50000 में कौन सा बिज़नेस करें?

 50000 रूपए में कौन सा बिज़नेस करें?


आज के समय में बिज़नेस हर कोई कर रहा है जहा एक ओर जॉब में काफ़ी सारी सीमाएं बधाएं है पैसा कमाने की समय की चिंता वही बिज़नेस में अधिक पूंजी की आवशयकता पडती है वही कई सारे बिज़नेस आज भी ऐसे में जो कम पूंजी में शुरू होकर अधिकतम लाभ देते है|

50000 में कौन सा बिज़नेस करें
यदि आपके पास 50000 से ऊपर खाते में पड़े है तो कोई बिज़नेस कर सकते है यदि आप केवल 50000 रूपए में बिज़नेस करने का प्लान कर रहे है तो ये लेख आपको लाभ दे सकता है 50000 में कौन सा बिज़नेस करें आप सही स्थान पर आ गए है वैसे बिज़नेस वही लोग करते है जीने पास आत्मविश्वास होता है, निर्णय लेने की क्षमता होती है, ओर कुछ नया करने की सोच ही बिज़नेस को करने की प्रेऱणा देती है|

अगर बात करें तो शुरू में बिज़नेस एक्टिव बिज़नेस होता है जैसे जैसे समय के साथ ये प्रगति करता है बढ़ता है तो ये बिज़नेस आपको एक पैसिव इनकम के रूप में योगदान देता है धैर्य साहस भी बिज़नेस की सफलता में मदद करता है चाहे कितना भी पैसा हो तो बिना किसी देरी के शुरू करते है ओर जानते है कौन से बिज़नेस आईडिया है|

50000 में कौन सा बिज़नेस करें?


50000 हजार आज के समय में काफ़ी कम पूंजी होती है आपको हम इसमें कुछ ऐसे बिज़नेस आईडिया को बताने जा रहे है जो अधिक लाभ देंगे ओर साथ ही इनको करने से ये बिज़नेस भविष्य में पैसिव इनकम स्रोत हो सकता है तो चलिए जानते है कुछ 50000 हजार में में बिज़नेस कौन से है|

1- टिफ़िन सर्विस बिज़नेस?

आज के समय में तीफिन सर्विस काफ़ी मशहूर हो रही है आपने मुंबई डिब्बे वालों का नाम तो सुना होगा जो हर दिन लाखो टिफ़िन सर्विस सेवा देते है जिसमे घर जैसा खाना मिलता है अगर आप भी टिफ़िन सेवा को करने की सोच रही है तो काफ़ी लाभ देने वाला है कुछ लोग जो शहरो में पढ़ाई करने आते है उनके पास समय नहीं होने के कारण खाना नहीं बना पाते है तो वे टिफ़िन (खाना) मगवाते है ये कम पूंजी में अच्छा लाभ देता है|


50000 में कौन सा बिज़नेस करें


आपको एक दुकान लेनी है अगर आपका पहले से खाने का होटल है तो आप इसके साथ टिफ़िन सेवा दे सकते है लोगो को जानकारी मिले इसके लिए आपको दुकान पर टिफ़िन सर्विस का एक बोर्ड लगाना है इससे लोगो को पता चल जायेगा|


2- फुटवेयर शॉप?


फुटवेयर की शॉप भी काफ़ी अच्छा बिज़नेस है चाहे बच्चे हो या बड़े सभी को शूज, चप्पल चाहिए होती है स्कूल शूज हो या स्पोर्ट्स शूज आप दुकान पर लेने जाते है अगर आपको कुछ जानकारी है तो ये बिज़नेस कर सकते है|

आप ये बिज़नेस शहर ओर गांव दोनों जगह कर सकते है इसके आलावा आप शूज को साप्ताहिक बाजार में जाकर भी बेच सकते है|


3- जनरल स्टोर का बिज़नेस?


