एसी पर कूलिंग कैसे बढ़ाएं?

 एसी पर कूलिंग कैसे बढ़ाएं?


आज एसी हमारे सभी के घरों मे मौजूद है क्यूंकि ये तब हमें गर्मी से राहत देता है जब कूलर पंखे कार्य करना समाप्त कर देते है|एसी मे अगर बात करें तो गैस कूलिंग देती है परन्तु अन्य कारण भी होते है|

सबसे मुख्य समस्या की ही होती है अगर आपका एसी मे कूलिंग कम आ रही है तो आपको हम कुछ तरीके बताने जा रहे है एसी पर कूलिंग कैसे बढ़ाएं तो बिना किसी देरी के जानते है अंत तक पढ़े|

     Table of Contents
    -------------------------------

1- सर्विस समय पर करवाये

2- एसी मे गैस चेक करवाये

3- एसी मे पाइपलाइन चेक करें

4- एसी को छायादार स्थान पर लगाए

5-एसी को cool मोड पर चलाये

FAQ

CONCLUSION 


1- सर्विस समय पर करवाये

एसी की लाइफ और कूलिंग बढ़ानी है तो आपको समय पर एक साल मे सर्विस अनिवार्य है आप संभव हो तो कंपनी से करवाये अच्छा है यदि आपके जान पहचान में कोई अच्छा एसी मैकेनिक है तो आप सर्विस करवा सकते है|

2- एसी मे गैस चेक करवाये

एसी में गैस ही कूलिंग प्रदान करती है आपको गैस चेक करवाना चाहिए और कुशल मैकेनिक से जांच करवा लें संभव हो तो सर्विस के समय मैकेनिक को बोल दे की गैस चेक कर लें क्यूंकि सर्विस होने के उपरांत गैस का पता नहीं चलता है|

3- एसी मे पाइपलाइन चेक करें


अगर आपके पास एसी स्प्लिट है तो आपको इंडोर एयर आउटडोर यूनिट के बीच की दूरी 5 मीटर से अधिक नहीं रखनी चाहिए क्यूंकि इससे एसी की कूलिंग प्रभावित होती है साथ ही कंप्रेसर अधिक गर्मी होने पर ओवरहीट भी हो सकता है|

4- एसी को छायादार स्थान पर लगाए


एसी पर सीधी धूप नहीं लगनी चाहिए इससे कंडसर कॉइल ठंडी नहीं हो पायेगी गर्मी नहीं निकलेगी आपको यदि एसी में बेहतरीन कूलिंग हासिल करनी है तो आप छायादार स्थान पर एसी को ही लगवाएं|

5- एसी को cool मोड पर चलाये

एसी का सही तापमान सेटिंग और मोड एसी में कूलिंग बढ़ाने में सहायता करता है अगर अधिक गर्मी है तो आपको एसी में कूल मोड सेटिंग को सेट करना चाहिए अगर बात करें तो कूल मोड में आप तापमान सेटिंग 16 डिग्री से 32 डिग्री के बीच में सेट कर सकते है मेरा सुझाव है आप 22 डिग्री रखे अगर सही कूलिंग और बिजली बिल बचाना है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रशन 1- एसी मे गैस लीकेज के कारण?

उत्तर- सर्विस मे देरी करना,लीकेज जांच ठीक ना होना आदि|

प्रशन 2- सर्विस कितने समय बाद होनी ठीक है?

उत्तर- एसी सर्विस 1 साल मे एक बार ठीक है परन्तु अधिक गर्मी है और धूल वातावरण मे ज़्यादा है तो साल मे दो सर्विस ज़रूरी है|

CONCLUSION-

आज के इस लेख मे आपको बताया गया है कि एसी पर कूलिंग कैसे बढ़ाएं तो आप एसी सर्विस करवाये साथ ही तापमान सेट करें नहीं है तो इसके आलावा आप एसी को छायादार स्थान पर लगवाएं आदि से आप कूलिंग बडा कर सकते है और पसंद आये तो शेयर करें|





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.