एयर कंडीशनर कैसे फिट करें|airconditioner kaise fit kare?

 एयर कंडीशनर कैसे फिट करें?


जब हम नया एसी लेते है या खरीदने का विचार मन में लाते है तो हम एसी को घर में कहा पर फिट करें ये सोचते है अगर बात करें तो को फिट या इंस्टाल करना काफ़ी कठिन प्रोसेस है यदि सही से फ़ॉलो ना किया जाये|

एसी अगर सही से फिट हो जाये तो हमें काफ़ी सारे लाभ मिलते है जैसे कूलिंग अच्छी होती है, बिजली बिल में कमी आती है और गैस लीकेज व मरम्मत खर्चे भी वास्तव में कम हो जाते है|


एयरकंडीशनर कैसे फिट करें


 वही एसी गलत फिट होने से काफ़ी समस्याएं आती है जैसे गैस लीकेज, आवाज आना आदि कई तरह की समस्या तो अगर आप इस सीजन गर्मी में एक नया एसी घर लगाने का प्लान कर रहे है तो ये लेख आपकी मदद कर सकता है|

 एयरकंडीशनर कैसे फिट करें इसको हमें जान लेना चाहिए क्यूंकि अगर बात करें तो एसी लगाने से पूर्व यदि कुछ अच्छे से सावधानियों का पालन करा जाये तो हम एसी की लाइफ को बड़ा सकते है जिससे मरम्मत शुल्क कम होता है बेवजह एसी ख़राब नहीं होता है तो चलिए लेख में जानते है किन बातो का ध्यान रखे फिट करते समय अच्छा लगे तो शेयर करे|

   Table of Contents
  --------------------------------

1- एसी फिट करने से पहले स्थान को चुने

2- एसी को कहा से इंस्टाल करवाना चाहिए

3- सर्विस का ध्यान रखे

4- डिसमेन्टल का ध्यान रखना चाहिए 

5- कौन सा एसी लगाए विंडो या स्प्लिट एसी

6- एसी मैकेनिक सुरक्षा से काम करें

7- एसी के पास टीवी ना लगा हो

8- एसी ड्रेन पाइप को पौधों में दे दे

9- स्प्लिट एसी में कॉपर पाइप कितनी आती है

10- क्या नये स्प्लिट एसी में गैस खरीदनी पडती है

11- विंडो एसी सरल है या स्प्लिट एसी

FAQ

CONCLUSION 


1- एसी फिट करने से पहले स्थान को चुने?

किसी भी एसी को लगाने से पूर्व उसके सही स्थान का चुनाव ज़रूऱ कर लेना चाहिये इसके अंतर्गत वहा धूप ना आती है वह हवादार होना चाहिए साथ ही वहा पर सर्विस आसानी से हो सके साथ ही बिजली के तारों का जल ना हो|

इसके आलावा अगर स्प्लिट एसी है तो उसके आउटडोर को छज़्ज़े पर नहीं लगाना चाहिए क्यूंकि आधी बरसात में इसके गिरने से आपको नुक्सान हो सकता है इन सभी बातो को याद करें लगाने से पहले ये काफ़ी महत्वपूर्ण पहलु है|



2- एसी को कहा से इंस्टाल करवाना चाहिए?

एसी को सही जगह से इंस्टाल करवाना भी ज़रूरी है इसके लिए आपके पास दो चुनाव है या तो कंपनी के सर्विस सेंटर से इंस्टाल करवाये जिसमे कंपनी का पर्सन आके करेगा उनके पास अच्छी जानकारी व ट्रेनिंग होती है जो उनको दी जाती है और दूसरा आप लोकल में किसी भी एसी मैकेनिक से कार्य करवा सकते है मेरा सुझाव है आपको कंपनी से ही इंस्टाल करवाना चाहिए क्यूंकि वे अधिक कुशल व जानकारी रखते है हाँ अगर लोकल में कोई अच्छा मैकेनिक है तो आप उस पर भरोसा कर सकते 

Check price- Ac stand

3- सर्विस का ध्यान रखे?


एसी फिटिंग करवाने से पूर्व आपको इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि जहा एसी लग रहा है उस स्थान पर सर्विस संभव है कई ऐसे स्थान होते है जहा पर सर्विस आसानी से नहीं हो पाती है वहा पानी कि व्यावस्था नहीं होती है आदि|


4- डिसमैनटल का ध्यान रखना चाहिए?

एसी को ऐसे स्थान पर इंस्टाल करवाना चाहिए जहा पर उसको आसानी से ज़रूरत के समय निकाला जा सके अक्सर मैंने देखा है लोग बिल्डिंग में ऐसे स्थानों में आउटडोर को फिट करते है जहा पर पहुंचकर निकालना असंभव होता है|

5- कौन सा एसी लगाए विंडो या स्प्लिट एसी?


घरेलू एसी में मुख्य रूप से दो प्रकार के एसी होते है विंडो और स्प्लिट एसी अगर बात करें तो ये दोनों एसी अच्छे है लेकिन कुछ अंतर होता है जो नींचे बताया है ----


• विंडो एसी खिड़की या दरवाजे की चौखट में लगता है जहा खिड़की नहीं होती है वहा स्प्लिट एसी कि आवश्यकता पडती है|

• जहा शांत चाहिए होता है उसमे स्प्लिट एसी लगाया जाता है|

• अगर बजट कम है तो विंडो एसी लगाए यदि बजट ठीक है तो स्प्लिट एसी को लगाए|


6- एसी मैकेनिक सुरक्षा से काम करें?