आज की रोजमर्रा की ज़रूरतों के लिए हमें जनरल स्टोर पर जाना पड़ता है जहा चीनी, चावल, दाल, मसाले काफ़ी सारे आइटम मिलते है इसका कोई सीजन नहीं होता है ये हर समय डिमांड में रहता है अगर आपका बिज़नेस प्लान अच्छा है प्लानिंग से भरा तो आप इसको छोटे लेवल से लेकर बड़े लेवल तक ले जा सकते है|

आपको व्यवहार अच्छा रखना है ग्राहक तभी आते है साथ ही अच्छी गुणवत्ता का दाम का विशेष ध्यान रखना चाहिए इसके आलावा उधारी कम से कम करें ये बिज़नेस को सफलता दिलाने में योगदान करता है|


4- डीजे साउंड का बिज़नेस?

आज के समय में शादी समारोह हो या बच्चों की बर्थडे पार्टी कोई संगीत या डीजे नहीं हो तो पार्टी में सुनापन रहता है हर कोई पार्टी में डीजे सर्विस को लेता है अगर आपके पास 50000 हजार रूपए है तो ये बिज़नेस काफ़ी लाभ देने वाला सिद्ध हो सकता है|


50000 में कौन सा बिज़नेस करें


इस बिज़नेस में आपको एक अच्छी कंपनी का डीजे खरीदना है ओर उस पर मोबाइल नंबर लिख देना है लोग नंबर देखकर आपसे संपर्क करेंगे तो अगर आप इसमें शौक रखते है तो कर सकते है एक रात में शादी का डीजे चार्ज 3000 रूपए होता है इसके आलावा आप मैरिज होने के साथ जुड़ सकते है कुछ कमिशन के माध्यम से लोग आप तक आएंगे ओर इनकम होंगी|


5- कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का बिज़नेस?

आज के समय में इंटरनेट के बिना कुछ कार्य संभव नहीं है हम ऑनलाइन सभी कार्य कर रहे है और इनकम को भी पैदा कर रहे है|

कुछ जॉब तो तभी हासिल होती है जब आप कंप्यूटर कोर्स करें हो इसके आलावा वेबसाइट बनानी हो तो हम कंप्यूटर की जानकारी के अभाव पिछड़ जाते है इसलिए अगर आपके दिमाग़ में कंप्यूटर सीखने की लालसा है तो एक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट खोल सकते है इसमें आपको केवल एक बार कंप्यूटर लेब का सेटअप करना होता है कंप्यूटर लेने होते है ups आदि उपकरणों के बाद आपकी इनकम शुरू हो जाती है|

प्रारभ में आप खुद बच्चो को सीखाए जब बच्चे अधिक आने लगे तो एक कंप्यूटर टीचर को भी रख सकते है|इसके आलावा कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का प्रचार भी अपने क्षेत्र में करना होगा तभी बिज़नेस सफल होगा|इसके साथ नये नये कोर्स को भी रखे जिसमे कॉडिंग, और css भी शामिल हो|

6- कंप्यूटर लैपटॉप रिपेयरिंग?

कंप्यूटर आज के समय में काफ़ी आवशयक हो गया है चाहे जॉब करनी हो या पढ़ाई सभी में इसकी मांग होती है इसमें इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम चिप होते है जो समय के साथ साथ ख़राब हो जाती है अगर आपको कंप्यूटर की अच्छी समझ है और रिपेयर कर सकते है तो इसका कार्य कर सकते है|

इसके आलावा आप शुरू में छोटे लेवल पर कार्य करें काम में क्वालिटी रखे गतहक को बेहतर सर्विस कीमत पर ठीक करके दे जब समय हो जाये तो आप किसी कंपनी की फ्रेनचाइजी भी ले सकते है इससे आपके बिज़नेस में बढ़ोतरी के साथ नाम दोनों मिलते है|


7- एसी रिपेयर का बिज़नेस?

