24 सित॰ 2024

एसी को बेहतर कैसे बनाये

 एसी को बेहतर कैसे बनाये 

एसी आज के बढ़ते तापमान की ज़रूरत बन चुका है एसी लगातार कार्य करता है काफ़ी सारे सिस्टम होते है जिस कारण से समस्या आना स्वाभाविक है|



आप सही वोल्टेज रखकर एसी को बेहतर बना सकते है आज के इस लेख मे आपको बताया गया है कि एसी को बेहतर कैसे बनाये तो काफ़ी सारे पॉइंट्स जानने को मिलेंगे तो बिना किसी देरी के जानते है|

1- सही वोल्टेज देना 

एसी बिजली से कार्य करता है जिस कारण से सही वोल्टेज बेहद ज़रूरी हो जाती है कंप्रेसर की स्टार्टिंग और कार्य ठीक से हो तो सही वोल्टेज 220 होना बहुत ज़रूरी है आप के घर मे वोल्टेज का उतार चढ़ाव यदि हो तो उस समय एसी को तुरंत बंद कर दे इससे समस्या हो सकती है|

यदि वोल्टेज चाहते है ठीक रहे तो वोल्टेज स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल करें चीज़े ख़राब नहीं होंगी आप कंपनी का स्टेबलाइज़र ख़रीदे काफ़ी ब्रांड है एक नाम है वी गार्ड है वारंटी भी 5 साल आपको मिल जाती है|

2- समय पर सर्विस होना 

एसी मे गैस लीकेज और कूलिंग कम होना मुख्य रूप से सर्विस जिम्मेदार होती है आमतौर से सर्विस साल मे एक बार तो अवश्य ही करवा लेनी चाहिए धूल मिट्टी निकल जाती है एसी का एयर फ्लो बढ़ जाता है|कंपनी आपको साल मे 3 सर्विस प्रदान करती है जब आप नया एसी को खरीदते है हाँ पुराना एसी होने पर अच्छे मैकेनिक को देखे सर्विस करवाये कंपनी से भी करवा सकते है|


FAQ-


प्रश्न 1- एसी की सर्विस साल मे कितनी होती है?

उत्तर - आमतौर से साल मे एक सर्विस अनिवार्य होती है ये आपके क्षेत्र के प्रदूषण पर निर्भर कितनी सर्विस होनी हद अगर ज़्यादा धूल मिट्टी है तो 2 सर्विस साल मे करवाये वरना एक ठीक है|

CONCLUSION -


आपको आज के लेख मे बताया गया है कि एसी को बेहतर कैसे बनाये आप सबसे मुख्य है वोल्टेज ठीक कारे सर्विस कार्य कराये इसके अलावा आप सही स्थान से मरम्मत कार्य कराये आपको लेख पसंद आया हो तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें