एसी पानी क्यों छोड़ता है?

एसी पानी क्यों छोड़ता है?


आज गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहे इसका मुख्य कारण ग्लोबल वर्मिंग में बढ़ोतरी इस कारण से हम तरह तरह के उपाय करते है गर्मी से बचने के जैसे पंखा, कूलर आदि लेकिन इनकी कुछ सीमा होता है मौसम के हिसाब से इन सबके हल के लिए एसी एक बड़ा काम का उपकरण है|




वैसे तो एसी कई तरह के आते है घरेलू में फिलहाल दो तरीके के एसी प्रयोग होते है विंडो ओर स्प्लिट दोनों एसी अच्छे होते है परन्तु समस्याएं दोनों में आती है परन्तु बरसात चल रही है इस कारण से स्प्लिट एसी में एक समस्या जो सबसे ज़्यादा आती है इंडोर यूनिट से पानी टपकने? क्यों यहाँ से पानी अंदर कमरे में आता है? इसको रोकने के उपाय कौन कौन से होते है?

इन्ही समस्याओं की आज जानकारी लेगे इससे आप घर पर हल कर सकते है या अन्य किसी मैकेनिक से ठीक करवा सकते है|चलिए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी|

   Table of Content
 ------------------------------

1-क्या ये एसी का पानी सभी एसी में टपकता है

2-एसी में पानी टपकने के मुख्य कारण

3-ये एसी में पानी टपकने की समस्या कब आती है

4-इंडोर यूनिट से पानी गिरने के क्या नुक्सान हो सकते है

5-स्प्लिट एसी में पानी ना टपके क्या उपाय कर सकते है

5.1-इंस्टालेशन की समस्या

5.2-इंडोर यूनिट को अच्छी जगह लगाए

5.3-स्प्लिट एसी इंडोर को ढलान करके लगाए या नहीं

6-एसी के पानी को कहा इस्तेमाल कर सकते है

7क्या विंडो एसी में भी पानी टपकता है क्या

8-FAQ

9-CONCLUSION 



1)- क्या ये एसी का पानी सभी एसी में टपकता है?


एसी का कार्य हवा में मौजूद नमी को बाहर निकालना होता है क्यूंकि बरसात के मौसम ये अधिक हो जाती है हाँ सभी एसी में पानी तपकता है चाहे वे कोई सा भी हो छोटी यूनिट या बड़ी यूनिट का|एसी के पानी निकलने के लिए एक विशेष ड्रेन पाइप का प्रयोग होता इसके रास्ते से होकर पानी बाहर निकाल जाता है|

हाँ समस्या होने पर ये पानी कमरे के अंदर की ओर टपकने लगता है|


2)- एसी में पानी टपकने के मुख्य कारण?

स्प्लिट एसी में पानी कमरे की ओर आता है किसी समस्या होने पर आज इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है|

> एसी के फ़िल्टर गंदे हो गए है -- एसी में फ़िल्टर का काम हवा को शुद्ध करना होता है जिससे साफ हवा हमें मिल सके एसी में फ़िल्टर कूलिंग कॉइल के सामने लगाए जाते है ताकि कूलिंग कॉइल में धूल मिट्टी ना जमे ये ख़राब या ब्लॉक हो सकते है इसलिए हमेशा फ़िल्टर को 10 से 15 दिन में साफ करें ऐसा करने एसी में पानी का रिसाव नहीं होगा ओर कूलिंग भी अच्छी रहेगी आप फ़िल्टर को नियमित रूप से साफ करें कुछ एसी में फ़िल्टर का अलार्म सेट होता है जैसे हिताची में इसमें फ़िल्टर गंदे होने रेड कलर का निशान आता है ये फिलटर गंदे होने का सूचक है|




> एसी की एवार्पोरेटर कॉइल गंदी है -- वैसे तो हर साल सर्विस होनी ही चाहिए परन्तु किसी कारण से ना होने पर ये समस्या आ सकती है कूलिंग कॉइल में काफ़ी दुल मिट्टी के जमने चॉक हो जाती है जिसके कारण हवा का प्रवाह रुक जाता है इसके साथ एसी की कूलिंग में भी फ़र्क़ आ जाता है|

जब कभी एसी (स्प्लिट)में पानी टपकने की समस्या आती है तो सबसे पहले आप कॉइल (कूलिंग) को चैक करें इसकी ग्रिल फ़िल्टर निकालकर गंदी होने पर आप वाश सर्विस करवाये|


> पाइप का दब गया है ड्रेन- स्प्लिट एसी के इंडोर से पानी रूम में आ रहा है तो समस्या के समाधान से पहले इसके ड्रेन पाइप को अवशय जांच ले पानी निकल रहा है अथवा नहीं बाहर की तरफ अगर पानी आ रहा है तो समस्या कही ओर है नहीं तो ड्रेन को चैक करें ये ड्रेन पाइप इंडोर यूनिट से बाहर निकल जाता है इंडोर की साइड देखे पाइप मुडा तो नहीं है समस्या होने पर दबे पाइप को ठीक करें अन्यथा ख़राब पाइप पर इसे नया लगाए|



