एसी चालू होने पर मेरा घर क्यों गर्म हो रहा है?

 एसी चालू होने पर मेरा घर क्यों गर्म हो रहा है?

एसी आपका चलता है तो कूलिंग हमें कमरे मे मिलती रहती है वही अगर बात करें तो एसी चालू होने पर मेरा घर क्यों गर्म हो रहा है आज के लेख मे हम एसी विषय पर बात करने वाले है कुछ संभावित कारण होते है जिसकी बात हम नीचे करेंगे तो बिना किसी देरी के जानते है|




1- गैस लीकेज होना 


एसी मे गैस है तो कूलिंग होती है परन्तु गैस के ना होने पर एसी मे ठंडक दूर चली जाती है कही से जोड़ से लीकेज होना तेल नज़र आना पाइपलाइन से ये सब गैस लीकेज के संकेत होते है|एक बात और गैस लीकेज को बारीकी से जांच करें जिससे बार बार लीकेज की समस्या ना हो|

2- कंप्रेसर चालू ना होना 


एसी सिस्टम मे कंप्रेसर प्रेशर उत्पन्न करने का कार्य करता है जिससे गैस सारे एसी सिस्टम मे प्रवाहित होती है आपको कंप्रेसर को चेक कर लेना चाहिए कही वोल्टेज ऊपर नीचे ना हो रही हो, स्टेबलाइज़र ख़राब ना हो इसके अलावा टर्मिनल पर कोई वायर ढीला ना रह गया हो आदि कारण|


FAQ-



प्रश्न 1- एसी मे ठंडक ना आने के कारण?

उत्तर - एसी मे गैस ना होना मुख्य कारण होता है ठंडक ना होने का|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.