घर में क्या करने से धन आता है?

 घर में क्या करने से धन आता है?


आज के समय मे मेहगाई निरन्तर बढ़ती जा रही है हर वस्तु के दाम बढ़ रहे है अगर हमें ज़रूरत की वस्तु लेनी है तो भी हम काफ़ी दफा सोचते है इसके आलावा कुछ लोग बाजार मे जाकर वहा बिना सोचे कुछ भी खरीद ले आते है बाद मे बजट बिगड़ जाता है|




 क्रेडिट कार से खरीदारी करना ये सभी खर्चो को बेवजह बढ़ाते है तो अगर आप भी धन आने की समस्या से चिंतित है तो धन को कमाने के साथ साथ बचत भी करें तो घर मे धन करने से धन आता है तो आज का लेख सब जानकारी आसान शब्दों मे दे देगा आप खर्चो को कम करें, बाहर खाने से बचे, मेहगे माल मे ना जाये खरीदारी करने इन सभी पर बात करेंगे तो चलिए जानते है|

1- सीमित करें अपने खर्चे?


धन की बचत करना है तो बचत करने का सबसे पहला फंडा है अपने खर्चों को सीमित करना. बजट बनाकर चलना. घरेलू चीजों को खरीदने से पहले लिस्ट बना लीजिये केवल आवश्यक वस्तुओं का ही चुनाव करें और अन्य चीजों को बिल्कुल भी ना खरीदे इससे आपका पैसा बचना शुरू हो जाएगा और ये धन का आगमन होगा|


2- फिज़ूलखर्ची को बाय कहे?


आमदनी आप भले कितनी कर ले आपके सबसे पहले ये समझना होगा कि कौन सा खर्चा आपके लिए जरूरी है और कौन सा फालतू या फिज़ूलखर्ची है ऐसी कई खर्च होते हैं जो हम बस यूं ही कर देते हैं बिना सोचे समझें इसीलिए आपको अपने फ़ालतू के खर्चों को बंद करना होगा जिससे आप धन बचा पाएंगे|



3- तकनीकी खर्चो को कम करें?


आज के इस तकनीकी युग मे काफ़ी उपकरण हो गए है जिसके बिना रहना मुश्किल है आप अपने मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर में भी लोग बहुत ज्यादा खर्च कर देते हैं. कई अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स जैसे अन्य का सब्सक्रिप्शन भी ले लेते हैं|

 ऐसे में आपको केवल जरूरी सब्सक्रिप्शन ही लेने चाहिए. अलग-अलग वाईफाई या मोबाइल डाटा और वाईफाई के खर्चों को भी कम किया जा सकता है ये भी धन बचाने की तकनीक है हाँ ज़रूरत है उससे पैसा आ रहा है तो करें|

4- घर मे खाने को महत्त्व दे?


जब से बाहर के खाने अधिक स्वाद वाले बन गए है हमें घर का खाना स्वाद नहीं दे रहा है इसलिए आप बाहर खाने के शौक़ीन है तो आपको अपने शौक पर नियंत्रण करना होगा|

 क्योंकि ये बहुत महंगा साबित हो जाता है एक छोटे से होटल मे नार्मल परिवार के साथ 600 रुपये से ऊपर  खर्च हो जाता है इसके आलावा पैसा बचाने के लिए सस्ते रेस्तरां का चुनाव करने पर आप बीमार पड़ सकते हैं और इलाज में पैसा लगेगा इसलिए अच्छा ये होगा कि घर के बने खाने को ही प्राथमिकता दें. इससे आपकी सेविंग भी हो जाएगी और सेहत पर भी असर नहीं होगा|


5- साइड इनकम को बनाये?


आज के समय मे साइड इनकम हमारे आर्थिक ढाचे को बेहतर कर रहे है क्यूंकि इस मेहगाई के दौर मे एक इनकम परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने मे सक्षम नहीं है|

इसलियर ज्यादा जरूरी है कि आपके कमाई के जरिये में भी वृद्धि होआय का केवल एक साधन काफी नहीं होता इसलिए खाली समय में साइड इनकम कमाने के लिए भी प्रयास करते रहे और संभव हो कुछ समय निकालकर ऑनलाइन एक अच्छी स्कील सीख ले जो आपको काफ़ी सारी यूट्यूब पर मिल जाएगी ब्लॉॉगिंग, वीडियो एडिटिंग ये सभी पार्ट टाइम कार्य है|


6- निवेश सही हो?


सही निवेश आपके जीवन को बेहतर करता है बचत करने और भविष्य के लिए पैसे जुटाने के लिए लोग निवेश करते हैं लेकिन निवेश की शुरुआत से पहले आपको उसके बारे में सही जानकारी होनी चाहिए|

 पहले अच्छे से जांच कर लें समझ ले क्योंकि आजकल कई लोग लुभावने ऑफर देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. जिससे जोखिम और बढ़ जाता है और कमाने के चलते हानि भी हो जाती है|


7- शॉपिंग करते समय रहे सतर्क?


शॉपिंग भी आपको सावधानीपूर्वक करनी चाहिए आप जब भी शॉपिंग करने जाए उस समय आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा. जब भी कोई वस्तु ख़रीदे तो उसकी उपयोगिता के बारे में जान लें. खाने पीने का सामान ज्यादा नहीं खरीदें. केवल जरूरी चीजों को ही अपनी बकेट में डालें. इससे भी अपनी बचत बढ़ सकती है|


8- निश्चित बजट बनाकर करें बजट?


आपको एक अच्छा बजट बनाना चाहिए कहा कितना खर्च करना है ये आवशयक है बजट मदद करता है अपने खर्चों का बजट तैयार करना होगा|

 आपको ये पता रहना चाहिए कि कितना पैसा कहां लगने वाला ह इसके लिए सबसे बेहतर होगा बजट बनाना. बजट बनाने के बाद खर्चे सीमित हो जाते है अधिक पैसा खर्च नहीं होता साथ ही आप बचत भी कर सकते हैं जो अच्छा है|

FAQ


प्रश्न 1)- पैसे की तंगी हो तो क्या करना चाहिए?

उत्तर- दिखावटी वस्तुए ना ख़रीदे, बचत खाता मे सेव करें, और क्रेडिट कार व लोन लेने से संभव हो बचे|


प्रश्न 2)- पैसा मेरे पास क्यों नहीं रह रहा है?

उत्तर-मेहगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदना,बचत ना करना आदि|







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.