क्या एसी मरम्मत करने योग्य है?

 क्या एसी मरम्मत करने योग्य है?


एसी जहा एक ओर गर्मियों मे हमें राहत देता है वही एक समय या अचानक से इसमें कुछ समस्याये भी आनी शुरू हो जाती है जैसे गैस लीकेज या फिर कंप्रेसर के ना स्टार्ट होने की कुछ फाल्ट एसी मे जल्दी ही मरम्मत करके ठीक हो जाते है|




 वही कुछ फाल्ट मरम्मत करने योग्य भी नहीं होते है तो ऐसे मे क्या करना चाहिए आज का लेख इसी इसी से जुडा हुआ है क्या एसी मरम्मत करने योग्य है तो अगर एसी मे गैस लीकेज है तो ठीक करवाये,एसी का प्रेशर कम होने पर कंप्रेसर बदलता है तो अधिक जानकारी पानी है तो पूरे लेख को अंत तक पढ़े|

1- एसी मे गैस लीक हो गई है?


एसी मे गैस लीकेज होना एक कॉमन समस्या होती है परन्तु ये एसी मे उसके पुराने होने के बाद अधिक आती है उसके ब्रेजिंग जोड़ के पास से अगर आपके एसी मे लीकेज बार बार हो रही है औऱ एसी भी काफ़ी समय पुराना हो चुका है तो आपको एसी को मरम्मत करने के बजाय उसको बदलवा लेना चाहिए क्यूंकि मरामनात कार्य या गैस चार्जिंग खर्चे काफ़ी अधिक होते है|

2- एसी का प्रेशर कम हो गया है?


एसी मे कंप्रेसर का प्रेशर 300 psi होना चाहिए इस प्रेशर मे रेफ्रीजिरेंट सही से एसी सिस्टम मे घूमता है यदि कंप्रेसर का प्रेशर इससे कम होने लगता है तो कूलिंग मे समस्या आती है|

 अगर कंप्रेसर ख़राब हो जाता है तो तो आपके पास दो रास्ते होते है उसको ठीक करने के कंप्रेसर को रिपेयर करवाये या फिर नया मेरा विचार है अगर कंप्रेसर वारंटी सीमा मे है तो कंपनी से करवाये अगर आउटऑफ वारंटी मे है तो आपको कंपनी से ही नया कंप्रेसर बदलवाना चाहिए अच्छा कार्य होता है|

3- एसी कंप्रेसर बार बार ट्रिप कर रहा है?


एसी का कंप्रेसर गर्म चलता है यदि ये ज़रूरत से ज़्यादा गर्म होने लगता है किसी कारण से तो वे बार बार ट्रिप करने लगता है आपको इसको कंपनी से चैक करवाना चाहिए यदि कम खर्च मे हो रहा है समस्या का समाधान तो ठीक करवाये|

4- एसी मे आवाज आ रही है?


वैसे तो जब आपका एसी नया नया होता है वे किसी भी समस्या से दूर होता है किसी भी आवाज आने की समस्या नहीं रहती है परन्तु अगर आवाज आ रही है तो इसके आने के कई सारे कारण हो सकते है कंप्रेसर की रबर ग्रुमेंट घिस गए है|

 इसको चेंज करें इसके आलावा अगर कंप्रेसर के अंदर से आवाज आ रही है तो कंप्रेसर वारंटी मे बदल जाता मुफ्त मे वही अगर वारंटी सीमा से बाहर हो गया है तो काफ़ी खर्च आता है एक बात ध्यान देने योग्य है अगर एसी की बॉडी फैन मोटर जंग से दूर है तो कंप्रेसर बदलवाये अन्यथा एसी को बदले|

5- एसी मे से पानी टपक रहा है?


एसी मे से पानी आने पर आपको एसी बदलने की आवश्यकता नहीं है ये कुछ मरम्मत लागत खर्च करके ठीक हो सकता है पानी टपकने के कई सारे कारण हो सकते है ड्रेन चॉक, एसी गन्दा हो गया है सर्विस कार्य नहीं हुआ है|

 एसी गलत इंस्टाल किया है जिसके कारण से पानी आने लगता है आगे की तरफ से तो इस कंडीशन मे एसी को ना बदले ठीक करवाये कम खर्च मे ठीक हो जाएगी समस्या|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- क्या एसी को बदला जा सकता है?

उत्तर- जी हाँ अगर वे काफ़ी मरम्मत खर्च मांग रहा है तो आपको एसी को बदल देना चाहिए|

प्रश्न 2)-मुझे अपना एसी कब बदलना चाहिए?

उत्तर- एसी बदलने तब चाहिए जब वे अधिक मरम्मत खर्च मांग रहा हो औऱ 15 साल पुराना हो गया हो|

प्रश्न 3)- क्या एसी यूनिट 30 साल तक चल सकती है?

उत्तर- हाँ चल सकती है अगर मरम्मत कार्य औऱ रखरखाव अच्छे तरीके से हो|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख मे आपको बताया कि क्या एसी मरम्मत करने योग्य है तो आपको कुछ बाते बताई है यदि आप अच्छे से पालन करेंगे तो लाभ होगा मरम्मत उसी एसी की करें जिसमे लागत कम आ रही हो साथ ही मरम्मत कार्य कंपनी से ही करवाये आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें औऱ पसंद आये तो शेयर करें|






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.