मेरा बेडरूम इतना गर्म क्यों है?

 मेरा बेडरूम इतना गर्म क्यों है?


आज के समय मे एसी हमें राहत देता है जब तक एसी कार्य करता रहता है रूम मे ठंडक बनी रहती है ये ठंडक एसी सिस्टम मे मौजूद गैस से होती है|



अगर आपके रूम मे एसी चलने पर भी गर्म तापमान हो रहा है मेरा बेडरूम इतना गर्म क्यों है तो आपको ये लेख को अवश्य ही पढ़ना चाहिए तो आपके एसी मे गैस ना होने पर और अधिक जानकारी चाहिए तो लेख को अंत तक पढ़े|

     Table of Contents
    -------------------------------

1- गैस लीकेज है

2- वोल्टेज ठीक नहीं है

3- वोल्टेज स्टेबलाइज़र समस्या

4- पीसीबी ख़राब होना

5- सर्विस कार्य ना होना

6- रूम खिड़की खुली है

7-गलत इंस्टालेशन

FAQ

CONCLUSION 


1- गैस लीकेज है

एसी मे गैस की मुख्य रूप से ठंडक देने के लिए जिम्मेदार होती है अगर बात करें एसी मे गैस है तब तक कूलिंग होती है गैस लीकेज पर ठंडक समाप्त हो जाती है यदि आपके एसी मे समस्या आ रही है तो आप कंपनी के अच्छे मैकेनिक को बुलाये जांच करवाये|

2- वोल्टेज ठीक नहीं है


एसी के सही संचालन के लिए ज़रूरी है कि एसी को सही वोल्टेज प्रदान की जाये अगर बात करें तो एसी मे 220 वोल्टेज बेस्ट मानी जाती है इससे अधिक कम से एसी मे समस्या आने लगती है जैसे कंप्रेसर गर्म होने लगता है आदि|आप वोल्टेज समस्या से परेशान है तो एक वोल्टेज स्टेबलाइज़र लें|

3- वोल्टेज स्टेबलाइज़र समस्या

स्टेबलाइज़र एसी को एक सही वोल्टेज बनाकर देता है जिससे एसी बिना समस्या के लम्बे समय तक कार्य करता है आप अच्छी कंपनी का स्टेबलाइज़र ख़रीदे वी गार्ड भी अच्छा है|

4- पीसीबी ख़राब होना

एसी की कण्ट्रोल क्रिया पीसीबी के द्वारा संचालित होती है अगर बात करें तो इससे भी सभी चीज़े नियंत्रित होती है जैसे तापमान, कंप्रेसर बंद चालू होना आदि अगर देखे तो एसी मे दो पीसीबी मुख्य रूप से लगी होती है पावर पीसीबी और डिस्प्ले पीसीबी|यदि पीसीबी मे समस्या है तो लोकल रिपेयर ना करवाये ज़्यादा चलती नहीं है संभव हो तो कंपनी से एक नई पीसीबी को खरीद लें बेहतर रहेगा मरम्मत खर्च बचेगा|

5- सर्विस कार्य ना होना

एसी मे सर्विस कार्य महत्वपूर्ण होता है एसी सर्विस समय पर ना होने से कूलिंग कॉइल और कंडसर मे धूल मिट्टी जम जाती है जिससे हवा का प्रवाह पूरी तरह से बाधित हो जाता है ठंडक मे देरी होती है|1 साल मे एक बार तो सर्विस ज़रूर करवा लें|

6- रूम खिड़की खुली है?

आपके रूम मे ठंडक सही तापमान तभी प्राप्त होता है जब बाहरी या गर्म हवा का प्रवेश रूम मे ना होता हो तो अगर आपके रूम की खिड़की खुली है तो आपको तुरंत बंद कर देनी चाहिए क्यूंकि एसी तो अपना कार्य कर रहा है लेकिन ग्वार्म बाहरी हवा कमरे मे आ रही है|ये कारण भी हो सकता है ठंडक ना होने का|

7- गलत इंस्टालेशन

अक्सर आपका एसी तो नया और बेहतर कंपनी का होता है परन्तु कूलिंग ना आने का कारण आपकी गलत एसी इंस्टालेशन होती है अगर बात करें तो आपको हमेशा एसी लगाने से पूर्व कुछ खास बिन्दुओ का ध्यान रखना चाहिए|

एसी को छायादार स्थान पर ही लगाए और हवादार भी हो जिससे गर्म हवा एसी की निकास हो सके|जहा तो हो आप कंपनी के प्रोफेशनल लोग से ही इंस्टालेशन वर्क कराये वे अनुभवी और जानकर होते है|


FAQ-


प्रशन 1- एसी मे लीक क्यों होती है?

उत्तर- एसी मे लीक सर्विस ना होने पर और एसी अच्छी गुणवत्ता ना होने पर भी हो सकती है|

प्रशन 2- एसी का कौन सा मोड अच्छा है?

उत्तर- ऑटो मोड अच्छा होता है|

CONCLUSION-


आज के इस लेख मे आपको बताया गया है कि मेरा बेडरूम इतना गर्म क्यों है तो आपको सबसे पहले एसी की गैस को चेक करवाना चाहिए और आप जानकारी नहीं है तो अच्छे कुशल मैकेनिक से जांच करवाये बेहतर रहेगा और इसको अधिक शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.