एसी मैकेनिक एसी इंस्टाल करते समय जहा ऊचाई हो खतरा हो उस स्थान पर सफ़ेव सेफ्टी बेल्ट आदि का प्रयोग करना चाहिए किसी भी ऐसी जगह ऐसी को ना लगाए जहा पर आपकी जान को खतरा हो या किसी को हो|

7- एसी के पास टीवी ना लगा हो?


अक्सर लोग स्प्लिट एसी इंडोर यूनिट को टीवी के ऊपर लगा देते है लेकिन इंडोर में समस्या होने वाटर लीकेज होने पर पानी टीवी में जा सकता है इस समस्या के बचने के लिए आपको एसी को टीवी से दूर रखना चाहिए|


8- एसी ड्रेन पाइप को पौधों में दे दे?

अगर आप एसी इंस्टाल करवा रहे तो एसी ड्रेन पाइप को पौधे में गिरा दे इससे पानी भी इधर उधऱ नहीं गिरता है|

9- स्प्लिट एसी में कॉपर पाइप कितनी आती है?

अगर आप स्प्लिट एसी खरीद रहे है तो अधिकतर कंपनी एसी के साथ 5 मीटर की कॉपर की पाइपलाइन साथ में दी जाती है हाँ कुछ कंपनी नहीं देती है अगर 5 मीटर से एक्स्ट्रा पाइपलाइन लगती है तो उसके पैसे अलग से देने होते है संभव हो कम से कम पाइपलाइन ही प्रयोग करें इससे भी कूलिंग कम होने लगती है|

10- क्या नये स्प्लिट एसी में गैस खरीदनी पडती है?

स्प्लिट एसी के आउटडोर यूनिट के अंदर गैस पहले से मौजूद होती है आपको गैस खरीदनी नहीं पडती है|



11- विंडो एसी सरल है या स्प्लिट एसी?


विंडो एसी का अपना प्रयोग है स्प्लिट का अपना अगर आपके घर में जगह कम है एसी लगाने की तो स्प्लिट एसी बेस्ट ठीक है|अगर आपका बजट कम है तो विंडो एसी ख़रीदे और बजट अधिक है तो आपको स्प्लिट एसी को खरीदना चाहिए|
वही मरम्मत व लीकेज ढूढ़ने में विंडो एसी सरल होता है स्प्लिट एसी कठिन होता है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)-एयरकंडीशनर कैसे फिट करें?

उत्तर- एयरकंडीशनर फिट करने से पूर्व एसी लगाने के स्थान की जांच करें जहा हवा और छाया आती हो इसके आलावा सर्विस आसानी से हो एसी ऐसी जगह लगाना चाहिए|


प्रश्न 2)- क्या मै खुद एसी यूनिट लगा सकता हूँ?

उत्तर- अगर आपको जानकारी है या पहले इंस्टाल किया है तो आप लगा सकते हो आपके पास टूल होने चाहिए अगर जानकारी नहीं है तो आपको एसी यूनिट पर कार्य नहीं करना चाहिए आजकल की एसी मै प्रयुक्त गैसे ज्वलनशील होती है अगर सावधानी से कार्य ना किया जाये तो दुर्घटना हो सकती है मेरा सुझाव है आपको कंपनी से एसी फिट करवाना चाहिए|

प्रश्न 3)- एयरकंडीशनर स्टेप बाय स्टेप कैसे काम करता है?

उत्तर-एयरकंडीशनर को ऑन करने के बाद पहले ब्लोवर चलता है फिर कुछ मिनट के बाद कंप्रेसर चालू होता है|

प्रश्न 4)- रूम में कूलिंग कैसे बढ़ाये?

उत्तर-रूम मे कूलिंग बढ़ाने मे कई सारे फैक्टर कार्य करते है जैसे -- एसी रूम में धूप नहीं आनी चाहिए खिड़की के शीशो में ब्लैक फ़िल्म लगाए, एसी का तापमान कम सेट करें, एसी की सर्विस सही समय 1 साल में करवाये, एसी में गैस की मात्रा को चेक करें कम है तो चार्ज करें, एसी के ब्लोवर की गति को बढ़ाये|

प्रश्न 5- कूलिंग के लिए एसी तापमान कैसे सेट करें?

उत्तर- अगर एसी से कूलिंग अच्छी चाहिए और बिजली की भी बचत हो तो आपको 22 डिग्री तापमान पर चलाये|

निष्कर्ष

इस लेख में आपको बताया कि एयरकंडीशनर कैसे फिट करें अगर बात करें तो एसी को कंपनी मैकेनिक से इंस्टाल करवाये, एसी को ऐसे स्थान पर लगाए जहा सर्विस पानी कि व्यावस्था होनी चाहिए, एसी के पास बिजली की तारे नहीं होनी चाहिए जिससे सर्विस में समस्या आ सकती है इसके आलावा अगर आपको जानकारी आधी अधूरी है तो खुद एसी इंस्टाल ना करें इससे दुर्घटना हो सकती है आदि|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.