एसी कंप्रेसर कितने समय तक चलना चाहिए?

 एसी कंप्रेसर कितने समय तक चलना चाहिए?


एसी मे मुख्य पार्ट इसमें लगा कंप्रेसर होता है वे एसी के सिस्टम का दिल कहलाता है ये गैस को पूरे सिस्टम मे घुमाता है व कूलिंग पैदा करता है प्रेशर पैदा करता है कंप्रेसर कभी इसमें प्रॉब्लम भी आने लगती है या फिर कंप्रेसर वोल्टेज की समस्या के कारण से भी नहीं चलता है|


एसी कितने समय तक चलना चाहिए


जब हमारा नया होता है तो कंप्रेसर के पार्ट्स भी नये होते है कंपनी 10 साल की गारंटी देती है परन्तु एक समय के बाद पार्ट्स घिसने लगते है अधिक चलने के कारण काफ़ी लोग पूछते है कि एसी कंप्रेसर कितने समय तक चलना चाहिए परन्तु ऐसा निश्चित समय नहीं होता है ये 30 साल भी चल सकता है 10 साल भी चल सकता है आदि|

एसी कंप्रेसर को प्रभावित करने वाले कारक कई प्रकार के होते है जिसके कारण एसी कंप्रेसर कम या अधिक समय तक कार्य करता है आपको नीचे कुछ पॉइंट बताये गए है जिसमे एसी कंप्रेसर कितने समय तक चलना चाहिए ये जानकारी डी गई है|

 वैसे कंप्रेसर की लाइफ आपकी सही वोल्टेज पर निर्भर करती है, सही गैस की मात्रा चार्ज होना, सर्विस कार्य भी महत्त्वपूर्ण होता है तो बिना किसी देरी के शुरुआत करते है तो लेख को पूरा पढ़ना है औऱ अंत तक ताकि जानकारी शेष ना रहे|

1- वोल्टेज सही ना आने पर?


वोल्टेज सही ना आने पर कंप्रेसर जल्दी ख़राब हो सकते है अगर वोल्टेज कम या अधिक हो रही है तो इसके बचाव हेतु स्टेबलाइज़र का प्रयोग करें|

2- कैपेसिटर ख़राब होने पर?


कैपेसिटर जलने के कारण से भी कंप्रेसर कई बार भी वे ख़राब भी हो जाते है|

3- गैस की मात्रा सही चार्ज करना?


एसी मे गैस की मात्रा कम या अधिक नहीं होनी चाहिए एक निश्चित मात्रा मे होनी चाहिए गलत चार्ज से कंप्रेसर पर लोड पड़ता है|

4-सही गैस चार्ज ना करना?


गैस सही चार्ज ना होने से कंप्रेसर पर अनावशयक लोड पड़ता है वे जल्दी ख़राब हो जाता है|

5- लोकल रिपेयर कंप्रेसर लगाने पर?


एसी मे कंप्रेसर मुख्य पार्ट होता है अगर आपके एसी मे नया कंप्रेसर लगाया है तो वे देर तक चलता है वही रिपेयर कम समय तक चलते है सुझाव मेरा आपको ये है की कंप्रेसर नया ही लगाए अच्छा लम्बे समय तक चलता है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- एसी कंप्रेसर कितने समय तक चल सकता है?

उत्तर- एसी कंप्रेसर चलने को तो कितने समय भी चल सकता है कोई सीमा नहीं है हाँ अगर देखे तो बिजली ठीक है औऱ सही रखरखाव हो रहा है एसी का तो वे 30 साल भी चल सकता है|

प्रश्न 2)- क्या एसी कंप्रेसर की मरम्मत की जा सकती है?

उत्तर- हाँ की जा सकती है परन्तु रिपेयर कंप्रेसर कम समय के लिए चलते है सुझाव है की आपको एक नया कंप्रेसर ही लगाना चाहिए|

प्रश्न 3)- एसी कंप्रेसर मे क्या ख़राब होता है?

उत्तर- एसी कंप्रेसर के कई सारे पार्ट्स होते है पिस्टन, क्रैन्कशाफ़्ट, आदि ये अधिक समय तक चलने के कारण ख़राब हो जाते है|

प्रशन 4)- क्या मुझे अपना 20 साल पुराना एयरकंडीशंनर बदलना चाहिए?

उत्तर-अगर एसी का कंप्रेसर लगा है औऱ मरम्मत खर्च अधिक हो रहे है तो आपको बदल देना चाहिए|

प्रश्न 5)- मेरा एसी कंप्रेसर 2 3 मिनट के बाद क्यों बंद हो जाता है?

उत्तर- एसी की पीसीबी की समस्या है या वोल्टेज अधिक कम हो रही है|

CONCLUSION-निष्कर्ष

इस लेख मे आपको बताया कि एसी कंप्रेसर कितने समय तक चलना चाहिए तो वोल्टेज का अधिक कम होना,ये अच्छे रख रखाव करने से सर्विस कार्य समय पर करने से वे देर तक चलता है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें औऱ पसंद आये तो शेयर करें जिससे सभी को पता चल जाये मरम्मत कार्य के समय क्या करें क्या नहीं|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.