> इंडोर के ड्रेन प्लेट में गंदगी है -- अक्सर एसी इंडोर की सफाई अच्छे से ना होने के कारण प्लेट में गंदगी जम जाती है पानी एसी के चारो तरफ से आ रहा है है बहुत ज़्यादा तो समस्या यही है इसके लिए आप सबसे पहले आप एसी को बंद कर दीजिये उसके बाद एसी की ग्रिल खोले मिट्टी को निकाल ले हाथोम ग्लावस पहन लीजिये कॉइल की फिन्स लग सकती है किसी तार लोहे से ड्रेन में डालकर साफ करें कुछ गर्म पानी डालकर पीछे साइड देखे पानी आ रहे है या नहीं|

पानी अगर धीरे धीरे आ रहे तो पानी फिर डाले इस तरह करने से प्लेट साफ हो जाएगी|एक बात हमेशा याद रखे कॉइल की सफाई करने के बाद मिट्टी इस ड्रेन प्लेट में आ जाती है आप हमेशा पानी गुनगुना डाल दीजिये गंदगी पीछे ड्रेन के रास्ते निकाल जाएगी|


> इंडोर  ड्रेन प्लेट चटक गई है - अगर एसी में पानी किसी अन्य जगह से गिर रहा है काफ़ी मात्रा में तो समस्या कही ओर हो सकती है अक्सर एसी के पुराने होने या एसी ड्रेन प्लेट को बार बार खोलने से जल्दी या जाने अनजाने में चटक जाती है|इस समस्या के लिए आप उस स्थान को चैक करें कहा से पानी टपक रहा है प्लेट अगर ज़्यादा टूट गई है तो बदले नहीं तो लीकेज वाले स्थान पर एम.सील लगा दीजिये समस्या हल हो जाएगी ये काफ़ी सरल कार्य है|



ये पानी टपकने की समस्या ज़्यादा कब आती है?


अक्सर स्प्लिट एसी में ये ज़्यादा आती है क्यूंकि ये दो यूनिट में बटा होता है ये समस्या ज़्यादातर बरसात के मौसम में आती है क्यूंकि इस समय वातावरण में नमी अधिक होती है इसलिए सर्विस कार्यों को करें जिससे ओर रूटीन चैक एसी का करवाते रहना चाहिए छोटी छोटी समस्याएं मिल जाती है|


इंडोर यूनिट से पानी गिरने से क्या नुक्सान हो सकते है?


अक्सर पानी आना किसी कारणवश होता है फिर भी इससे काफ़ी नुक्सान हो सकते है हमारे घर की कुछ बहुमूल्य चीज ख़राब हो सकतती है इसलिए ये कार्य पहले करें --

 • स्प्लिट एसी इंडोर यूनिट को उस स्थान पर लगाए जहा टीवी
, सोफा आदि ना लगा हो ये चीज़े एक पानी बूंद जाने से भी ख़राब हो जाती है काफ़ी पैसे खर्च होते है इसलिए स्प्लिट एसी इंस्टालेशन के समय निरिक्षण कर ले इंडोर यूनिट किस स्थान पर लगाए|

• एसी के एवार्पोरेटर कॉइल पर बर्फ जमना -- इसका कारण दो हो सकते है पहले कारण में गैस कम हो सकती है ओर दूसरे कारण में एवार्पोरेटर कॉइल या फ़िल्टर गंदे हो सकते है अगर ये समस्या आती है कभी तो इस कारण की भी जांच कर ले|


स्प्लिट एसी में पानी ना टपके क्या उपाय कर सकते है?इंस्टालेशन की समस्या )- 


आप कुछ ज़रूरी उपाय को अपनाकर इस समस्या को समाप्त कर सकते है ---

• एसी की इंस्टालेशन के समय इंडोर पाइप लाइन बाहर जाती है उस स्थान कुछ खाली होता है यहाँ पर सफ़ेद पुट्टी को लगा दे इससे बाहर से खुले होने कमरा एयरटाइट ना होने पर पानी आने की सम्भावना आ सकती है|

• स्प्लिट एसी की पाइपलाइन पर अच्छे से इंसुलेशन पाइप को अवशय लगाए इससे भी कुछ पानी बूंदो के रूप में आ सकता है|

• ड्रेन पाइप का ढलान अच्छे से नहीं हो पाया है ढलान देने से पानी बाहर ड्रेन के रास्ते चला जाता है ये समस्या लम्बी पाइप होने पर अक्सर आती है इसलिए विशेष रूप से इस बात का ख्याल रखे|

• अंदुरुनी पाइपलाइन होने कारण पानी दीवार में रिसने लगता है जिससे कारण दीवार पर नमी आने लगती है अगर आप इससे बचना चाहते है तो इंस्टालेशन के समय पाइप की जांच करें ओपन पाइप अच्छी होती है अंडरग्राड से लीकेज सॉल्व आप आसानी से कर सकते है|



एसी स्प्लिट) इंडोर को अच्छी जगह लगाए?