आज के में बढ़ते तापमान के कारण हर कोई एसी घर ऑफिस में लगवा रहा है एसी मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल का मिला जुडा सिस्टम होता है तो इस कारण से इसमें समस्या आने लगती है जैसे गैस लीकेज, कंप्रेसर सम्बन्धी समस्या क्यूंकि इसकी कार्यप्रणाली काफ़ी भिन्न है तो इसको हर कोई नहीं समझ सकता है वही कर पायेगा जिसने काम किया हो|

अगर आपको एसी की अच्छी जानकारी है तो आप एसी रिपेयर का काम करके पैसे कमा सकते गर्मियो में एक एसी गैस चार्जिंग में 1500 रूपए तक आसानी से मिल जाते है इसके आलावा आप एसी बिज़नेस मॉडल को और बेहतर कर सकते है|

आप चाहे तो पुराने एसी किराये पर देने का काम भी कर सकते है इसके आलावा सेल और परचेस भी कर सकते है या कमिशन बेस पर भो काम करके महीनों के गर्मियों में लाखो रूपए कमा सकते है ये अच्छा बिज़नेस आईडिया है आपके पास स्कील और कुछ ज़रूरी टूल होने चाहिए|

8- डिजिटल मार्केटिंग का बिज़नेस?

आज के समय में हर कोई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आ गया है लोग अपने बिज़नेस को प्रमोट व्यापारिक लेवल को बड़ा रहे है क्यूंकि बिज़नेस वही सफल होता है जो समय के समय परिवर्तित हो जाये डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से ई-बुक ख़रीदे बेचीं जाती है, होटल की स्टार रेटिंग और ग्राहक अनुभव का ध्यान डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा ही संभव है|

आज के समय में जो व्यक्ति डिजिटली नहीं जुड़े है वे बिज़नेस में असफल हो जाते है|

9- कंटेंट राइटिंग?


अगर आपको लेखन का शौक है तो आपको कमाने के इंटरनेट पर काफ़ी सारे तरीके है आप फ्रीलांसर के द्वारा कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते है

10- मसालो का बिज़नेस?

आज के समय में मसालो के बिना कुछ भी नहीं चाहे मार्किट की टिक्की हो या घर के राजमा चावल सभी में स्वाद को मसाले ही बरकरार रखते है अगर आप चाहे तो ये बिज़नेस कर सकते है|

किसी ब्रांड के साथ जुड़कर सप्लाई का काम दुकान दुकान कर सकते है आपको मसालो में गुणवत्ता का ध्यान रखना है|

11- पेंटिंग का बिज़नेस?


अगर आपकी पेंटिंग अच्छी है तो आप पेंटिंग बेचकर भी अच्छे खासे पैसे के साथ एक बिज़नेस प्लान को तैयार कर सकते है आप चाहे तो अपनी पेंटिंग को exhibition में भी लगा सकती है जहा काफ़ी लोग आते है जो कई बार अच्छी कीमत देकर जाती है|

12- सोलर पेनल का बिज़नेस?

जब से बिजली संकट और बिजली दरो में वृद्धि होने लगी है लोगो ने ज़रूरत को अपनी आवशयसकता समझ लिया है वे आज सोलर पेनल का प्रयोग करते है घरों के फेन,आदि घरेलू उपकरणों को चलाते ऐसा करने से बिजली बिल में भी कमी आती है साथ ही बार बार पावर जाने की समस्या से भी परेशान नहीं होना पड़ता है|

अगर आपकी कोई बिजली की दुकान है तो आप सोलर पेनल का काम शुरू कर सकते है लोग आपके पास आएंगे खरीदने शहरो की अपेक्षा काफ़ी सोलर कंपनी गावों की तरफ अपने बिज़नेस मॉडल और कार्यों को बड़ा रही है सरकारे भी कई तरह की सब्सिडी दे रही है जिसको सुनकर देखकर लोग भी खरीदने के लिए इच्छा जाहिर कर रहे है|


अगर चाहते है भविष्य में आपका बिज़नेस सफलता के शिखर पर पहुंचे तो आपको सोलर बिज़नेस को देखना चाहिए जहा एक ओर नयी नयी कंपनी आ रही है लोगो की भी डिमांड यही है हम एसी फेन को कैसे सोलर से जोड़े|

13-रियल एस्टेट का बिज़नेस?

