फ्रिज को अच्छा कैसे बनाये
फ्रिज को अच्छा कैसे बनाये
फ्रिज हर घर की ज़रूर बन गया है वैसे ये बिजली से चलता है तो इस कारण से बिजली उतार चढ़ाव होने पर इसमें समस्याएं आना स्वाभाविक है|
आप चाहते है फ्रिज लम्बे समय तक कार्य करें मरम्मत खर्च कम है अनावश्यक बेचना ना पढ़े तो आपको ये जानना अति आवश्यक है कि फ्रिज को अच्छा कैसे बनाये तो हम इस लेख में में आपको कुछ पॉइंट्स को बताने जा रहे है|
आपको अंत तक पढ़ना चाहिए वोल्टेज काफ़ी महत्वपूर्ण होती है इसके सही से कार्य के लिए जानते है पसंद आये तो शेयर करे|
Table of Content
----------------------------
1- वोल्टेज को ठीक रखे
2- सही तापमान सेट करें
1- वोल्टेज को ठीक करें
फ्रिज बिजली से चलता है तो वोल्टेज 220 होनी चाहिए इससे कंप्रेसर फ्रिज का मुख्य भाग सुरक्षित रहता है|अगर वोल्टेज का उतार चढ़ाव लगातार हो रहा है तो आपको विचार करना चाहिए वोल्टेज को बनाये रखने के लिए वोल्टेज स्टेबलाइज़र का प्रयोग करना आवश्यक है|
वैसे नये टाइप के फ्रिज वोल्टेज फ्लूचुएशन ( उतार चढ़ाव) सहन कर सकते है|फिर भी लगाए तो अच्छा होगा वही रिले की सुरक्षा भी बेहद ज़रूरी है ये भी वोल्टेज पर कार्य करती है|
2- सही तापमान सेट करें
फ्रिज में कूलिंग कण्ट्रोल करना बेहद ज़रूरी है ताकि कूलिंग फ्रिज में सही से आये अगर बर्फ ज़्यादा मात्रा में फ्रीज़र में जमती तो बर्फ कि परत के कारण नीचे के हिस्सों में ठंडक नहीं पहुँचती है|
इसलिए लिए फ्रिज कूलिंग सामान बनाये रखने हेतु सही तापमान सेट करना चाहिए इसके अलावा बर्फ फ्रीज़र में ज़्यादा जमती है कुछ लोग बर्फ को किसी नुकिली चीज से हटाते है जिससे फ्रिज में लीकेज भी हो सकती है इससे बचने के लिए 3 दिन में डिफ़्रॉस्ट करना ज़रूरी होता है|तापमान सेट निम्नलिखित तरीके से करें-
सर्दी-- 0-3 नंबर
बरसात--- 3-6 नंबर
गर्मी--- 6-9 नंबर
3- फ्रिज का सही स्थान
फ्रिज का सही स्थान यानि फ्रिज को कहा पर रख रहे है फ्रिज की लाइफ को कम अधिक करता है आप गर्म स्थान से फ्रिज को दूर करें किचन,भट्टी, ओवन आदि से|खिड़की के पास हवादर स्थान पर रखने से कंडसर कॉइल ठंडी रहती है कूलिंग तो बढ़ती है कंप्रेसर भी ओवरहीट होने से बच जाता है|मरम्मत खर्च कम करने के लिए हो तो सही स्थान चुने जहा गर्मी ना आती हो|
FAQ
प्रश्न- फ्रिज का तापमान ज़रूरी क्यों है?
उत्तर- फ्रिज का तापमान सही होने से फ्रिज में कूलिंग एक समान रहती है और बिजली खपत भी घटती है|
CONCLUSION-
आपको इस लेख में बताया गया है कि फ्रिज को अच्छा कैसे बनाये आपको वोल्टेज सही रखनी चाहिए गर्म स्थान से फ्रिज होना चाहिए आप आप चाहते है फ्रिज अच्छा चले लम्बे समय तक तो आपको फ्रिज को तापमान के अनुसार सेट करना चाहिए और फ्रिज को बंद कभी नहीं करना चाहिए ऐसा करने से गैस चोकिंग की समस्या उत्पन्न हो सकती है|लेख पसंद आया हो तो इसको शेयर करें|
Post a Comment