चलते समय फ्रिज को कब बंद करें?

 चलते समय फ्रिज को कब बंद करें?

आज फ्रिज मुख्य घरेलू उपकरण बन गया है अगर बात करें तो ये हमारे खाने पीने के सामानो को लम्बे समय तक सुरक्षित रखता है आमतौर से गर्मियों में फ्रिज खूब चलता है वही कुछ लोग सर्दी में फ्रिज को बंद कर देते है ऐसा करना समस्या को पैदा कर देता है गैस चोकिंग गैस लीकेज आदि चलते समय फ्रिज को कब बंद करें आज के लेख में जानने वाले है तो बिना किसी देरी के जानते है|




     Table of Contents 
    ------------------------------

1-सर्दियों में फ्रिज बंद करें अथवा नहीं

2- वोल्टेज अधिक आने पर क्या करे

3- कूलिंग होने पर

FAQ

CONCLUSION 


1- सर्दियों में फ्रिज बंद करें अथवा नहीं

आमतौर से फ्रिज हमेशा चालू रहना वाला उपकरण होता है कभी भी बंद करना नहीं चाहिए इसके कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स जाम हो सकते है आप संभव हो तो सर्दियों में कम तापमान पर फ्रिज को सेट करके चलाये 2 नंबर अच्छा रहता है|

2- वोल्टेज अधिक आने पर क्या करे

फ्रिज को एक नियमित वोल्टेज चाहिए होती है ये 220 अच्छी मानी जाती है जिस पर कंप्रेसर अच्छे से वर्क करता है कूलिंग आती है|

वोल्टेज अधिक होने पर कंप्रेसर काफ़ी गर्म हो जाता है अक्सर ट्रिप भी होने लगता है|आप वोल्टेज अधिक आने पर तुरंत बंद कर दे अच्छा रहता है|

3- कूलिंग होने पर

कूलिंग होने पर फ्रिज का कंप्रेसर बंद हो जाता है थर्मोस्टेट इसको बंद कर देता है कुछ समय के लिए इससे बिजली बचत भी होती है|

FAQ-


प्रशन 1- फ्रिज को कब बंद करना चाहिए?

उत्तर- फ्रिज को कभी भी बंद नहीं करना चाहिए फ्रिज में गैस चोकिंग समस्या कंप्रेसर पार्ट जम हो सकते है|

CONCLUSION-

आज के इस लेख में बताया गया है कि चलते समय फ्रिज को कब बंद करें अगर फ्रिज में वोल्टेज अधिक आ रही है या काफ़ी कम है तो तुरंत बंद कर दे अगर पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.