नया फ्रिज मिलने पर क्या करें?
नया फ्रिज मिलने पर क्या करें?
फ्रिज आमतौर से हमारे लिए घर की ज़रूर बन गया है वैसे कमर्शियल स्थानों पर ही इसकी खूब मांग देखी जा रही है|
ये इलेक्ट्रिकल उपकरण है इस कारण से इसके सही संचालन हेतु सही वोल्टेज आवश्यक होती है अगर आपको जानना है नया फ्रिज मिलने पर क्या करें तो आपको आज के लेख मेँ जानकारी मिलने वाली है तो बिना किसी देरी के जानते है|
Table of Content
-------------------------------
1- सही वोल्टेज दे
2- डिफ़्रॉस्ट का सही समय
3- वारंटी एक्टिवेट करना
FAQ
CONCLUSION
1- सही वोल्टेज दे -
फ्रिज बिजली से चालू होता है जिस कारण से वोल्टेज सही आना बेहद ज़रूरी होता है अगर वोल्टेज घट बढ़ रही है तो कंप्रेसर की वाइंडिंग जल सकती है ओवरलोड होने पर|अतः सही वोल्टेज बनाये रखे संभव हो सके तो वोल्टेज स्टेबलाइज़र का प्रयोग करें ये 220 वोल्टेज बनाये रखता है|
2- डिफ़्रॉस्ट का सही समय
फ्रिज के फ्रीज़र मे बर्फ जमती है परन्तु यदि ये बर्फ बहुत अधिक जमने लगती है इससे एक बर्फ की परत जमने लगती है|जिससे नीचे के हिस्सों मे ठंडक नहीं जाती है तो डिफ़्रॉस्ट करना अति आवश्यक है ये आप 5 दिन के अंतराल पर करेंगे तो कूलिंग भी अच्छी होंगी और अनावश्यक मरम्मत खर्चे मे कम होंगे|
बिजली खपत भी कम होती है आप डिफ़्रॉस्ट करते है ये आप डायरेक्ट कूल फ्रिज मे करते है वही फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज मे आटोमेटिक होती है डिफ़्रॉस्ट|
3- वारंटी एक्टिवेट करना
फ्रिज की वारंटी बेहद ज़रूरी होती है आप फ्रिज नया ले ले तो कंपनी के मैकेनिक को बुलाकर वारंटी कार्ड भरवा ले और अपना मोबाइल नंबर भी कंपनी के रिकॉर्ड मे दर्ज करवा ले|इसके अलावा आप फ्रिज बिल को ध्यान से रखे और ईमेल पर सेव करें|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1- फ्रिज की वारंटी क्यों ज़रूरी है लेना?
उत्तर- बिल से वारंटी होने पर मुफ्त मे कार्य हो जाता है|
CONCLUSION -
आपको आज के इस लेख मे बताया गया है कि नया फ्रिज मिलने पर क्या करें आप वारंटी को एक्टिवेट करवा ले और डिफ़्रॉस्ट समय समय पर करना ज़रूरी है और आपको लेख पसंद आया हो तो शेयर करें|
Post a Comment