आज के समय में जहा कमाना जितना ज़रूरी हो गया है उतना ही ज़रूरी उस कमाए पैसो को बचाना भी ज़रूरी हो गया है ऐसे कई लोग बचत पैसे को बैंक में ना रखकर उसको प्रॉपर्टी रियल एस्टेट में प्रॉपर्टी निवेश में लगा रहे है ये काफ़ी अच्छा बिज़नेस है|

इसके आलावा आपके पास पूंजी का अभाव है तो आप रियल एस्टेट ब्रोकर भी बन सकते है इसमें एक प्रॉपर्टी सेल करवाने के एक एजेंट को 2 लाख तक का अधिकतम कमिशन प्राप्त हो जाता है|आपको इसमें सफलता पानी है तो नेटवर्क डील मजबूत रखनी चाहिए आप चाहे जितना पैसा इस बिज़नेस में कमा सकते है|

14- वीडियो एडिटिंग का बिज़नेस?

आज के समय में लोग अपनी वीडियो को एडिटिंग करते है ताकि वे अच्छी दिखे इसके आलावा शादी की वीडियो को हम वीडियो एडिटर से एडिटिंग करवाते है म्यूजिक ऐड करवाकर काफ़ी चीज़े जिससे वे शादी की वीडियो एक फ़िल्म से भी अच्छा रूप में दिखती है|

आज के समय में वीडियो एडिटर की काफ़ी मांग है जब से यूट्यूब ओर सोशल मीडिया आया लोग वीडियो को एडिट कटवाते|आज के समय में एडिटर काफ़ी अच्छा पैसा कमा रहे है इसके आलावा एफिलिएट मार्केटिंग ओर स्पोंसर पोस्ट से भी ये वीडियो एडिटर अच्छा पैसा कमा रहे है|

15-बैंग का बिज़नेस?

बैंग काफ़ी तरह के इस्तेमाल होते है लेडीज हो या जेंट्स, बच्चो के हर समय डिमांड में रहते है आप अगर बैग का बिज़नेस करना चाहते हो तो बेस्ट है|

इसके आलावा भी आपको नीचे कुछ 50000 में होने वाले बिज़नेस को बता रहे है आपको पढ़ना हर -------

16- हेल्थ ड्रिंक का बिज़नेस
17- फिटनेस सेंटर का बिज़नेस
18- रूम रेंट का बिज़नेस
19- रेस्टॉरेंट का बिज़नेस
20- इलेक्ट्रॉनिक शॉप
21- गेराज का बिज़नेस
22- बर्तन बेचने का बिज़नेस
23- ड्राइविंग सीखने का बिज़नेस
24- कार्ड प्रिंटिंग
25- नाश्ते की दुकान
26- चिप्स की दुकान
27- ट्रेवल एजेंसी
28- जैविक खेती का बिज़नेस
29- मोबाइल रिपेरिंग
30- पंखा रिपेयरिंग का काम 

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रश्न 1)- गांव में सबसे अच्छा बिज़नेस कौन सा है?

उत्तर- मछली पालन, किराना स्टोर,गाड़ी सर्विस, डेरी बिज़नेस आदि|

प्रश्न 2)-थोड़े पैसो में कौन सा बिज़नेस करें?

उत्तर-किराना स्टोर का बिज़नेस अच्छा है|

निष्कर्ष-CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया कि 5000 में कौन सा बिजनेस करें तो कई सारे बिज़नेस विकल्प है हम चुनिंदा टिफ़िन सर्विस, शूज आदि|आपका कोई कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें ओर पसंद आये तो करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.