फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब कैसे होता है?

फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब कैसे होता है?


फ्रिज में कंप्रेसर एक मुख्य भाग होता है जो गैस को घुमाने का कार्य करता है जिससे ठंडक उत्पन्न होती है अक्सर किसी कारण से ख़राब होते है या फ्रिज पुराने होने पर समस्या आती है|

फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब कैसे होता है?

कंप्रेसर ख़राब होने पर ठंडक कम या समाप्त हो जाती है ये मरम्मत मांगता है तो आज के इस आर्टिकल में आपको बतायेगे फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब कैसे होता है तो चलिए देर ना करते हुए जानते है|


1- वोल्टेज की समस्या होना?


फ्रिज को सही से चलने के उचित वोल्टेज की अवश्यकता होती है जो 220 होती है इससे ज़्यादा कम या अधिक वोल्टेज कंप्रेसर को वाइंडिंग को ख़राब कर देता है|

इसलिए वोल्टेज को ठीक करवाये या घर पर 5 किलोवाट् का स्टेबलाइज़र घर की मुख्य कनेक्शन से जोड़ दे या आप वोल्टेज स्टेबलाइज़र का प्रयोग करिये|

2)-रिले या ओवरलोड का ख़राब होना?


रिले कंप्रेसर को स्टार्ट कराने का काम करता है ये वोल्टेज पर कार्य करती है अगर वोल्टेज कम या अधिक होती है तो ये कंप्रेसर ओ बंद कर देती है वही फ्रिज पुराने होने पर रिले भी ख़राब हो जाती है|


ओवरलोड प्रोटेक्टर ओवरकरंट आने पर कंप्रेसर को ख़राब होने से बचाता है ओवरलोड डिवाइस ख़राब हो जाता है तो ये कंप्रेसर की वाइंडिंग को जाला देता है इसलिए ओवरलोड व रिले को ओरिजनल ही बदले |

3)-फ्रिज पुराना होना पर?


फ्रिज चलते चलते कंप्रेसर की वाइंडिंग कमजोर हो जाती है जिससे कंप्रेसर की वाइंडिंग में समस्या आने लगती है ये साधारण बात है फ्रिज पुराना होने पर|

4)-स्थायित्व संबंधी समस्या होना?


आवश्यकता का स्टेबलाइजर वोल्टेज को कण्ट्रोल करता है।

स्टेबलाइजर कंपनी का मानक या मरम्मत कोसी अच्छा मैकेनिक से चलाये|

5-कॉम्पेयरिंग (प्रेशर) कम हो गया है?


कंप्रेसर का प्रेशर गैस को एक स्थान से एक स्थान तक पूरे सिस्टम में पंहुचाता है कभी कभी अंदुरुनी पार्ट वाल्व प्लेट ख़राब हो जाती है जिसके प्रेशर कम हो जाता है |

एक अच्छा कंप्रेसर में 500 psi का प्रेशर होता है वही ख़राब में 300 psi ही होता है जो ख़राब कि केटेगरी में आता है इसलिए आपको नया कंप्रेसर लगाना पड़ता है|


6)-मैं क्या करू अगर मेरा नया फ्रिज कंप्रेसर ख़राब हो जाये तो?


अगर आपका फ्रिज नया है और 1 साल हो चुका है तो ऐसी कंडीशन में आपका कंप्रेसर मुफ्त में ठीक होगा आपको केवल बिल दिखाना है जो कंपनी का मैकेनिक आये|

आप गारंटी समय सीमा में कंपनी से ही ठीक करवाये बाहर लोकल मैकेनिक से ठीक करवाने पर आपका पैसा भी खर्चा होता है और गारंटी भी समाप्त हो सकती है क्यूंकि लोकल मैकेनिक ने गारंटी समय सीमा पर कार्य किया है|


FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- एक कॉम्पैक्टर की कीमत कितनी होती है?

उत्तर-एक कॉम्पैक्टर की कीमत 190 लीटर के 2700 रूपए है


प्रशन 2)-फ्रिज का कॉम्प्रेसर फेल होने पर क्या होता है?

उत्तर- कूलिंग समाप्त हो जाती है|


प्रश्न-3)-क्या आप छवि का विवरण ठीक कर सकते हैं?

उत्तर फ्रिज का प्रोसेसर ठीक करना आसान नहीं होता है इसलिए आप भी ठीक हैं इसलिए एक नया कोलंबिया निर्णय लिया जा सकता है|इसके साथ आपको यह भी मिल जाता है|


निष्कर्ष-CONCLUSION


इस लेख में आपको बताया कि फ्रिज का कंप्रेसर ख़राब कैसे होता है वैसे कंप्रेसर ख़राब होने के कई सारे कारण होते है वोल्टेज के कारण ख़राब होते है फ्रिज पुराने होने पर|अगर आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

                                       





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.