गर्म फ्रिज को कैसे ठीक करें?
गर्म फ्रिज को कैसे ठीक करें?
फ्रिज आज के समय की ज़रूरत बन गया हे यह हमारे खाने पीने के सामानो को ख़राब होने से बचाता हे परन्तु मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल सिस्टम होने के कारण से इसमें समय समय पर कुछ समस्याएं आने लगती है|
जैसे इनमे से गैस लीकेज मुख्य है वैसे गैस से ही ठंडक होती है इसके ना होने से ठंडक समाप्त होने लगती है अगर आपको जानना है कि गर्म फ्रिज को कैसे ठीक करें आज के इस लेख मे आपको बताने जा रहे है तो बिना किसी देरी के जानते है|
1- वोल्टेज चेक करें
फ्रिज के सही से चलने के लिए सही वोल्टेज आवश्यक होती है यह 230 होनी चाहिए कभी कभी वोल्टेज का अधिक उतार चढ़ाव होने लगता है जिससे कंप्रेसर गर्म होने लगता है व ट्रिप होकर बंद होने लगता है|
तो वोल्टेज को चेक करें कही इस वजह से तो यह समस्या उत्पन्न नहीं हो रही है आप वोल्टेज स्टेबलाइज़र का भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपकी समस्या समाप्त हो सकती है|
2- गैस चेक करें
फ्रिज मे कूलिंग का कार्य गैस ही करती है गैस के ना होने पर भी फ्रिज गर्म होने लगता है आप गैस को चेक करवाये इस अवस्था मे फ्रिज को तुरंत बंद करे गैस ना होने पर कंप्रेसर आयल फ्रीज़र मे प्रवेश कर जाता है इससे बचे|
3- थर्मोस्टेट चेक करें
फ्रिज का थर्मोस्टेट तापमान को कण्ट्रोल करने का मुख्य कार्य करता है कभी कभी इसमें समस्या होने पर भी कंप्रेसर चालू नहीं होता है आपको इसको चेक करवाना चाहिए और ओरिजनल पार्ट्स को लगाना चाहिए|
FAQ
प्रश्न 1- फ्रिज मे गैस लीकेज क्यों होती है?
उत्तर- फ्रिज मे गैस लीकेज सही से बब्रेजिंग ना होने से होती है इसलिए सही से कार्य करवाये संभव हो अच्छे मैकेनिक से सर्विस करवाये|
CONCLUSION-
आज के इस लेख मे आपको बताया गया है कि गर्म फ्रिज को कैसे ठीक करें तो आपको काफ़ी कारण बताये है आपको लगे फ्रिज गर्म हो रहा है तो फ्रिज को तुरंत बंद करें सूचना दे कंपनी को या फिर चेक करवाये और लेख पसंद आया हो तो शेयर करें|
Post a Comment