दुकान के सामने क्या नहीं होना चाहिए?
दुकान के सामने क्या नहीं होना चाहिए?
गांव हो या शहर आपको दुकान छोटी या बड़ी हर एक स्थान पर मिल जाएगी ये एक अपना खुद का रोजगार होता है जो दिन की कमाई करके हमारे परिवार व आर्थिक कंडीशन को मजबूत करता है ये साधारणतया एक बिज़नेस ही है फिर इसी कारण से जोखिम भी होता है लाभ भी दुकान चलने ना चलने के पीछे कही ना कही आस पास का माहौल काफ़ी मायने रखता है|
अगर आपकी दुकान बाजार में है तो ग्राहकों की संख्या अधिक होंगी कारण लोग बाजार में आकर खरीदारी पसंद करते है लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है किसी दुकान के सामने कुछ चीज़े उस दुकान की बढ़ोतरी में बाधा उत्पन्न करती है क्या वो चीज़े होती है यदि आपको जानना है दुकान के सामने क्या नहीं होना चाहिए तो आज का लेख आपको पूरी जानकारी देगा|
1- दुकान के सामने आप जैसी दुकान ना हो?
वैसे तो मार्किट मे बहुत सारी दुकाने एक जैसी होती है परन्तु कुछ ही दुकाने अधिक चलती है आपको अपनी दुकान ऐसी करनी है जो सबसे अलग हो अगर आपकी दुकान दूसरों से अलग है तो आपका बिज़नेस अधिक सफल होता है|
2- दुकान के सामने कोई बिल्डिंग हो?
आपकी दुकान के सामने बिल्डिंग नहीं होनी चाहिए इससे सर्दी मे दुकान मे धूप कभी नहीं आएगी इससे नमी बनी रहती है|
इन्हे भी पढ़े- पैसिव इनकम कैसे करें
3- वे बाजार में होनी चाहिए?
हर कोई बाजार मे जाना पसंद करता है लोग अधिक जाते है तो अगर आपकी दुकान बाजार मे नहीं है तो इसके चलने की सम्भावना अधिक रहती है|
4- स्थान खाली ना होना चाहिए?
आपकी दुकान के सामने खाली स्थान नहीं होना चाहिए काफ़ी लोग गंदगी फेकते है इससे भी गंदगी आती है तो आपको ऐसा ध्यान देना है|
5- धूप सीधी ना आती हो?
जहा धूप अच्छी होती है हमारे शरीर को विटामिन डी भी देती है वही अगर आपकी दुकान पर सीधी धूप आ रही है तो ये समस्या है आप लम्बे समय तक बैठ नहीं पाते है|
इन्हे भी पढ़े- लाइफ मे आगे बढ़ने के लिए क्या करें
6- बिजली का खम्भा या पेड़?
आपकी दुकान के सामने बिजली का खम्बा व पेड़ नहीं होना चाहिए|बिजली के खम्बे होने से तार शॉर्ट सर्किट होने का डर रहता है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- दुकान में ग्राहक बुलाने के लिए क्या करना चाहिय्र?
उत्तर- दुकान के बाहर ऑफर स्कीम को लगाए इससे ग्राहक आएगा|
प्रश्न 2)- ग्राहक दुकान पर क्यों नहीं आ रहे है?
उत्तर- ग्राहक को हर वैरायटी की वस्तु उपलब्ध नहीं हो रही है|
प्रश्न 3)- सेल को कैसे बढ़ाये?
उत्तर- सेल बढ़ाने के लिए ग्राहक की मांग को समझें, मार्किट में क्या चल रहा है जाने, ऑनलाइन प्लेटफार्म से जुड़ना, नये नये प्रोडक्ट को बाजार में लाना आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
CONCLUSION-
इस लेख में आपको बताया कि दुकान के सामने क्या नहीं होना चाहिए तमतो काफ़ी सीखने को मिलेगा पसंद आये तो शेयर करें|

Post a Comment