फ्रिज में गैस खत्म होने के लक्षण|fridge gas leak symptoms|

 फ्रिज में गैस खत्म होने के लक्षण|आपको पता होने चाहिए मरम्मत खर्चे कम आएगे?


फ्रिज में ठंडक देने का कार्य गैस करती है इसको तकनीकी भाषा में रेफ्रीजिरेंट भी कहा जाता है गैस जब फ्रिज में पूरे सिस्टम में चलती है तो ठंडक व बर्फ अच्छे से जमती है लेकिन कई कारणों से ठंडक समाप्त होने लगती है जिसके कारण फ्रिज में रखे खाने पीने के सामान ख़राब होने लगते है|


फ्रिज में गैस खत्म होने के लक्षण


तो इसका कारण गैस मुख्य रूप से खत्म होना होता है अगर बात करें तो ठंडक के आलावा फ्रिज में गैस खत्म होने के लक्षण के कई कारण होते है आज का ये आर्टिकल इसी से सम्बंधित है तो चलिए जानते है बिना किसी देरी के| 

  Table of Contents
-------------------------------

1- फ्रीज़र में बर्फ कुछ हिस्सों में आती है

2- ठंडक कम होने लगती है

3- फ्रिज का कंडसर कॉइल ठंडा हो जाता है

4- कंप्रेसर की डिस्चार्ज लाइन ठंडी हो जाती है

5- कंप्रेसर गर्म होने लगता

6- कंप्रेसर आवाज करने लगता है 

FAQ

CONCLUSION 


1-फ्रीज़र में बर्फ कुछ हिस्सों में आती है?

फ्रीज़र में गैस खत्म होने के कारण में ये भी कारण होता है इससे गैस धीरे धीरे लीकेज होने लगती है और फ्रीज़र के कुछ ही हिस्सों में बर्फ जमती है|

                                

2-ठंडक कम होने लगती है?

ठंडक कम होने के कारण में एक और कारण आता है वे कंप्रेसर का प्रेशर कम होना होता है क्यूंकि कंप्रेसर गैस को पूरे सिस्टम में भेजता है जब ये 500 psi से घटकर 300 psi ही रह जाता है तो ठंडक कम होने लगती है बर्फ नहीं जमती है केवल ठंडक ही आती है|


3-फ्रिज का कंडसर कॉइल ठंडा हो जाता है?

ये कारण ऐसा है जिसे आप कंडसर कॉइल को छूकर भी गैस खत्म होने का पता लगा सकते है आपको अगर कंडसर पर गर्मी नहीं लग रही है तो गैस लीकेज या गैस चोकिंग की समस्या हो सकती है|



4-कंप्रेसर की डिस्चार्ज लाइन ठंडी हो जाती है?

कंप्रेसर की डिस्चार्ज लाइन गैस के कारण गर्म हो जाती है जब गैस कंडसर कॉइल में प्रवेश करती है तो ये गर्म करती है गैस लीकेज होने पर आयल आ जाता है लीकेज होती है|

5- कंप्रेसर गर्म होने लगता है?

फ्रिज में गैस का काम बर्फ ज़माने का होता है इसके आलावा गैस कंप्रेसर को ठंडा चलाने में सहायता करता है जब गैस खत्म हो जाती है तो कंप्रेसर पर लोड बढ़ता है और वे गर्म हो जाता है|

6- कंप्रेसर आवाज करने लगता है?


फ्रिज में आवाज कई कारणों से आ सकती है कोई फिटिंग ठीक नहीं है फ्रीज़र कवर अच्छे से नहीं लगा है, सही सतह पर इंस्टाल नहीं है वही अगर फ्रिज में गैस खत्म हो जाती है तो कंप्रेसर खाली चलने लगता है जिससे आवाज तेज हो जाती अगर बात करें तो गैस कंप्रेसर के लोड को कम करता है|


FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)-गैस खत्म होने के लक्षण?

उत्तर-कंडसर कॉइल लीकेज होने लगता है, गैस लीक होने पर आयल आ जाता है उस स्थान पर आदि|

प्रश्न-गैस कितने साल तक चलती है?

उत्तर -गैस लीकेज होने पर ही खत्म होती है|


प्रश्न 3)-गैस चोकिंग होने के कारण?

उत्तर-सर्दियों में बंद करने से गैस चॉक हो जाती है|


निष्कर्ष 

इस लेख में हमने सीखा फ्रिज में गैस खत्म होने के लक्षण कौन से होते है लीकेज होने पर आयल आ जाता है, कंडसर कॉइल ठंडा हो जाता है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

                                                       


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.