इंडोर यूनिट को कमरे की एक नियमित ऊंचाई तक ही लगाए इससे पहले तो कूलिंग अच्छे से नहीं हो पायेगी साथ ही पानी लीकेज होने आप मरम्मत कार्य अच्छे तरीके से कर पाएंगे|

स्प्लिट एसी इंडोर को ढलान करके स्लोप देकर लगाए या नहीं?


स्प्लिट एसी में पानी इंडोर से बाहर की ओर ड्रेन होता है कुछ लोग जानकारी के अभाव के कारण इंडोर यूनिट को थोड़ा स्लोप करके लगाते है जिससे ड्रेन की समस्या ना हो परन्तु ऐसा करना गलत है|

क्यूंकि इंडोर यूनिट को अंदर से इस प्रकार बनाया जाता है या डिज़ाइन किया जाता है जिससे आपको स्लोप या ढलान देने की ज़रूरत ही ना पड़े|इसलिए स्प्लिट को सीधा लगाए ओर इसकी ऊंचाई 6 फ़ीट या कुछ ऊपर रख सकते है|

इसी तरह विंडो एसी में भी स्लोप पीछे की तरफ दिया जाता है यदि नहीं देंगे तो पानी अंदर की तरफ आ सकता है|



एसी के पानी को कहा इस्तेमाल कर सकते है?


स्प्लिट एसी या विंडो एसी पानी बरसात के मौसम में काफ़ी मात्रा में निकलता है अगर आपके पास की सुविधा नहीं है तो आप इस पानी को बाल्टी में भरते रहते है पानी काफ़ी ज़्यादा निकलने पर हम पानी को कहा फेके या क्या इस पानी को किसी कार्य में प्रयोग कर सकते है घर में चलिए जानते है -

• पानी पीने के लिए इस्तेमाल कर सकते है क्या इसका उत्तर जी नहीं ये पानी नहीं पीना योग्य नहीं होता है आप अन्य कार्यों में प्रयोग कर सकते है|

• पौधे के लिए आप इस्तेमाल कर सकते है इससे कोई नुक्सान नहीं होगा|

• कार ओर बाइक की धुलाई के लिए आप इस एसी का पानी ले सकते है|

• कपडे धोने में आप इस्तेमाल कर सकते है|


• एसी का पानी बैटरी के पानी के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है|

क्या विंडो एसी में भी पानी टपकता है क्या?


स्प्लिट एसी में पानी तो टपकता ही है क्या विंडो एसी में भी टपकता है? इसका उत्तर है हाँ गिरता है पानी लेकिन स्प्लिट एसी में पानी आगे से गिरता है विंडो एसी में बाहर साइड से|


विंडो एसी में पानी अगर नीचे सडक पर गिरे तो क्या करना चाहिए?

अगर आपके विंडो एसी में ये समस्या आ रही तो आपको विंडो एसी में ड्रेन कैप या ड्रेन प्लेट जो मार्किट में मिल जाती वे लगानी है|जब एसी का कंडन्स पानी गिरता है तो इधर उधर नहीं गिरेगा प्लेट में गिरेगा आप इस प्लेट में एक पाइप लगा ले कही भी पाइप को नाली में डाल सकते है|


FAQ- अलग पूछे जाने वाले सवाल

प्रशन1)- एसी का पानी पी सकते है?

उत्तर -नहीं पी सकते है|


प्रशन-2)- एसी इंडोर यूनिट से पानी टपकने के कारण?

उत्तर- फ़िल्टर गंदे हो गए है, कूलिंग कूलिंग गंदी है ड्रेन plate टूट गई है, या ड्रेन पाइप दब गया है इन कारणों चैक करें|


प्रशन3)- जो एसी का पानी आता है वे कहा से आता है?

उत्तर - गर्मी के कारण एसी नमी को निकालता है इस कारण से आता है|

निष्कर्ष --


इस लेख में आपको बताया की एसी से पानी टपकने के कारण सर्विस कार्य ज़रूरी होते है क्या क्या सावधानीय रखे, इंस्टालेशन में कुछ कमियों को दूर कर सके तो करें एसी लगाने से पहले प्री इंस्टालेशन काम करें आपके उचित स्थान जहा एसी लगना है ले लीजिये|अगर आपका कमेंट हो तो बताना ओर पसंद आये तो शेयर करना|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.