर ब्लॉगिंग को छोड़ देते है तो आप निराश ना हो इस तरह से रोज़गार ले सकते है बाकि फ्रीलेंसर वेबसाइट भी काम देती है|

5-क्या स्टूडेंट ब्लॉॉगिंग कर सकते है?


अच्छा सवाल है क्या स्टूडेंट भी ब्लॉगिंग कर सकते है तो इसका उत्तर सीधा है हा कर सकते है परन्तु उनकी पढ़ाई में कोई समस्या ना आये|स्टूडेंट पढ़ाई के बाद अगर कुछ समय 1 से 2 घंटे बचते है तो वे ब्लॉगिंग को कर सकते है सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि उनकी पॉकेट मनी निकलेगी जिन स्टूडेंट की पारिवारिक कंडीशन ठीक नहीं है|

आपको ब्लॉगिंग करनी है तो आप अपने पसंद के सब्जेक्ट पर ब्लॉगिंग कर सकते है इससे आप दूसरे कमजोर स्टूडेंट की मदद भी कर पाएंगे साथ ही आपकी पढ़ाई में भी सुधार होगा|

 क्यूंकि यदि आप एक विशेष सब्जेक्ट की जानकारी देते रहेंगे तो आप उसमे मास्टर हो जायेगे तो इस तरह स्टूडेंट अपने खाली समय या कुछ समय निकालकर ब्लॉॉगिंग में दे सकते है शुरू में आप पैसे को फोकस ना करना क्यूंकि इससे आपकी शिक्षा में समस्या आ सकती है आप पैसे की तरफ जायेगे तो आप इस बात का विशेष ध्यान रखे|


6-क्या हाउसवाइफ भी ब्लॉगिंग कर सकती है?


ब्लॉगिंग का मतलब केवल पैसा कमाना ही नहीं होता है इसके आलावा आप अपनी जानकारी को भी बढ़ा सकते है कुछ घर की महिलाए (हाउसवाइफ) काफ़ी पढ़ी लिखी होती है लेकिन शादी के बाद समय ना मिलने के कारण वे अपना करियर आगे बढ़ाने में सक्षम नहीं हो पाती है|

इस समस्या के समाधान में ब्लॉगिंग सहायता कर सकती है आप प्रथम घर बैठे अपने खाली समय में लिख सकती है साथ ही पैसे भी अच्छे खासे कमा सकती है|जिससे उनकी पारिवारिक कंडीशन में सुधार आता है तो ये तरीका उन हाउसवाइफ के लिए एक वरदान है जो घर पर रहती है|


7-क्या जॉब करने वाला ब्लॉगिंग कर सकता है?


अगर बात करें तो ब्लॉगिंग एक पार्ट टाइम वा फुल टाइम इनकम कमाने का अच्छा तरीका है आप जब चाहे किसी भी समय कही पर भी ब्लॉगिंग कर सकते है|एक बात बता दू कुछ लोग ब्लॉॉगिंग को व्लॉॉगिंग ही समझते है आपको बता दू दोनों शब्द का मीनिंग अलग है व्लॉगिंग में वीडियो कंटेंट बनाया जाता है जबकि ब्लॉगिंग में राइटिंग कंटेंट लिखा जाता है|

जॉब करने वाला 9 से 5 की ड्यूटी करता है किसी कंपनी में वे शाम को खाली समय एक दो घंटे ब्लॉगिंग को दे सकते है इससे वे कुछ पैसे कमा सकता है|अगर बात करें तो कुछ लोग आज सफल ब्लॉगर है उन्होंने भी जॉब के साथ ब्लॉगिंग शुरू की थी धीरे धीरे जॉब से ज़्यादा पैसा कमाने लगे अंत में उन्होंने ब्लॉगिंग को अपना फुल टाइम दे दिया आज सफल ब्लॉगर है हर्ष अग्रवाल जो इंडिया के नंबर एक ब्लॉगर है उन्होंने भी जॉब थी बाद में ब्लॉगिंग में आये|

इसलिए आप चाहते है ब्लॉॉगिंग जॉब के साथ करना तो आप कर सकते है ये आसानी से किया जा सकता है|


8-ब्लॉॉगिंग में कितना खर्चा आता है?



ब्लॉॉगिंग को करने में कितना खर्चा आता है काफ़ी अच्छा सवाल है तो इसका उत्तर सीधा है बिलकुल भी नहीं अगर आप ब्लॉगर जो गूगल का प्लेटफार्म है वहा से ब्लॉगिंग करते है तो आपको एक रूपए खर्च करने की भी आवशयकता नहीं पडती ये पूरी तरह से मुफ्त है|

वही अगर आपके पास पैसे है तो आप अन्य ब्लॉगिंग के प्लेटफार्म वर्डप्रेस से अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है इसके लिए आपको एक डोमेन नेम और एक वेब होस्टिंग को खरीदने की आवशयकता पड़ेगी|

मेरा विचार है अगर आप शुरू में ब्लॉॉगिंग सीख रहे है तो ब्लॉगर से शुरुआत करें बाद में एडसेंस अप्रूवल के बाद वर्डप्रेस पर शिफ्ट कर सकते है क्यूंकि वर्डप्रेस को चलाना आसान है जबकि ब्लॉगर में हर काम कॉडिंग से ही सम्बंगांव है|


9-ब्लॉगिंग को कहा से कर सकते है?


ब्लॉगिंग करने के लिए आपको कही जाने की अवश्यकता नहीं होती है आप घर बैठे कर सकते है ब्लॉगर फ्री प्लेटफार्म है जिससे आप इस पर अपना ब्लॉग बना सकते है और अन्य प्लेटफार्म वर्डप्रेस है इसमें भी ब्लॉगिंग करियर शुरुआत कर सकते है यहां पर पैसे खर्च करने होंगे|

मेरा विचार है की जैसे आप ज़मीन या प्रॉपर्टी खरीदते है उसमे निवेश करते है एक ब्लॉग भी एक प्रॉपर्टी के समान ही है जो काफ़ी पैसा देता है आने वाले समय में|


10- ब्लॉॉगिंग में सफल कितने समय में होते है?


ब्लॉगिंग में सफल होने का कोई निश्चित समय नहीं है क्यूंकि ब्लॉॉगिंग में समय लगता है कम से कम 1 साल इसके अलावा आपको नई नई जानकारियों को भी सीखना होता है तभी आप ब्लॉगिंग में सफल हो सकते है ये नहीं आज ब्लॉग शुरुआत किया अगले महीने से पैसे आने लगे ये लॉन्गटर्म प्रोसेस है जब पैसा आता है तो आप ब्लॉगिंग में सो सो के पैसे कमा सकते है आपको समय देना होगा|

सफल होने में लगातार कार्य काफ़ी प्रभावी होता है कांसिस्टेंस आपको रोज़ाना एक पोस्ट पब्लिश करनी है तब भी आप अच्छा कर पाएंगे|इसलिए आप ब्लॉॉगिंग में सफल होने की समय सीमा को ना देखे आप हर डिन बेस्ट करें रिजल्ट आपको दिखाई देंगे|


11-मुझे लिखने का शौक नहीं है क्या मै ब्लॉगिंग करू?


अच्छा सवाल है ब्लॉॉगिंग एक डिन का काम नहीं है अगर आपका शौक लिखने का नहीं है तो आप ब्लॉगिंग ना करें क्यूंकि यदि आप शुरुआत मै कही से ढूढ़कर आर्टिकल लिख भी देंगे लेकिन ये लम्बे समय तक कार्य नहीं करेगा|

बिना शौक के करेंगे तो आपको मजा नहीं आएगा कुछ लोग सोचते है पैसा है इस कारण से वे लम्बे समय तक कर नहीं पाते है|


FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1-ब्लॉग से कमाई कैसे करें?

उत्तर-ब्लॉग से कमाई के कई तरीके है उनमे से मुख्य गूगल एडसेंस होता है जो पैसा काफ़ी अच्छा देता है इसके आलावा एफिलिएट मार्केटिंग से भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है स्पोंसर पोस्ट, फ्रीलेंसर भी अच्छा तरीका है ब्लॉग से पैसे कमाने का|

प्रश्न 2-ब्लॉग कितने शब्दों का होना चाहिए?

उत्तर-ब्लॉग कितने शब्दों का होना चाहिए काफ़ी लोग पूछते है अगर बात करें तो ब्लॉग मै पूरी जानकारी हो जिनसे यूजर को ये ना लगे कि उसे कम जानकारी प्राप्त हुई है जिससे वे अन्य ब्लॉग को पढ़ने ना जाये|

ये ब्लॉग 300 वर्ड्स मै भी हो सकता है 1500 वर्ड मै भी ऐसा नहीं करें ब्लॉग मै जानकारी केवल वही दे जो यूजर ने पूछी है|इसलिए मेरा विचार है आप 1000 वर्ड का तो लिखें जिससे ब्लॉग पर एड्स भी अच्छे से चले क्यूंकि कम वर्ड का होने के कारण एड्स नहीं चल पाती है|

प्रश्न 3-ब्लॉग मै क्या लिखते है?

उत्तर- ब्लॉग में हम यूजर को जानकारी देते है चाहे वे शिक्षा से हो टेक्निकल हो, हेल्थ पर हो, या अन्य किसी भी विषय क़ी हो अतः आप अपने ब्लॉग पर वही जानकारी लिखें जो यूजर ढूढ़ रहे है आप गूगल क्वेश्चन हब का इस्तेमाल क्वेश्चन ढूढ़ने के लिए कर सकते है और गूगल ऑटो सुग्गेस्ट से भी क्वेश्चन ले सकते है जो अपने ब्लॉग पर लिख सकते है|

निष्कर्ष- CONCLUSION


इस लेख में हमने सीखा क्या मुझे ब्लॉगिंग करनी चाहिए अगर बात करें तो ब्लॉॉगिंग को हम मुख्य पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करते है फिर भी कुछ लोग केवल जानकारी देने हेतु ब्लॉगिंग का इस्तेमाल करते है|इसके आलावा कोई भी व्यक्ति ब्लॉॉगिंग कर सकते जिनको लिखने का अच्छा खासा शौक हो व सीखा सकते है स्टूडेंट अपने खाली समय में ब्लॉगिंग कर सकते है, जॉब वाला व्यक्ति जॉब के बाद ब्लॉगिंग कर सकते है, इस तरह ब्लॉॉगिंग क़ी कोई आयु सीमा नहीं है आप कोई भी कर सकता है|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और लेख पसंद आये तो इसको शेयर करें ताकि लोगो तक भी ये जानकारी पहुचे|

                                                 
                                           








कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.